बिग बॉस सीजन 13 जब से शुरू हुआ है तब से सिद्धार्थ शुक्ला के घर में कई शेड्स देखने को मिले हैं। सिद्धार्थ शुक्ला अपने गुस्से के लिए काफी फेमस हैं। मगर, बिग बॉस हाउस में उनका फनी साइड, हेल्पिंग नेचर और एक शेफ के तौर पर दिखना सभी को पसंद आ रहा है। जब सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस हाउस में एंटर कर रहे थे तब उनकी मां उन्हें छोड़ने के लिए आई थीं और उन्होंने बताया था कि सिद्धार्थ घर का कोई काम नहीं करते हैं और खाना बनाना तो उन्हें बिलकुल भी नहीं आता है।
बिग बॉस हाउस में घुसने से पहले उन्हें किचन में खाना बनाने का टास्क ही दिया गया था। मगर, अब देखने को मिल रहा है कि सिद्धार्थ घर में न केवल अपने दोस्तों को सपोर्ट कर रहे हैं बल्कि बहुत अच्छा खाना भी पका रहे हैं। यह सब देख कर सिद्धार्थ शुक्ला की मां बहुत ज्यादा खुश हैं और उन्होंने बिग बॉस को इसके लिए एक ओपन लेटर भी लिखा है।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss: बिग बॉस 13 में जल्द ही देखने को मिलेंगे ये 2 बड़े ट्विस्ट
सिद्धार्थ की मां ने ओपन लेटर में लिखा है ,' मैं सिद्धार्थ शुक्ला की मॉम यह लेटर आपको थैंक्स कहने के लिए लिख रही हूं। इस शो के जरिए मुझे अपने ही बेटे के ऐसे कई पेहलुओं के बारे में जानने को मिला है जो मैं पहले नहीं जानती थी। आपने मुझे शेफ सिद्धार्थ से मिलवाया है। गोल रोटियां, चाय, अंडे, सब्जियां काटना, बर्तन धोना। यह सब देख कर यकीन नहीं होता है कि यह सब कुछ मेरा बेटा कर रहा है।' सिद्धार्थ की मां ने आगे लिखा है, ' सिद्धार्थ घर में सबसे छोटा है। इस वजह से वह हमेशा ही प्रोटेक्टेड रहा है। जब कभी सिद्धार्थ बीमार हो जाता है तो वह मुझे अपने पास से जानें ही नहीं देता है। मगर अब वो इतना ज्यादा बीमार है। मैं उसके साथ भी नहीं थी। यह समय उसके लिए और मेरे लिए दोनों के लिए ही टफ था। मगर, हम दोनों ने ही इससे काफी कुछ सीखा।' ये 3 बातें बनाती हैं सिद्धार्थ-शहनाज को बिग बॉस की बेस्ट जोड़ी
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: रश्मि देसाई ने किया स्वीकार, सिद्धार्थ शुक्ला से है दिल का रिश्ता
सिद्धार्थ शुक्ला की मां ने यह भी कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। लेटर में उन्होंने लिखा, 'इतने ज्यादा चैलेंजिंग महौल में सिद्धार्थ इतना बीमार पड़ा फिर भी उसने हिम्मत नहीं हारी। मैंने उसके अंदर यह ना पहलू देखा है। बिग बॉस हाउस के अंदर रह कर सिद्धार्थ ने कई चीजों को नजरअंदाज किया है। उसे तसल्ली रखना इसी घर ने सिखाया है। मुझे पता है कि सिद्धार्थ के लिए उसके दोस्त बहुत महत्व रखते हैं। मगर घर में वह उन्हें खुद से पहले रखता है यह देख कर मुझे उस पर बहुत गर्व महसूस होता है। 'शहनाज़ ने सिद्धार्थ को बताए अपने 'बच्चों' के नाम
आखिर में सिद्धार्थ शुक्ला की मां ने बिग बॉस के लिए लेटर में लिखा है, ' सिद्धार्थ को आपकी वजह से लोगों का इतना प्यार मिल रहा है। लोग अपनी शुभकामनाएं और समय सिद्धार्थ को दे रहे हैं। मुझे नहीं पता कि इतना प्यार सिद्धार्थ लोगों को कैसे लौटा पाएगा। अब मैं बेसब्री से फिनाले पर सिद्धार्थ से मिलने का इंतजार कर रही हूं। आप सब का प्यार रहा तो वही ट्रॉफी जीतेगा। 'इन 5 कारणों से Bigg Boss 13 में बाकी कंटेस्टेंट्स से आगे रहते हैं सिद्धार्थ शुक्ला
गौरतलब है, बिग बॉस सीजन 13 का फिनाले 15 फरवरी को होने वाला है। फिनाले से पहले ही यह बात सामने आ चुकी है कि सिद्धार्थ शुक्ला टॉप-5 फाइनलिस्ट की लिस्ट में हैं। अब देखना यह है कि क्या वह इस सीजन के विनर हो सकते हैं।
Image Credit: Sidharth Shukla/Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों