शिल्पा शिंदे का दावा: Bigg Boss 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला थे उनके Ex-Boyfriend, उन्हें मारते-पीटते थे सिद्धार्थ

बिग बॉस 11 विनर शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बहुत बड़ा दावा किया है। इस बारे में जानकर आपको हैरानी होगी।

shilpa shinde on their relationship with sidharth shukla

बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला का घर के अंदर सफर तो खत्म हो गया है, लेकिन उनके साथ होने वाली कॉन्ट्रोवर्सी खत्म नहीं हुई है। जैसा कि हमें पता है कि सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के घर में बहुत ज्यादा अग्रेसिव कंटेस्टेंट रहे हैं। उनके गुस्से को लेकर बहुत कुछ कहा गया है और साथ ही साथ उनके जीतने को लेकर भी ये कहा जा रहा है कि उन्हें गलत तरीके से जितवाया गया है, लेकिन फिर भी अब उन्हें लेकर एक अलग कॉन्ट्रोवर्सी आ गई है। अब पूर्व बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे ने ये दावा किया है कि सिद्धार्थ शुक्ला उनके ब्वॉयफ्रेंड रहे हैं और उन्होंने अपने रिश्ते के बारे में कई राज़ खोले हैं।

टीवी एक्टर और बिग बॉस 11 विनर शिल्पा शिंदे ने ये दावा किया है कि वो बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रिश्ते में थीं और सिद्धार्थ उन्हें उनकी रिलेशनशिप के दौरान काफी मारते-पीटते रहते थे।

शिल्पा ने कहा कि, 'हां हमारा अफेयर था और सिद्धार्थ शुक्ला बहुत ही ज्यादा अब्यूसिव और गुस्सैल आदमी हैं और रिलेशनशिप के समय भी वो ऐसे ही थे। वो काफी पोजेसिव थे और मुझे मारा करते थे।' शिल्पा ने ये सब कुछ Spotboye.com को एक इंटरव्यू में बताया।

इसे जरूर पढ़ें- Bigg Boss 13: इतना आलीशान है सिद्धार्थ शुक्ला का घर, 60 हज़ार हर दिन है इनकी कमाई

कब हुई थी रिश्ते की शुरुआत?

शिल्पा शिंदे ने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला से उनके रिश्ते की शुरुआत 2011 में हुई थी और वो इस रिश्ते से बाहर तभी निकल पाईं जब सिद्धार्थ को चर्चित शो बालिका वधु मिला।

shilpa shinde relationship

एक ऑडियो क्लिप भी इंटरनेट पर वायरल हो रही है जहां सिद्धार्थ शुक्ला शिल्पा शिंदे पर काफी गुस्सा करते हुए सुनाई दे रहे हैं। इसी इंटरव्यू में सिद्धार्थ शुक्ला के और उस ऑडियो क्लिप के बारे में बात करते हुए शिल्पा ने कहा, 'ये एक कंवर्जेशन है ब्वॉयफ्रेंड (सिद्धार्थ शुक्ला) और गर्लफ्रेंड (शिल्पा शिंदे) के बीच, काफी मार-पीट के बाद। '

सिद्धार्थ शुक्ला ने चलती गाड़ी से फेंका?

शिल्पा शिंदे ने ये भी दावा किया है कि सिद्धार्थ शुक्ला ने उन्हें चलती गाड़ी से फेका है। शिल्पा ने कहा, 'अब मैं कीचड़ में उतर आई हूं क्योंकि ऐसे इंसान को विनर बनाएंगे तो बाकियों के साथ नाइंसाफी होगी। हमेशा मारता था। मैंने इस इंसान के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट भी लिखवाई थी।'

उन्होंने आगे कहा, 'सिद्धार्थ शुक्ला काफी पोजेसिव, डिमांडिंग और अग्रेसिव थे। अगर मैं कहीं दूर होती तो वो लगातार मुझे कॉल करता था और ऐसी बातें बोलता था, 'कहां म** रही है', ये भी काफी हल्का वर्जन है असल में वो इससे भी बुरी बातें बोलता था। एकदम से फिर सॉरी भी बोल देता था और पैर पड़ जाता था।'

सिद्धार्थ शुक्ला के फैन्स ने शिल्पा को किया ट्रोल-

शिल्पा शिंदे का ये खुलासा सिद्धार्थ शुक्ला के फैन्स को पसंद नहीं आया है। उन्होंने ट्विटर पर शिल्पा को काफी ट्रोल किया है।

शिल्पा शिंदे पर यकीन करने को कई लोग तैयार ही नहीं हैं।

शिल्पा शिंदे के बिग बॉस को स्क्रिप्टेड कहने को लेकर भी शिल्पा शिंदे को ट्रोल किया गया था।

इसे जरूर पढ़ें- Bigg Boss 13 Winner: सिद्धार्थ शुक्‍ला बने बिग बॉस 13 के विनर

एक इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे ने कहा था कि उन्हें लगता है कि, 'बिग बॉस इस बार पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है और मेकर्स किसी भी नियम को फॉलो नहीं कर रहे हैं। वो लोगों को बाहर भेज रहे हैं और शो में वापस लेकर आ रहे हैं उनकी सुविधा के हिसाब से ही। सिद्धार्थ शुक्ला को फॉइल पेपर में खाना परोसा जा रहा है और बाकी लोग आम खाना खा रहे हैं ऐसा क्यों?' शिल्पा शिंदे ने वाकई सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर काफी बड़े दावे किए हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP