Bigg Boss:रश्मि देसाई की ये 5 खासियतें बना सकती हैं उन्‍हें बिग बॉस 13 का विनर

बिग बॉस सीजन 13 की सबसे चर्चित कंटेस्‍टेंट रश्मि देसाई इन 5 कारणों से इस सीजन को जीत सकती हैं। 

bigg boss  rashami desai journey pic

बिग बॉस सीजन 13 में रश्मि देसाई सबसे चर्चित चेहरों में से एक हैं। खासतौर पर रश्मि देसाई को अरहान खान से ब्रेकअप और सिद्धार्थ शुक्‍ला से लड़ाई ने और भी फेमस बना दिया है। इतना ही नहीं रश्मि देसाई ने बिग बॉस हाउस के अंदर हमेशा ही सेफ गेम खेला है और घर वालों के साथ उनका अच्‍छा व्‍यवहार भी काफी नोटिस किया गया है।

सोशल मीडिया में भी रश्मि देसाई को काफी सपोर्ट मिल रहा है। इन सभी बातों को ध्‍यान में रख कर कहा जा सकता है कि रश्मि देसाई बिग बॉस सीजन 13 की विनर बन सकती हैं। चलिए हम आपको उनकी 5 बड़ी खासियतों के बारे में बताते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्‍ला के रिश्‍ते पर मां ने कहीं ये बड़ी बात

सिद्धार्थ शुक्‍ला से झगड़ा

बिग बॉस 13 जब से शुरू हुआ है तब से सिद्धार्थ शुक्‍ला और रश्मि देसाई के बीच झगड़ा चल रहा है। सिद्धार्थ शुक्‍ला ने रश्मि देसाई को बहुत कुछ उल्‍टा सीधा बोला है और रश्मि देसाई ने भी ईंट का जवाब पत्‍थर से दिया है। हालाकि बीच-बीच में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्‍ला के बीच दोस्‍ती भी देखने को मिली मगर, सोशल मीडिया पर रश्मि को इस बात के लिए बहुत सपोर्ट मिला है। रश्मि देसाई के फैंस पहले से ही बहुत हैं और सिद्धार्थ शुक्‍ला के रश्मि देसाई के साथ खराब व्‍यवहार के बाद उन्‍हें दर्शकों का बहुत ज्‍यादा सपोर्ट मिला है। हो सकता है कि बिग बॉस 13 जीतने में यह कारण रश्मि की मदद करे।

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13 ने इन 5 कंटेस्‍टेंट्स की लव लाइफ को कर दिया तबाह

अरहान खान की बेवफाई

रश्मि देसाई ने बिग बॉस हाउस में ही इस बात का इजहार किया था कि वह अरहान खान से प्‍यार करती हैं। यहां तक कि अरहान खान ने रश्मि देसाई को नैशनल टेलिविजन पर प्रपोज भी किया था। रश्मि देसाई अरहान खान के साथ बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद शादी के सपने संजो रही थीं। मगर, रश्मि देसाई का प्‍यार अधूरा रह गया। शो के होस्‍ट सलमान खान ने ही रश्मि देसाई को बताया कि अरहान शादीशुदा है और उनके एक बच्‍चा भी है। यह बात रश्मि देसाई को पहले से नहीं पता थी। बड़ा धक्‍का रश्मि देसाई को तब लगा जब उन्‍हें पता चला कि उनकी गैरमौजूदगी में अरहान खान ने उनके घर का मिसयूज किया है। बीच शो में रश्मि देसाई को अपने घर के लॉक चेंज करवाने पड़े।Bigg Boss 13: रश्मि देसाई के ‘I’m Single’ कहने पर सिद्धार्थ शुक्ला ने दिया क्यूट ‘Reaction’

View this post on Instagram

In a house where no one can be truly trusted, Rashami has won the trust of so many, and has always offered others a shoulder to cry on, irregardless of her own situation. This is what you call being human. She understands that everyone has bad days, and no one is good or bad, it's just a situation that makes a person. Wish everyone had a true friend like Rashami! 🥰💓 Tag a friend who’s like Rashami in your life and remind them how grateful you are to have them ! 👯‍♀️ . . . #RashamiDesai #SupportRashamiDesai #VoteForRashamiDesai #SolidWomanRashami #SherniRashamiDesai #love #beinghuman #TeamRD #shehnazgill #biggboss13 #bb13 @colorstv @endemolshineind @beingsalmankhan . . Stylist : rohitroy25th, @krishma_shahh Wearing: @nmore_mumbai

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) onFeb 5, 2020 at 1:23pm PST

घरवालों के साथ उनका व्‍यवहार

रश्मि देसाई जब से बिग बॉस हाउस आईं उन्‍होंने किचन डिपार्टमेंट को संभाल लिया। वह एक वक्‍त का खाना बनाती थीं। हाला कि घरवालों ने उनके खाने की कभी तारीफ नहीं की मगर, रश्मि कभी अपनी किचन ड्यूटी से पीछे नहीं हटीं। गौरतलब हैं, बिग बॉस 11 में शिल्‍पा शिंदे भी यही करती थीं और विकास गुप्‍ता से उनकी कट्टर दुश्‍मनी भी थी। मगर शिल्‍पा ने केवल किचर ड्यूटी संभाल कर वह सीजन अपने नाम कर लिया था। हो सकता है कि रश्मि देसाई भी यह सीजन जीत जाएं।

फैंस का प्‍यार

रश्मि देसाई ने टीवी सीरियल 'उतरन' और 'दिल से दिल तक' में बेहद दमदार भूमिका निभाई थीं। आज भी लोग उन्‍हें उनके काम की वजह से बहुत पसंद करते हैं। उनकी फैन फॉलोविंग भी उन्‍हें बिग बॉस 13 की ट्रॉफी जितवा सकती हैं।रश्मि देसाई को मिला फैन्स का बेशुमार प्यार, सोशल मीडिया पर 'Queen Of Hearts Rashami' कर रहा है ट्रेंड

गेम स्‍ट्रैटेजी

रश्मि देसाई जब से बिग बॉस हाउस में आई हैं तब से उन्‍होंने कभी अपनी टीम नहीं बनाई मगर वह जिस टीम में रही उसमें गेम स्‍ट्रैटेजी बनाने में हमेशा मुख्‍य भूमिका निभाई है। हर टास्‍क में रश्मि ने बहुत अच्‍छा गेम खेला है। हो सकता है कि लोग इसे पसंद करके उन्‍हें इतने वोट करें कि वह यह सीजन जीत जाएं।

अब आप ही बताएं क्‍या रश्मि देसाई यह सीजन इन 5 खासियतों के वजह से जीत सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP