herzindagi
Bigg Boss  creative team

Bigg Boss 13: क्‍या सच में सिद्धार्थ शुक्‍ला हैं BB13 के फिक्‍स विनर?

बिग बॉस सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्‍ला की जीत को लेकर दर्शकों में अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कुछ लोगों का कहना है यह पहले सही फिक्‍स था। आइए जानते हैं क्‍या है सच्‍चाई ? 
Editorial
Updated:- 2020-02-17, 11:51 IST

बिग बॉस सीजन 13 खत्‍म हो चुका है, मगर इस शो की चर्चा अभी भी बंद नहीं हुई है। बिग बॉस सीजन 13 की तरह बिग बॉस सीजन 13 का ग्रैंड फिनाले भी सुर्खियां बटोर रहा है। खासतौर पर सीजन 13 में विनर चुने गए सिद्धार्थ शुक्‍ला की जीत पर बहुत सारे सवाल खड़े किए जा रहे हैं । इन सवालों को सच सबित करने के लिए कलर्स टीवी की एक्‍स एंप्‍लॉय फरिहा ने नौकरी तरह छोड़ने का दावा किया है।

सिद्धर्था शुक्‍ला के लिए बिग बॉस सीजन 13 बायस्‍ड था इस बात को लेकर लोगों में पहले ही बातें हो रही थीं। मगर, सिद्धार्थ शुक्‍ला के ट्रॉफी जीतने के बाद सबसे ज्‍यादा बवाल फरिहा की ट्विटर पोस्‍ट ने मचा दिया है। 

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13 खत्म होने के बाद न हों निराश, सलमान ने दिया हिंट, जानें कब शुरू होगा अगला सीजन

bigg boss   winner name  online

पोस्‍ट में फरिहा ने चैनल के बायस्‍ड होने पर नौकरी छोड़ देने की बात लिखी है। एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें किसी लड़की की आवाज आ  रही है, जो जोर-जोर से कह रही है कि आसिम और सिद्धार्थ को बराबर वोट मिले हैं। यह वीडियो बिग बॉस के कंट्रोल रूम का है। फरिहा ने अपने पोस्‍ट में लिखा है, 'मैं कलर्स टीवी की जॉब छोड़ रही हूं। मैंने इस टीम के साथ बहुत काम किया है मगर, अब मैं एक ऐसे शो का हिस्‍सा नहीं हो सकती जो फिक्‍स है। चैनल सिद्धार्थ शुक्‍ला को विनर बनाने के लिए बहुत उत्‍सुक है जबकि सिद्धार्थ को बहुत कम वोट मिले हैं। मैं बिग बॉस का पार्ट अब नहीं हो सकती। ' शिल्पा शिंदे का दावा: Bigg Boss 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला थे उनके Ex-Boyfriend, उन्हें मारते-पीटते से सिद्धार्थ

 

गौरतलब है, जब बिग बॉस सीजन 13 चल रहा था तब भी सिद्धार्थ को लेकर चैनल और होस्‍ट सलमान खान का बायस्‍ड होना चर्चा में था। यहां तक कि बिग बॉस हाउस के अंदर मौजूद कंटेस्‍टेंट भी इस बात पर कई बार चर्चा करते नजर आए कि सिद्धार्थ की गलतियों पर भी उसे कुछ नहीं बोला जाता है।

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13 Winner: सिद्धार्थ शुक्‍ला बने बिग बॉस 13 के विनर

 

सिद्धार्थ शुक्‍ला का नाम कलर्स टीवी की क्रिएटिव एवं प्रोग्राम हेड मनीषा से भी भी जोड़ा गया। हालाकि इस पर मनीषा की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई। विनर की डबल हुई प्राइज मनी, सच या झूठ

 

शो के फस्‍ट रनरअप रहे आसिम रियज से जब मीडिया ने यह जानना चाहा कि वह इस बारे में क्‍या सोचते हैं तो उन्‍होंने कहा, 'कुछ फिक्‍स नहीं होता है। ऑडियंस के प्‍यार की वजह से मैं यहां तक पहुंचा हूं और सिद्धार्थ जीता है। जो है, वो सबके सामने है । ' सिद्धार्थ शुक्ला-रश्मि देसाई एक बार फिर से रोमांटिक हुए

 

फरिहा ने यह भी पोस्‍ट किया है, 'सिद्धार्थ शुक्‍ला जब मेडिकल ग्राउंड्स पर बाहर आए थे तब प्रोग्रामिंग हेड और उनके पीआर के बीच कई मीटिंग्‍स हुई थीं। सिद्धार्थ को सेल फोन भी दिया गया था और उन्‍हें इस बात के लिए वादा किया गया था कि चैनल उनकी इमेज को सुधारने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। मगर आमिस को मिल रहे इतने सपोर्ट के बाद चैनल बहुत ज्‍यादा प्रेशर में आ गा था। '

 

फरिहा ने यह भी पोस्‍ट किया कि सिद्धार्थ किस तरह से पूरे सीजन लोगों को एब्‍यूज करते रहे हैं। उन्‍होंने पोस्‍ट में लिखा है, 'सिद्धार्थ ने पूरे सीजन घर में मौजूद लोगों को गालियां दी है और उनको बेइज्‍जत किया है।

 

महिलाओं के चरित्र पर कीचड़ उतारा है। हिंसा की है और चैनल उन्‍हें विनर का ताज पहनाना चाहता है। आखिर चैनल अपने दर्शकों के आगे क्‍या उदाहरण रखना चाहता है। यह बहुत ही दुखद परिस्थिति है। '

 

खैर, फरिहा की पोस्‍ट हर तरफ वायरल हो रही है। शो के विनर सिद्धार्थ शुक्‍ला ने मीडिया इंटरव्‍यू में कहा हैं, 'मुझे ऐसे लोगों की सोच पर तरह आता है।' अब यह बात कितनी सच है और कितनी झूठ इस बात का पता लगा पाना मुश्किल है। सिद्धार्थ शुक्ला और अर्जुन कपूर की लड़ाई का वीडियो Viral

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।