रश्मि देसाई के Ex Husband ने Bigg Boss 13 को लेकर कही ये बात, पत्नी को लेकर बोले ये सब

रश्मि देसाई के पू्र्व पति नंदीश संधू ने रश्मि के बिग बॉस 13 में जाने के बारे में ये बात कही। उन्होंने एक खुलासा किया है। 

rashmi desai marriage pics

जहां बात बिग बॉस 13 की आती है वहां दो नाम सबसे पहले सामने आते हैं। एक रश्मि देसाई और दूसरे सिद्धार्थ शुक्ला। रश्मि देसाई को बिग बॉस 13 के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में से एक माना जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि वो शो के फाइनल में जा सकती हैं और इसी के साथ, उन्होंने अपने लिए कई विवाद भी चुन लिए हैं। चाहें आरहान खान के साथ उनकी रिलेशनशिप हो या फिर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी कहा सुनी जिसके बाद उन्होंने सिद्धार्थ के ऊपर चाय फेंक दी थी। रश्मि को लेकर तो कई ट्विटर ट्रेंड्स भी चल चुके हैं। ऐसे में उनके पूर्व पति नंदीश संधु ने रश्मि के बिग बॉस वाले स्टंट के बारे में कुछ कहा है।

एक इवेंट में रश्मि के बारे में ये बोले नंदीश-

मुंबई में R-ADDA के लॉन्च इवेंट में नंदीश संधु आए थे। उस इवेंट में उनसे रश्मि देसाई के बारे में पूछा गया। उनसे खास तौर पर ये पूछा गया कि वो रश्मि के बिग बॉस में जाने के लेकर क्या सोचते हैं। लोगों की उम्मीद से विपरीत जवाब नंदीश ने दिया।

rashmi desai and nandish family

नंदीश ने कहा, 'मैं सोशल मीडिया पर इसके बारे में कई अपडेट्स देख रहा हूं, साथ ही कई न्यूज आर्टिकल्स भी देख रहा हूं। पर मैं किसी को फॉलो नहीं कर रहा। मैं पिछले दो सीजन से बिग बॉस नहीं देख पा रहा हूं। मैंने इसके पहले के सीजन देखे हैं, लेकिन पिछले दो सीजन से मैं बहुत ज्यादा व्यस्त हूं। यहां तक कि मुझे बिग बॉस के लिए अप्रोच भी किया गया था।'

उन्होंने आगे कहा- 'मैंने ये सीजन देखा नहीं है तो मैं इसको लेकर कोई कमेंट नहीं कर सकता हूं।'

rashmi desai bigg boss  and husband

इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्या होता है रश्मि देसाई के बैग में? इन चीज़ों के बिना नहीं निकलतीं घर से बाहर

सोचिए नंदीश ने आसानी से ये कह दिया कि वो इसके बारे में कोई कमेंट नहीं कर सकते हैं। अब इसे स्मार्ट आंसर कहें या फिर सच्चाई, लेकिन नंदीश ने ये खुलासा कर दिया कि वो रश्मि देसाई का शो नहीं देख रहे हैं।

कैसी रही है रश्मि और नंदीश की लव-लाइफ-

नंदीश देसाई और रश्मि एक दूसरे से टीवी सीरियल उतरन में मिले थे और दोनों ने कुछ ही समय में डेटिंग शुरू कर दी थी। उसके कुछ समय बाद 2012 में दोनों ने शादी कर ली थी। इसके 1 साल के अंदर ही ये खबरें आने लगी थीं कि रश्मि और नंदीश की शादी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसके बाद भी दोनों ने 4 साल तक इस शादी को चलाया और उसके बाद दोनों का तलाक हो गया।

ये दोनों एक साथ नच बलिए सीजन 7 में दिखे थे। उस शो में भी इन दोनों ने एक दूसरे के साथ रिश्ते को लेकर बात की थी। ये दोनों एक दूसरे से अलग हो गए और उसके बाद इन्हें साथ में नहीं देखा गया।

इसे जरूर पढ़ें- Bigg Boss 13: माहिरा शर्मा ने रश्मि देसाई को दिया मुंहतोड़ जवाब, फैंस ने दिया जोरदार रिएक्शन

अपने तलाक के बारे में बात करते हुए रश्मि ने एक इंटरव्यू में कहा था- 'अगर नंदीश ने अपना 100% दिया होता तो शायद कुछ गलत नहीं होता। मुझे कभी उसकी महिला दोस्तों से समस्या नहीं थी। मैंने कभी उसपर शक नहीं किया था। मैं अपने काम और ट्रैवल में व्यस्त थी। मुझे नहीं पता था कि वो किसी को डेट कर रहा है या नहीं। अगर वो कर भी रहा है तो वो अपनी जिंदगी जिए। मैं उसे उसके भविष्य के लिए गुडलक विश करती हूं।'

ऐसा स्टेटमेंट रश्मि देसाई ने तब दिया था जब लोगों ने उनके पजेसिव नेचर को उनके तलाक का कारण माना था। नंदीश के पीआर की तरफ से सिर्फ उनकी तरफ की कहानी बताई जा रही थी। इसके बाद रश्मि ने ये दावा भी किया था कि लड़ाई के बाद उन्हें घर से निकाला जाता था।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP