बिग बॉस सीजन 13 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। इस सीजन में सबसे ज्यादा चर्चित कंटेस्टेंट में रश्मि देसाई का नाम भी आता है। रश्मि देसाई बिग बॉस सीजन में दो कारणों से काफी चर्चा में रही हैं। रश्मि को लाइमलाइट सिद्धार्थ शुक्ला के साथ हुए झगड़ों के कारण और उनके बॉयफ्रेंड अरहान खान के उनसे बोले गए झूठ के कारण मिली है।
एक और कारण है जिसने रश्मि देसाई को इतना पॉपुलर बना दिया है। हम बात कर रहे हैं रश्मि देसाई के घर की। रश्मि देसाई का जन्मदिन 13 फरवरी को होता है और इस वर्ष वह 34 साल की हो जाएंगी। बिग बॉस हाउस में जितनी फेमस रश्मि देसाई हुईं उतना ज्यादा फेमस हुआ उनका घर।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: सिद्धार्थ ने किया कनफेस, 'बहुत पसंद करता था रश्मि देसाई को'
गौरतलब है, सलमान खान ने एक वीकेंड के वार में रश्मि को बताया था कि उन्होंने अपने घर की चाभी अरहान को दे कर सही नहीं किया क्योंकि उनके जाने के बाद अरहान खान अपने परिवार वालों को रश्मि के घर लेकर आए थे। इसके बाद रश्मि देसाई ने अपने घर के लॉक्स बदलवाने के लिए बिग बॉस से गुजारिश की थी।क्या है Bigg Boss 13 कंटेस्टेंट रश्मि देसाई के बैग में? इसके बिना नहीं जातीं घर से बाहर
इसे जरूर पढ़ें: Rashami Desai Birthday Special: 18 सालों में इतना बदल गई हैं रश्मि देसाई, देखें तस्वीरें
बिग बॉस ने भी रश्मि देसाई के घर के लॉक्स बदलकर उन्हें चाभी भिजवा दी थी। इसके बाद से रश्मि देसाई का घर भी बिग बॉस हाउस के अंदर काफी फेमस हो गया। सभी दर्शक जानना चाहते होंगे कि आखिर रश्मि देसाई का घर दिखता कैसा होगा? तो चलिए आज हम आपको उनके बर्थ डे पर उनके घर के इनसाइड इमेजेस दिखाते हैं।रश्मि देसाई की ये 5 खासियतें बना सकती हैं उन्हें बिग बॉस 13 का विनर
आपको बता दें कि रश्मि देसाई मुंबई की एक बहुत ही आलीशान सोसाइटी में रहती है। उनका फ्लैट भी बहुत ही खूबसूरत है1 रश्मि देसाई अपने घर में अकेले रहती हैं। उनके घर का एंट्रेंस गेट ही बहुत खूबसूरत है। इस पर गोल्डन और बेज कलर की वुड कार्विंग है और साइड में एक सुंदर सा डेकोरेटिव पीस लगा है जिस में रश्मि देसाई लिख हुआ है।
रश्मि देसाई का बेडरूम भी बहुत खूबसूरत है। रश्मि ने अपने बेडरूम को गोल्ड और व्हाइट लुक दिया है। उनके बेड की बैक पर गोल्डन कलर का बड़ा सा कुशन लगा है जो उनके बेडरूम की शोभा को बढ़ाता है। वहीं साइड टेबल पर क्रिस्टल लेंप लगा हुआ है।रश्मि देसाई के ‘I’m Single’ कहने पर सिद्धार्थ शुक्ला ने दिया क्यूट ‘Reaction’
बेडरूम ही नहीं रश्मि देसाई के घर में बेहद खूबसूरत मंदिर भी है। इस मंदिर में रश्मि ने भगवान गणपति की प्रतिमा रखी है। वह भगवान गणपति की बहुत बड़ी भक्त हैं। यह तस्वीर गणेश उत्सव के समय की है।
रश्मि देसाई के लिविंग ऐरिया में पर्पल कलर का वेलवेट फर्नीचर रखा हुआ है1 वहीं चेयर्स और कुशन मल्टी कलर के हैं। रश्मि ने अपने घर को खूबसूरत पर्दों से सजाया हुआ है।
आपको बता दें कि रश्मि देसाई इस वक्त बिग बॉस सीजन 13 की टॉप-4 फाइनलिस्ट में से एक बन चुकी हैं। रश्मि ने अरहान की हरकतों से तंग आकर अप उनसे ब्रेकअप करने का भी फैसला कर लिया है।
यह बात वह प्रेस कॉन्फ्रेंस और रजत शर्मा की बिग बॉस हाउस के अंदर सजी अदालत में भी कह चुकी हैं। अब देखना यह है कि क्या रश्मि देसाई बिग बॉस 13 की विनर बनेंगी या नहीं।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: रश्मि देसाई ने किया बड़ा खुलासा, अरहान की शादी और बच्चे के बारे में नहीं जानती थीं
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों