बिग बॉस सीजन 13 खत्म हो चुका है, मगर इस शो की चर्चा अभी भी बंद नहीं हुई है। बिग बॉस सीजन 13 की तरह बिग बॉस सीजन 13 का ग्रैंड फिनाले भी सुर्खियां बटोर रहा है। खासतौर पर सीजन 13 में विनर चुने गए सिद्धार्थ शुक्ला की जीत पर बहुत सारे सवाल खड़े किए जा रहे हैं । इन सवालों को सच सबित करने के लिए कलर्स टीवी की एक्स एंप्लॉय फरिहा ने नौकरी तरह छोड़ने का दावा किया है।
सिद्धर्था शुक्ला के लिए बिग बॉस सीजन 13 बायस्ड था इस बात को लेकर लोगों में पहले ही बातें हो रही थीं। मगर, सिद्धार्थ शुक्ला के ट्रॉफी जीतने के बाद सबसे ज्यादा बवाल फरिहा की ट्विटर पोस्ट ने मचा दिया है।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13 खत्म होने के बाद न हों निराश, सलमान ने दिया हिंट, जानें कब शुरू होगा अगला सीजन
पोस्ट में फरिहा ने चैनल के बायस्ड होने पर नौकरी छोड़ देने की बात लिखी है। एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें किसी लड़की की आवाज आ रही है, जो जोर-जोर से कह रही है कि आसिम और सिद्धार्थ को बराबर वोट मिले हैं। यह वीडियो बिग बॉस के कंट्रोल रूम का है। फरिहा ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'मैं कलर्स टीवी की जॉब छोड़ रही हूं। मैंने इस टीम के साथ बहुत काम किया है मगर, अब मैं एक ऐसे शो का हिस्सा नहीं हो सकती जो फिक्स है। चैनल सिद्धार्थ शुक्ला को विनर बनाने के लिए बहुत उत्सुक है जबकि सिद्धार्थ को बहुत कम वोट मिले हैं। मैं बिग बॉस का पार्ट अब नहीं हो सकती। ' शिल्पा शिंदे का दावा: Bigg Boss 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला थे उनके Ex-Boyfriend, उन्हें मारते-पीटते से सिद्धार्थ
I have decided to quit my job at @ColorsTV. I had a tremendous time working with the creative department but I can't demean myself being part of a fixed show. The channel is keen on making Siddharth Shukla the Winner despite less votes. Sorry, I can't be part of it. #BiggBoss
— Feriha (@ferysays) February 15, 2020
गौरतलब है, जब बिग बॉस सीजन 13 चल रहा था तब भी सिद्धार्थ को लेकर चैनल और होस्ट सलमान खान का बायस्ड होना चर्चा में था। यहां तक कि बिग बॉस हाउस के अंदर मौजूद कंटेस्टेंट भी इस बात पर कई बार चर्चा करते नजर आए कि सिद्धार्थ की गलतियों पर भी उसे कुछ नहीं बोला जाता है।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13 Winner: सिद्धार्थ शुक्ला बने बिग बॉस 13 के विनर
Dear World,
— Feriha (@ferysays) February 15, 2020
Bigg Boss 13 was a scripted show with Siddharth Shukla decided as its "fixed Winner." BB13's Creative & programming head Manisha Sharma is Sid's ex GF.
Do I need to tell you more ??
From, @ColorsTV's ex employee
सिद्धार्थ शुक्ला का नाम कलर्स टीवी की क्रिएटिव एवं प्रोग्राम हेड मनीषा से भी भी जोड़ा गया। हालाकि इस पर मनीषा की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई।विनर की डबल हुई प्राइज मनी, सच या झूठ
Video from the control room right before winner announcement. Both Asim & Sidharth got equal votes in live voting but Sid was announced as the Winner. Do u need any more proof that Ss was already decided as Winner @ColorsTV #boycottcolorstv pic.twitter.com/gjBRRjOUGR
— Feriha (@ferysays) February 16, 2020
शो के फस्ट रनरअप रहे आसिम रियज से जब मीडिया ने यह जानना चाहा कि वह इस बारे में क्या सोचते हैं तो उन्होंने कहा, 'कुछ फिक्स नहीं होता है। ऑडियंस के प्यार की वजह से मैं यहां तक पहुंचा हूं और सिद्धार्थ जीता है। जो है, वो सबके सामने है । ' सिद्धार्थ शुक्ला-रश्मि देसाई एक बार फिर से रोमांटिक हुए
Hi ex boss @mnysha,
— Feriha (@ferysays) February 15, 2020
I came to know through your friend Sakshi that you've dated Sidharth Shukla in past and u 've soft corner for him. But how can you be so biased? Now I know why we at the Creatives were always asked to favor Sid. Disgusting. #BiggBoss13Finale
फरिहा ने यह भी पोस्ट किया है, 'सिद्धार्थ शुक्ला जब मेडिकल ग्राउंड्स पर बाहर आए थे तब प्रोग्रामिंग हेड और उनके पीआर के बीच कई मीटिंग्स हुई थीं। सिद्धार्थ को सेल फोन भी दिया गया था और उन्हें इस बात के लिए वादा किया गया था कि चैनल उनकी इमेज को सुधारने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। मगर आमिस को मिल रहे इतने सपोर्ट के बाद चैनल बहुत ज्यादा प्रेशर में आ गा था। '
When Sidharth went out of the house on "medical grounds" he had various meetings with Programming heads & his PR. He was given a cellphone, and was given assurance that channel will do its best to build his positive image ..
— Feriha (@ferysays) February 15, 2020
And you call it a reality show? @ColorsTV #BiggBoss
फरिहा ने यह भी पोस्ट किया कि सिद्धार्थ किस तरह से पूरे सीजन लोगों को एब्यूज करते रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा है, 'सिद्धार्थ ने पूरे सीजन घर में मौजूद लोगों को गालियां दी है और उनको बेइज्जत किया है।
महिलाओं के चरित्र पर कीचड़ उतारा है। हिंसा की है और चैनल उन्हें विनर का ताज पहनाना चाहता है। आखिर चैनल अपने दर्शकों के आगे क्या उदाहरण रखना चाहता है। यह बहुत ही दुखद परिस्थिति है। '
खैर, फरिहा की पोस्ट हर तरफ वायरल हो रही है। शो के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने मीडिया इंटरव्यू में कहा हैं, 'मुझे ऐसे लोगों की सोच पर तरह आता है।' अब यह बात कितनी सच है और कितनी झूठ इस बात का पता लगा पाना मुश्किल है।सिद्धार्थ शुक्ला और अर्जुन कपूर की लड़ाई का वीडियो Viral
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों