Bigg Boss 13: पारस छाबड़ा के साथ उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने किया ब्रेकअप, कहा- 'उसने मेरा अपमान किया'

बिग बॉस सीजन 13 के कंटेस्टेंट रहे पारस छाबड़ा के साथ उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने ब्रेकअप कर लिया है। उन्होंने कहा है, 'पारस ने शो में मेरा अपमान किया।'

biggboss paras chhabra akanksha puri main

'बिग बॉस 13' के विनर बने सिद्धार्थ शुक्ला और उससे पहले पारस छाबड़ा 10 लाख रुपये कैश लेकर शो से बाहर हो गए थे। इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज के साथ पारस छाबड़ा ने भी अच्छा खेल दिखाया। पारस ने अपनी कामयाबी पर मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'मुझे पता है कि मेरी जर्नी कैसी रही है और मेरी वैल्यू क्या है। ये शो करने से पहले मेरी मां ने कहा था कि मुझे ये शो नहीं करना चाहिए, क्योंकि मैं शो में कैसा बिहेव करूंगा, इसे लेकर वह श्योर नहीं थीं। इस पर मैंने अपना फैसला खुद लिया और ये मेरी जीत है। मैं गर्व से पैसे लेकर बाहर आया। जो शो से एलिमिनेट हुए, उन्हें कुछ नहीं मिला।' पारस के साथ रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, आरती सिंह और शहनाज गिल को 10 लाख रुपये की रकम ऑफर हुई थी, लेकिन पारस ने सबसे पहले इसके लिए बजर दबाया।' हालांकि घर से बाहर आने पर उनके लिए अच्छी खबर नहीं है। उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने उनके साथ ब्रेकअप कर लिया है। दरअसल पारस छाबड़ा शो में अपने खेल के अलावा माहिरा शर्मा के साथ अपनी रिलेशन को लेकर भी सुर्खियों में रहे। पारस और माहिरा की ये रिलेशनशिप आकांक्षा को नागवार गुजरी।

इससे पहले भी रिश्ते में आई थीं परेशानियां

paras chhabra girlfriend akanksha puri

बिग बॉस के घर में भी पारस छाबड़ा ने अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी के साथ रिश्ते पर कई खुलासे किए, जो आकांक्षा को अच्छे नहीं लगे। आकांक्षा पुरी और पारस छाबड़ा की रिलेशनशिप में इससे पहले भी उतार-चढ़ाव रहे थे, लेकिन उन मतभेदों को भुलाकर आकांक्षा पुरी आगे बढ़ गई थीं, लेकिन अब एक बार फिर से इनकी रिलेशनशिप में दरार आ गई है।

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला ने आरती सिंह को छोड़ पारस छाबड़ा को बचाया

'पारस ने बिग बॉस के घर में किया मेरा अपमान'

paras chhabra talks about breaks up with girlfriend akanksha puri

अकांक्षा पुरी ने एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं उस दिन ही आगे बढ़ गई थी, जिस दिन पारस ने 'बिग बॉस' के घर में मेरा अपमान किया और हमारे रिश्ते के बारे में झूठ बोला था। इसलिए मेरे लिए सब कुछ खत्म हो गया है।'

आकांक्षा पुरी ने आगे कहा,

'मैं उन लोगों में से नहीं हूं, जो किसी से फालतू बातें बोलें। मैं इस रिश्ते में लंबे समय से थी, क्योंकि मैं स्टेबिलिटी में यकीन करती हूं। मैं अपनी लाइफ में हर रिश्ते को महत्व देती हूं। एक लड़की होने के नाते मेरे लिए रेसपेक्ट ज्यादा मायने रखती है और मैं रेसपेक्ट के साथ आगे बढ़ना चाहती हूं। मेरे लिए ये सब कर पाना काफी मुश्किल है, लेकिन पारस को इस बात को लेकर किसी भी तरह का अफसोस नहीं है।'

इसे जरूर पढ़ें:Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार में पागल हुईं शहनाज गिल, लेकिन पापा ने जताया रिश्ते पर ऐतराज

पारस छाबड़ा ने भी कही ब्रेकअप करने की बात

एक बड़े मीडिया हाउस की खबर के अनुसार 'बिग बॉस 13' का फिनाले खत्म होने के बाद पारस ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि आकांक्षा पुरी ने मीडिया से उनकी निजी बातें शेयर की हैं, जो बाहर आनी नहीं चाहिए थीं, इसीलिए वह आकांक्षा से ब्रेकअप के बारे में बात करेंगे।

पारस छाबड़ा आकांक्षा पुरी से पहलेपवित्रा पुनिया के साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में रहे थे। हालांकि उनके साथ पारस की रिलेशनशिप बहुत ज्यादा लंबी नहीं चली थी। दोनों अभी भी अच्छे दोस्त हैं। इसके अलावा पारस छाबड़ा सारा खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चित रहे हैं। सारा खान भी उनकी तरह बिग बॉस कंटेस्टेंट रह चुकी हैं, उन्होंने अली मर्चेंट के साथ घर में शादी की थी, जिसे लेकर काफी चर्चा हुई थी।

Image Courtesy: Instagram(@akankshapuri,@paraschhabra)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP