बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रश्मि देसाई छोटे पर्दे का एक जाना-माना नाम है। 33 वर्षीय एक्ट्रेस ने अपने व्यक्तित्व से कई दिलों को जीता है। उन्होंने कई टीवी सीरियल और रियलिटी शो का हिस्सा बनकर अपने लिए एक खास जगह बनाई है। जी हां वह कलर्स टीवी के सीरियल 'उतरन' में तपस्या ठाकुर की भूमिका निभा चुकी हैं और इस किरदार से उनको घर-घर में पहचान भी मिली थी। साथ ही रश्मि 2012 में डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 5' में नजर आ चुकी हैं। 2014 में 'फ़ियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' और 2015 में 'नच बलिए 7' में भी कंटेस्टेंट के रूप में हिस्सा ले चुकी हैं। वहीं, कलर्स के डेली सीरियल 'दिल से दिल तक' में भी उनके फैंस को उनका अभिनय देखने का मौका मिला है। आज रश्मि देसाई बिग बॉस-13 सीजन की सबसे फेमस कंटेस्टेंट में से एक हैं। हाल ही में, 'उतरन' एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ के कारण आंसू बहाती हुई दिखाई दी। आइए आज नंदीश संधू से शादी करने से लेकर अरहान खान के साथ डेटिंग करने तक एक्ट्रेस की लव लाइफ के बारे में जानते है।
इसे जरूर पढ़ें: Bigg Boss 13: रश्मि देसाई के बारे में जानें कुछ रोचक बातें, कैसा है सिद्धार्थ से उनका पर्सनल रिश्ता
नंदीश संधू
रश्मि देसाई ने अपने को-स्टार नंदिश संधु के साथ साल 2012 में शादी के बंधन में बंध गई थी। लेकिन शादी के एक साल बाद ही दोनों के बीच खट-पट की खबरें आने लगी थीं। आखिरकार 4 साल बाद दोनों अलग हो गए थे। एक मीडिया हाउस के साथ इंटरव्यू में, रश्मि ने कहा था कि उनके तलाक के पीछे का कारण यह था कि नंदीश की कई "फीमेल फ्रेंड्स" थी। "अगर नंदीश इस रिश्ते को अपना 100 प्रतिशत दिया होता, तो कुछ भी गलत नहीं होता। मुझे उसकी फीमेल फ्रेंड्स से कभी कोई समस्या नहीं थी। मैंने कभी उस पर शक नहीं किया। मैं ट्रेवल और काम में बिजी थी। मुझे नहीं पता था कि वह किसी को डेट कर रहा है या नहीं। भले ही वह कर रहा है तो उसे इसका आनंद लेना चाहिए। मैं उसके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं।''
लक्ष्य लालवानी
एक्टर लक्ष्य लालवानी और रश्मि देसाई कथित तौर पर रिश्ते में थे। वे 'हमारी अधूरी कहानी' के सेट पर मिले थे। दोनों एक दूसरे को सबसे अच्छा दोस्त कहते थे। अफवाहों के अनुसार, रश्मि की मां ने उनके रिश्ते को अस्वीकार कर दिया क्योंकि लक्ष्य रश्मि से 10 साल छोटा था और उसने उसे घर छोड़ने के लिए भी कहा था।रिपोर्टस के अनुसार लक्ष्य लालवानी और रश्मि देसाई साल 2016 में रिलेशनशिप में थे। हालांकि इन खबरों को रश्मि ने महज अफवाह बताया है।
हालांकि, उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं किया। वास्तव में, जब रश्मि से उनकी लव लाइफ के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मीडिया से कहा, "मुझे अपने जीवन के बारे में क्यों जवाब देना चाहिए?" उसने आगे खुलासा किया कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, बस।
सिद्धार्थ शुक्ला
अगर आप रश्मि देसाई के जबरदस्त फैन हैं या बिग बॉस 13 में रेगुलर देखती हैं, तो यह कोई झटका नहीं है! बीबी कंटेस्टेंट रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के शो 'दिल से दिल तक' में काम करने से पहले डेटिंग की अफवाह थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ को अपने ब्रेकअप के बाद शो से रिप्लेस होना पड़ा क्योंकि उनके झगड़े बुरा और बेकाबू हो गए थे।
वास्तव में, बिग बॉस में वह अरहान को यह कहते हुए देखा गया था कि कुछ सह-कलाकार थे, जिनको सिद्धार्थ के साथ एक समस्या थी और उनके व्यवहार के कारण उन्हें दो बार 'दिल से दिल तक' शो से हटा दिया गया था।
इसे जरूर पढ़ें: बिग बॉस सीजन 13 की ये 5 बातें हैं बेहद खास, आप भी जानिए
अरहान खान
अरहान खान और रश्मि देसाई का रिश्ता अब अच्छा नहीं रहा हैं या आप यह कह सकते हैं कि बिग बॉस-13 के घर में आने के बाद दोनों का रिश्ता पहले जैसा नहीं रहा। लेकिन पहले दोनों में बहुत प्यार था। अरहान खान और रश्मि देसाई दोनों 2017 में मिले थे। हालांकि, पिछले साल युविका चौधरी के साथ राजकुमार नरूला की शादी में उनका बंधन और मजबूत हो गया था और जल्द ही उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई थी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों