herzindagi
sidharth rashami bigg boss  MAIN

Bigg Boss 13: नंदीश से शादी से लेकर अरहान संग डेटिंग, रश्मि देसाई की लव लाइफ रही है खास

नंदीश संधू से शादी करने से लेकर अरहान खान के साथ डेटिंग करने तक, इस आर्टिकल के माध्‍यम से रश्मि देसाई की लव लाइफ के बारे में जानें। 
Editorial
Updated:- 2020-02-13, 14:27 IST

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई छोटे पर्दे का एक जाना-माना नाम है। 33 वर्षीय एक्‍ट्रेस ने अपने व्यक्तित्व से कई दिलों को जीता है। उन्‍होंने कई टीवी सीरियल और रियलिटी शो का हिस्‍सा बनकर अपने लिए एक खास जगह बनाई है। जी हां वह कलर्स टीवी के सीरियल 'उतरन' में तपस्या ठाकुर की भूमिका निभा चुकी हैं और इस किरदार से उनको घर-घर में पहचान भी मिली थी। साथ ही रश्मि 2012 में डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 5' में नजर आ चुकी हैं। 2014 में 'फ़ियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' और 2015 में 'नच बलिए 7' में भी कंटेस्‍टेंट के रूप में हिस्‍सा ले चुकी हैं। वहीं, कलर्स के डेली सीरियल 'दिल से दिल तक' में भी उनके फैंस को उनका अभिनय देखने का मौका मिला है। आज रश्मि देसाई बिग बॉस-13 सीजन की सबसे फेमस कंटेस्‍टेंट में से एक हैं। हाल ही में, 'उतरन' एक्‍ट्रेस अपनी लव लाइफ के कारण आंसू बहाती हुई दिखाई दी। आइए आज नंदीश संधू से शादी करने से लेकर अरहान खान के साथ डेटिंग करने तक एक्‍ट्रेस की लव लाइफ के बारे में जानते है।

इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: रश्‍मि देसाई के बारे में जानें कुछ रोचक बातें, कैसा है सिद्धार्थ से उनका पर्सनल रिश्ता

नंदीश संधू

rashami desai nandish 

रश्मि देसाई ने अपने को-स्‍टार नंदिश संधु के साथ साल 2012 में शादी के बंधन में बंध गई थी। लेकिन शादी के एक साल बाद ही दोनों के बीच खट-पट की खबरें आने लगी थीं। आखिरकार 4 साल बाद दोनों अलग हो गए थे। एक मीडिया हाउस के साथ इंटरव्‍यू में, रश्मि ने कहा था कि उनके तलाक के पीछे का कारण यह था कि नंदीश की कई "फीमेल फ्रेंड्स" थी। "अगर नंदीश इस रिश्ते को अपना 100 प्रतिशत दिया होता, तो कुछ भी गलत नहीं होता। मुझे उसकी फीमेल फ्रेंड्स से कभी कोई समस्या नहीं थी। मैंने कभी उस पर शक नहीं किया। मैं ट्रेवल और काम में बिजी थी। मुझे नहीं पता था कि वह किसी को डेट कर रहा है या नहीं। भले ही वह कर रहा है तो उसे इसका आनंद लेना चाहिए। मैं उसके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं।''

लक्ष्‍य लालवानी

rashmi laksh bigg boss  inside

एक्‍टर लक्ष्‍य लालवानी और रश्मि देसाई कथित तौर पर रिश्ते में थे। वे 'हमारी अधूरी कहानी' के सेट पर मिले थे। दोनों एक दूसरे को सबसे अच्छा दोस्त कहते थे। अफवाहों के अनुसार, रश्मि की मां ने उनके रिश्ते को अस्वीकार कर दिया क्योंकि लक्ष्‍य रश्मि से 10 साल छोटा था और उसने उसे घर छोड़ने के लिए भी कहा था।रिपोर्टस के अनुसार लक्ष्य लालवानी और रश्मि देसाई साल 2016 में रिलेशनशिप में थे। हालांकि इन खबरों को रश्मि ने महज अफवाह बताया है। 

हालांकि, उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं किया। वास्तव में, जब रश्मि से उनकी लव लाइफ के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मीडिया से कहा, "मुझे अपने जीवन के बारे में क्यों जवाब देना चाहिए?" उसने आगे खुलासा किया कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, बस।

 

सिद्धार्थ शुक्ला

rashmi sidharth bigg boss  inside

अगर आप रश्मि देसाई के जबरदस्‍त फैन हैं या बिग बॉस 13 में रेगुलर देखती हैं, तो यह कोई झटका नहीं है! बीबी कंटेस्‍टेंट रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के शो 'दिल से दिल तक' में काम करने से पहले डेटिंग की अफवाह थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ को अपने ब्रेकअप के बाद शो से रिप्‍लेस होना पड़ा क्योंकि उनके झगड़े बुरा और बेकाबू हो गए थे।

वास्तव में, बिग बॉस में वह अरहान को यह कहते हुए देखा गया था कि कुछ सह-कलाकार थे, जिनको सिद्धार्थ के साथ एक समस्‍या थी और उनके व्यवहार के कारण उन्हें दो बार 'दिल से दिल तक' शो से हटा दिया गया था।

इसे जरूर पढ़ें: बिग बॉस सीजन 13 की ये 5 बातें हैं बेहद खास, आप भी जानिए

 

अरहान खान

rashmi arhaan bigg boss  inside

अरहान खान और रश्मि देसाई का रिश्‍ता अब अच्‍छा नहीं रहा हैं या आप यह कह सकते हैं कि बिग बॉस-13 के घर में आने के बाद दोनों का रिश्‍ता पहले जैसा नहीं रहा। लेकिन पहले दोनों में बहुत प्यार था। अरहान खान और रश्मि देसाई दोनों 2017 में मिले थे। हालांकि, पिछले साल युविका चौधरी के साथ राजकुमार नरूला की शादी में उनका बंधन और मजबूत हो गया था और जल्द ही उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई थी।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।