बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला का घर के अंदर सफर तो खत्म हो गया है, लेकिन उनके साथ होने वाली कॉन्ट्रोवर्सी खत्म नहीं हुई है। जैसा कि हमें पता है कि सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के घर में बहुत ज्यादा अग्रेसिव कंटेस्टेंट रहे हैं। उनके गुस्से को लेकर बहुत कुछ कहा गया है और साथ ही साथ उनके जीतने को लेकर भी ये कहा जा रहा है कि उन्हें गलत तरीके से जितवाया गया है, लेकिन फिर भी अब उन्हें लेकर एक अलग कॉन्ट्रोवर्सी आ गई है। अब पूर्व बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे ने ये दावा किया है कि सिद्धार्थ शुक्ला उनके ब्वॉयफ्रेंड रहे हैं और उन्होंने अपने रिश्ते के बारे में कई राज़ खोले हैं।
टीवी एक्टर और बिग बॉस 11 विनर शिल्पा शिंदे ने ये दावा किया है कि वो बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रिश्ते में थीं और सिद्धार्थ उन्हें उनकी रिलेशनशिप के दौरान काफी मारते-पीटते रहते थे।
शिल्पा ने कहा कि, 'हां हमारा अफेयर था और सिद्धार्थ शुक्ला बहुत ही ज्यादा अब्यूसिव और गुस्सैल आदमी हैं और रिलेशनशिप के समय भी वो ऐसे ही थे। वो काफी पोजेसिव थे और मुझे मारा करते थे।' शिल्पा ने ये सब कुछ Spotboye.com को एक इंटरव्यू में बताया।
इसे जरूर पढ़ें- Bigg Boss 13: इतना आलीशान है सिद्धार्थ शुक्ला का घर, 60 हज़ार हर दिन है इनकी कमाई
कब हुई थी रिश्ते की शुरुआत?
शिल्पा शिंदे ने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला से उनके रिश्ते की शुरुआत 2011 में हुई थी और वो इस रिश्ते से बाहर तभी निकल पाईं जब सिद्धार्थ को चर्चित शो बालिका वधु मिला।
एक ऑडियो क्लिप भी इंटरनेट पर वायरल हो रही है जहां सिद्धार्थ शुक्ला शिल्पा शिंदे पर काफी गुस्सा करते हुए सुनाई दे रहे हैं। इसी इंटरव्यू में सिद्धार्थ शुक्ला के और उस ऑडियो क्लिप के बारे में बात करते हुए शिल्पा ने कहा, 'ये एक कंवर्जेशन है ब्वॉयफ्रेंड (सिद्धार्थ शुक्ला) और गर्लफ्रेंड (शिल्पा शिंदे) के बीच, काफी मार-पीट के बाद। '
सिद्धार्थ शुक्ला ने चलती गाड़ी से फेंका?
शिल्पा शिंदे ने ये भी दावा किया है कि सिद्धार्थ शुक्ला ने उन्हें चलती गाड़ी से फेका है। शिल्पा ने कहा, 'अब मैं कीचड़ में उतर आई हूं क्योंकि ऐसे इंसान को विनर बनाएंगे तो बाकियों के साथ नाइंसाफी होगी। हमेशा मारता था। मैंने इस इंसान के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट भी लिखवाई थी।'
उन्होंने आगे कहा, 'सिद्धार्थ शुक्ला काफी पोजेसिव, डिमांडिंग और अग्रेसिव थे। अगर मैं कहीं दूर होती तो वो लगातार मुझे कॉल करता था और ऐसी बातें बोलता था, 'कहां म** रही है', ये भी काफी हल्का वर्जन है असल में वो इससे भी बुरी बातें बोलता था। एकदम से फिर सॉरी भी बोल देता था और पैर पड़ जाता था।'
सिद्धार्थ शुक्ला के फैन्स ने शिल्पा को किया ट्रोल-
शिल्पा शिंदे का ये खुलासा सिद्धार्थ शुक्ला के फैन्स को पसंद नहीं आया है। उन्होंने ट्विटर पर शिल्पा को काफी ट्रोल किया है।
#ShilpaShinde is biggest liar, main uss par trust nhi karunga 😂😂
— Karan Singh (@karanSingh34521) February 12, 2020
शिल्पा शिंदे पर यकीन करने को कई लोग तैयार ही नहीं हैं।
This is for the thankless lady shilpa shinde bigg boss show ne itna kuch diya but what she di putting questions on makers ?
— Div@ (@Sid49129727) February 11, 2020
I mean she torchured vikas whole season and now cause vikas supporting Sidharth she made him target for getting public fame #SidharthShukla #ShilpaShinde
शिल्पा शिंदे के बिग बॉस को स्क्रिप्टेड कहने को लेकर भी शिल्पा शिंदे को ट्रोल किया गया था।
इसे जरूर पढ़ें- Bigg Boss 13 Winner: सिद्धार्थ शुक्ला बने बिग बॉस 13 के विनर
#ShilpaShinde why are you making all the allegations today, you did not remember for so many days or did you forget you know today it is finale..To make these false accusations on someone.#SidHearts These are false accusations directly.@OfficialSidFC @HerdHUSH#SidharthShukIa
— 🆃🅴🅰🅼 🆂🅸🅳🅷🅰🆁🆃🅷 🆂🅷🆄🅺🅻🅰 (@DevKasa27474831) February 15, 2020
एक इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे ने कहा था कि उन्हें लगता है कि, 'बिग बॉस इस बार पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है और मेकर्स किसी भी नियम को फॉलो नहीं कर रहे हैं। वो लोगों को बाहर भेज रहे हैं और शो में वापस लेकर आ रहे हैं उनकी सुविधा के हिसाब से ही। सिद्धार्थ शुक्ला को फॉइल पेपर में खाना परोसा जा रहा है और बाकी लोग आम खाना खा रहे हैं ऐसा क्यों?' शिल्पा शिंदे ने वाकई सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर काफी बड़े दावे किए हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों