herzindagi
Pasta Video Rashami Desai

बिग बॉस हाउस से निकलते ही रश्मि देसाई ने अरहान खान से ब्रेकअप करने की जगह किया यह काम, वीडियो हो रहा वायरल

बिग बॉस हाउस से निकलने के बाद रश्मि देसाई ने देखिए सबसे पहला काम क्‍या किया? उनका वायरल वीडियो देखें। 
Editorial
Updated:- 2020-02-17, 16:50 IST

बिग बॉस हाउस में बीते 4 महीनों से भी ज्‍यादा समय से रह रही  रश्मि देसाई ने घर से बाहर निकलते ही सबसे पहले क्‍या काम किया? क्‍या आप जानना चाहते हैं? अगर हां, तो इस वायरल वीडियो को गौर से देखें। इस वीडियो में रश्मि देसाई मजेस पास्‍ता खा रहा हैं। वीडियो में पास्‍ता खाते हुए वह यह भी कहते नजर आ रही हैं, 'चोरी का नहीं है मेहनत का है।' इस वीडियो को देख कर यकीनन आपको भी हंसी आ गई होगी। गौरतलब है, रश्मि देसाई बिग बॉस हाउस के अंदर चोरी करने के लिए मश्‍हूर थीं। उनका पास्‍ता से जुड़ा भी एक बहुत ही मजेदार किस्‍सा है। चलिए हम आपको बताते हैं। 

बिग बॉस हाउस में टास्‍क के दौरान सिद्धार्थ शुक्‍ला की टीम ने लग्‍जरी बजट जीता था। इस लग्‍जीर बजट में उन्‍हें पास्‍ता भी मिला था। बिग बॉस की शर्त थी कि यह पास्‍ता केवल जीती हुई टीम के सदस्‍य ही खा सकते हैं। बिग बॉस हाउस में उस दिन पास्‍ता बना और जब वह थोड़ा बच गया तो उसे फ्रिज में रख दिया गया।

इसे जरूर पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला-रश्मि देसाई एक बार फिर से रोमांटिक हुए, फिनाले पर किया जबरदस्‍त डांस

 

 

 

View this post on Instagram

Her smile 😍😘 ohh my loveeeee @imrashamidesai u are so pretty babyyy . . @imrashamidesai #RashmiDesai #RashamiDesai #SupportRashamiDesai #TeamRash #TeamRD #Rashamivers #SupportRashami #RashamiDesaiInBB13 #WeSupportRashami #WeSupportRashamiDesai #StayStrongRashami #BiggBoss13 #BB13 #likelike #itsallmagical💫 #rythmicrashami💃 #immagice

A post shared by Rashmi deasi (@rashmidesai_13) onFeb 16, 2020 at 6:35pm PST

उसी दिन बिग बॉस ने यह भी घोषणा की थी कि बिग बॉस सीजन 13 सबसे ज्‍यादा टीआरपी लाने वाला सीजन बन चुका है और इस सीजन को 5 हफ्तों तक आगे बढ़ाया जा रहा है। इस बात से खुश हो कर रश्मि देसाई और विशाल आदित्‍य सिंह ने जीती हुई टीम का बचा हुआ पास्‍ता खा लिया था। इस बात को लेकर बिग बॉस हाउस के अंदर काफी कलेश हुआ था। रश्मि देसाई को इसके लिए चोर तक कहा गया था। देखें रश्मि देसाई के खूबसूरत घर की 'Unseen Pictures'

इसे जरूर पढ़ें: रश्मि देसाई जीती हैं लग्‍जरी लाइफ, उनका लाइफस्‍टाइल आप भी जानें

 

 

 

View this post on Instagram

Cutiepie 😘 #yesterday night at Salman khan sir's chalet!! AFTER PARTY! 🎉🔥😎 ❤️❤️❤️🔥🔥🔥🔥 SLAYING IN BLACK @imrashamidesai . . . #rashamidesai #rashmidesai #devoleena #devoleenabhattacharjee #shehnazgill #devoshami #artisingh #asimriaz #shehnazgill #rashmians #love #devofans #devoshmi #rashamians #bb13 #shefalibagga #dalljietkaur #tinadatta #dilsediltak #uttaran #biggboss #biggboss13 #colortv #supportrashamidesai #bollywood #smile #beauty #model #happybirthday

A post shared by Rashami Desai's fangirl (@imrashamidesai_fangirl) onFeb 17, 2020 at 2:03am PST

 

अपनी पास्‍ता खाने के अधूरी इच्‍छा को रश्मि देसाई ने बिग बॉस हाउस से बाहर निकलते ही पूरा किया। रश्मि देसाई ने पास्‍ता खाते हुए एक वीडियो भी बनाया है और उसे अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया है। रश्मि देसाई इस वीडियो में पास्‍ता खाते हुए बहुत ही खुश नजर आ रही हैं। इसके अलावा रश्मि देसाई के कुछ और वीडियो भी सोशल मीडिया पर दिख रहे हैं। एक वीडियों में वह अपने बिगा बॉस हाउस के को-कंटेस्‍टेंट्स शेफाली बग्‍गा, दलजीत कौर के साथ नजर आ रही है।नंदीश से शादी से लेकर अरहान संग डेटिंग, रश्मि देसाई की लव लाइफ रही है खास

 

 

 

View this post on Instagram

Bigg Boss ke baad doston ki party ♥️ . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . .. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . #biggboss13 #bigboss13 #biggboss #bigboss #rashmidesai #rashamidesai #asimriyaz #asim #himanshikhurana #himanshi #umarriyaz #umar #party #houseparty

A post shared by Entertainment Gram (@entertainmentgramm) onFeb 17, 2020 at 2:00am PST

 

दरअसल, यह वीडियो एक सलमान खान के शैलेट में दी गई पार्टी का है। इस पार्टी में सलमान खाान ने सभी बिग बॉस 13 के कंटेस्‍टेंट्स को इनवाइट किया था। रश्मि देसाई वीडियो में डांस करते हुए नजर आ रही हैं। रश्मि का एक वीडियो आसिम रियाज, हिमांशी खुराना के साथ भी है। उसमें भी वह डांस करते हुए नजर आ रही हैं। मैनेजर ने खोला राज ' रश्मि देसाई कभी नहीं हुई थीं Bankrupt'

 

रश्मि देसाई जब बिग बॉस हाउस के अंदर थीं तो सभी अंदाजा लगा रहे थे कि जब वह बाहर आएंगी तो सबसे पहले वह अरहान खान के साथ ब्रेकअप करेंगी और इस वजह से वह कुछ समय अपसेट ही रहेंगी। मगर, उन्‍हें  पार्टी करता देख लग रहा है कि वह अरहान खान से इतमिनान से ब्रेकअप करने के मूड में हैं और उन्‍हें इस बात का कोई गम भी नहीं है। 18 सालों में इतना बदल गई हैं रश्मि देसाई, देखें तस्वीरें

 

वह बिग बॉस के ग्रौंड फिनाले वाले दिन ही इस बात को मीडिया के आगे स्‍वीकार कर चुकी हैं कि वह अरहान खान के साथ अपना फ्यूचर नहीं देख रही हैं और बहुत अच्‍छा हुआ कि उन्‍हें उनकी सच्‍चाई इतनी जल्‍दी पता चल गई। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।