टीवी के फेमस रियलिटी और विवादास्पद शो बिग बॉस-13 में रोजाना कुछ ना कुछ ऐसा हो जाता है, जिससे घर का माहौल बिल्कुल ही बिगड़ जाता है। जहां एक ओर बिग बॉस के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच कभी प्यार और कभी झगड़ा देखने को मिल रहा है तो दूसरी मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह के बीच के झगड़े थमने का नाम ही नहीं ले रहे है। कुछ दिनों पहले मधुरिमा ने विशाल आदित्य सिंह को चप्पल से मारा था। लेकिन हद तो तब हो गई जब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में मधुरिमा तुली, विशाल आदित्य सिंह को पतीले से बुरी तरह मारती नजर आई।
जी हां मधुरिमा ने विशाल के बीच जुबानी जंग कभी भी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। आज रात फिर से दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई होने वाली है। आज रात विशाल मधुरिमा के चेहरे पर कई बार पानी फेंकते हुए नजर आने वाले है और विशाल की हरकतों से परेशान होकर मधुरिमा अपना आपा खोकर, उन्हें फ्राइंग पैन से मारते हुए नजर आएगी।
इसे जरूर पढ़ें:Bigg Boss 13: सभी घरवालों ने शेयर किया अपने बचपन की कुछ अनसुनी कहानी, आप भी जानें
View this post on Instagram
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मधुरिमा तुली और विशाल के बीच झगड़ा इ़स हद तक बढ़ जाता है कि मधुरिमा अपना आपा खो बैठती हैं और वह फ्रिज से सामान निकाल रहे विशाल को जोर- जोर से फ्राइंग पैन से मारना शुरू कर देती हैं। मधुरिमा तुली की इस हरकत को देखकर घर के सभी कंटेस्टेंट काफी घबरा जाते हैं और वह मधुरिमा को रोकने की कोशिश करते हैं।
मधुरिमा तुली, विशाल को 'बहनजी' कह रही हैं, ऐसे में विशाल, मधुरिमा के ऊपर पानी फेंकना शुरू कर देते हैं। इससे मधुरिमा भड़क जाती हैं और उन्हें फ्राइंग पैन से पीटना शुरू कर देती हैं। अब देखना होगा कि विशाल और मधुरिमा के इस व्यवहार पर बिग बॉस उन दोनों को क्या सजा देते हैं।
कुछ दिनों पहले भी मधुरिमा ने विशाल आदित्य सिंह को चप्पल से मारा था। मधुरिमा की इस हरकत से विशाल को बड़ा झटका लगा था और उन्होंने बिग बॉस से इस बात की डिमांड की थी कि अब इस घर में या तो वह रहेंगे या फिर मधुरिमा। बिग बॉस ने दोनों को समय दिया ताकि आपसी सहमति से दोनों ये फैसला ले सकें कि उनमें से किसे बाहर जाना है? हालांकि दोनों में से कोई भी बाहर नहीं गया था।
इसे जरूर पढ़ें:Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने माहिरा शर्मा को लव बाइट को लेकर चिढ़ाया
हर साल मेकर्स फिनाले से पहले घर में फैमिली टास्क करवाते है और इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले घर में एंट्री करते है। फैमिली टास्क के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स का इमोशनल होना भी लाजिमी है क्योंकि वह महीनों बाद अपने घरवालों को देखते है। आज के एपिसोड में इस टॉस्क के दौरान पारस छाबड़ा की बैंड बजने वाली है। जी हां इस टास्क के दौरान माहिरा शर्मा की मां शो में एंट्री लेंगी। वहीं शहनाज गिल के पिता भी इस दौरान अपनी बेटी से मिलने पहुंचेंगे।
प्रोमो वीडियो में दिखाई दे रहा है कि माहिरा शर्मा की मां बिग बॉस में आते ही पारस छाबड़ा के पास जाएंगी और पारस से कहेंगी कि घर के बाहर उसकी एक गर्लफ्रेंड है, जो बहुत अच्छी है। इसी के साथ ही वह पारस को हिदायत देंगी कि वह माहिरा शर्मा को दोबारा किस बिल्कुल ना करें।
दूसरी ओर शहनाज गिल के पिता भी पारस छाबड़ा को हिदायत देकर जाने वाले है। पहले वह शहनाज को पारस से दूर रहने की हिदायत देंगे और फिर पारस को खूब खरी खोटी सुनाएंगे। और शहनाज के पिता पारस को माहिरा और शहनाज के बीच दूरियां लाने के लिए भी खूब डांट लगाने वाले है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों