बिग बॉस 13, नए साल के स्वागत के साथ ही सभी कंटेस्टेंट्स का आपस में नोक-झोक बेहद इंट्रेस्टिंग हो गया है। हर टास्क में बिग बॉस में एक अलग ही कहानी होता है। दरअसल बीते हफ्ते की नॉमिनेशन टास्क से पहले खाना को लेकर रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा के बीच काफी बहस हो गई थी। बहस इतनी तेज हो गई की माहिराके तरफ से पारस छाबड़ा के साथ-साथ सिद्धार्थ शुक्ला ने भी इस लड़ाई को सुलझाना चाहा, लेकिन सभी को निराश ही होना पड़ा। वही इस लड़ाई के बाद दोनों के फैंस ने जम के रिएक्शन दिए। आप भी देखे दोनों के फैंस ने कैसा रिएक्शन दिया इन दोनों के लड़ाई के बाद-
बिग बॉस 13 का नया प्रोमो सामने आया है और इस प्रोमो में रश्मि देसाई और आसिम रियाज़ मिलकर गेम को आगे बढ़ाने की प्लानिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच, माहिरा शर्मा भी प्रोमो में गुस्सा करती नजर आ रही हैं।
#MahiraSharma was lit 🔥😂
— Happy (SidHeart♥️) (@oyehappy) January 1, 2020
Kya dhoya sabko single-handedly...
माहिरा शर्मा का गुस्सा इतना ज्यादा बढ़ गया कि वो चिल्लाने लगीं। दरअसल, इस समय लग्जरी बजट टास्क चल रहा है और इसे जीतने के लिए घरवाले एक दूसरे को हराने की प्लॉटिंग कर रहे हैं। इसी दौरान, रश्मि देसाई ने माहिरा शर्मा पर किसी बात को लेकर कटाक्ष किया है। अब ताना मारने का असर माहिरा पर भी अच्छा खासा हुआ है और माहिरा ने खुद रश्मि देसाई पर चिल्लाना शुरू किया।
Mahira killed it today🔥🔥🔥#MahiraSharma : Har waqt #SidharthShukla k peechay paray rehtay hain
— Bigg Boss 13 Official (@BiggBoss_13) January 1, 2020
Pehlay #ParasChhabra chahye tha phir #Arhaan ab isko #Assim chaye
Khud kuch kar lai TRashmi Aunty
😂😂😂
Go & Vote For Mahira #bb13 #BiggBoss13 @BiggBoss@ColorsTV
इसे जरूर पढ़ें- इन 6 Morning Habits की वजह से नहीं कम होता वजन, एक्सरसाइज के बाद भी निकलती है तोंद
प्रोमो में माहिरा कहती दिख रहीं हैं कि, 'जो भी बात करनी है मुंह पर बोलो पीठ पीछे बिचिंग करने की जरूरत नहीं है।'
सिद्धार्थ शुक्ला इस दौरान दूर खड़े मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।
रश्मि ने छुए माहिरा के पैर-
जहां एक ओर रश्मि देसाई ने एक बार माहिरा को देखकर मुंह बनाया वहीं दूसरी ओर बात बढ़ने पर वो माहिरा के पैर छूती हुई नजर आ रही हैं। जी हां, रश्मि ने बाकायदा माहिरा के पैर छुए हैं। यकीनन रश्मि और माहिरा के घमासान का अंजाम बहुत ही रोचक होने वाला है और ये देखने वाली बात है कि आखिर ये लड़ाई कहां जाकर रुकती है।
इसे जरूर पढ़ें- मलाइका, करीना, अनुष्का, सारा, आपके फेवरेट स्टार्स ने ऐसे मनाया अपना नया साल, देखिए PICS
फिलहाल तो अरहान खान के जाने के बाद रश्मि का हाल घर में बुरा सा हो गया है। हाल ही में वो बिग बॉस 13 के घर से बाहर गए हैं क्योंकि उनको बाकी सदस्यों की तुलना में वोट कम मिले थे। रश्मि और अरहान के ट्विस्ट को लेकर तो काफी कुछ कहा गया था और अरहान के बच्चे और परिवार वाली बात पता चलने पर रश्मि का रिएक्शन जो था उसे लेकर लग रहा था कि रश्मि अरहान से दूर हो जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और रश्मि ने उन्हें माफ कर दिया। इसी बीच, अरहान के बाहर होने पर अब रश्मि देसाई को फिर से अकेला सा लगने लगा है।
Mahira DESTROYED Rashmi Aunty 🤣 🤣
— HerdHUSH (@HerdHUSH) January 1, 2020
Pehle Paras Chahiye
Fir Arhan Chahiye
Abb Asim Chahiye
Akele iss show me kuch karna nahi hai #RashmiAunty😂😂😂 🤣 🤣
😂DEAD😂
Fir Rashmi se Paanv bhi chhua Liye
Ashirvaad bhi de diya 😂#SidharthShukla is Safe
Gonna vote For Mahira#BB13
गौरतलब है कि बिग बॉस 13 को कुछ हफ्तों का एक्सटेंशन मिला है और इसके चलते ये देखना होगा कि वाकई कैसा होता है बिग बॉस 13 के घर में लोगों का रवैया। अब जब ये सभी लोग और कुछ दिनों के लिए बिग बॉस के घर में हैं तो ऐसे ही नए-नए कांड की उम्मीद बिग बॉस से की जा सकती है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों