Bigg Boss: बिग बॉस 13 में जल्‍द ही देखने को मिलेंगे ये 2 बड़े ट्विस्‍ट

बिग बॉस सीजन 13 अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और अब इसमें 2 बड़े ट्विस्‍ट देखने को मिलेंगे, जो पूरा गेम ही पलट देंगे। यह ट्विस्‍ट क्‍या हो सकते हैं? जानने के लिए पढ़ें ये आर्टिकल 

sid naaz pics new

बिग बॉस सीजन 13 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। घर में अब बस 7 सदस्‍य ही बचे हुए हैं। शो में अभी टॉप 5 कंटेस्‍टेंट्स को चुनने की कवायदें चल रही हैं। इस सीजन का आखिरी 'वीकेंड का वॉर' भी अब बीत चुका है। मगर, घर में अभी भी 7 कंटेस्‍टेंट्स को देख कर दर्शकों के पेट में यह बात पच नहीं रही है। सभी को लग रहा है कि आखिर फिनाले वाले दिन के लिए चुने गए टॉप 5 फाइनलिस्‍ट कौन होंगे। घर में अभी भी आरती सिंह, माहिरा शर्मा और शहनाज गिल घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटिड हैं।

वहीं पारस छाबड़ा, सिद्धार्थ शुक्‍ला, रश्मि देसाई और आसिम रियाज को टॉप 4 फाइनलिस्‍ट घोषित कर दिया गया है। अब सभी यह जानना चाहते हैं कि 5 फाइनलिस्‍ट कौन है। हालाकि, जल्‍द ही बिग बॉस में बड़ा ट्विस्‍ट आने वाला है। इस ट्विस्‍ट के बारे में बिग बॉस के खास सोर्सेज से पता चला है कि जल्‍द ही बिग बॉस हाउस में कुछ बड़ा होने वाला है।

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: रश्मि देसाई ने किया स्‍वीकार, सिद्धार्थ शुक्‍ला से है दिल का रिश्‍ता

bigg boss  contestants twist

अगर पहले ट्विस्‍ट की बात की जाए तो जल्‍द ही आपको शो में मिड नाइट एविक्‍शन देखने को मिल सकता है। बहुत दिनों से सोशल मीडिया में भी इस पर बहस चल रही है। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर मिड नाइट एविक्‍शन में कौन जाएगा। लास्‍ट वीकेंड के वार के दिन बिग बॉस 13 के होस्‍ट सलमान खान ने बारी-बारी से शहनाज गिल, माहिरा शर्मा और आरती सिंह का नाम लिया था। मगर, आखिर में उन्‍होंने यही कहा कि कोई भी घर से बेघर नहीं होगा।

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: ये 3 बातें बनाती हैं सिद्धार्थ-शहनाज को बिग बॉस की बेस्‍ट जोड़ी

ऐसे में अब सभी भ्रम में है कि क्‍या इस बार टॉप 5 की जगह टॉप 7 फाइनलिस्‍ट होगें। अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि बिग बॉस सोर्सेज के मुताबिक बुधवार को यानी 12 फरवरी के एपिसोड में मिड नाइट एविक्‍शन दिखाया जाएगा और इस बार आरती और माहिरा दोनों ही घर से बेघर हो जाएंगी। वहीं शहनाज गिल टॉप 5 फाइनलिस्‍ट होंगी और वह फिनाले तक जाएंगी।

bigg boss  contestants list twist

वहीं अगर दूसरे ट्विस्‍ट की बात करें तो इस बार बिग बॉस सीजन 13 को दूसरा रनरअप होगा उसे बिग बॉस की तरफ से 25 लाख रुपए की धनराशि ऑफर की जाएगी ताकि वह गेम छोड़ दे। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह पारस छाबड़ा होंगे। वैसे ऐसा पहली बार नहीं हो रहा ।

पहले भी बिग बॉस के पुराने सीजन में इस तरह की चीजें हुईं है जब बिग बॉस ने फिनाले वाले दिन कंटेस्‍टेंट्स के आगे पैसों से भरा ब्रीफकेस रखा और उन्‍हें गेम छोड़ने के लिए कहा गया। कई बार कंटेस्‍टेंट्स ने इन पैसों को स्‍वीकारा भी तो कई बार किसी ने पैसों को न स्‍वीकारते हुए गेम में आगे बढ़ना सही समझा।

अब देखना यह है कि बिग बॉस में आने वाले यह दोनों ही ट्विस्‍ट शो में क्‍या नया बदलाव करेंगे। कौन टॉप 5 में जाएगा? और कौन घर से बेघर होगा? यह सब कुछ आपको आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा।

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13 ने इन 5 कंटेस्‍टेंट्स की लव लाइफ को कर दिया तबाह

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP