मलाइका, करीना, अनुष्का, सारा, आपके फेवरेट स्टार्स ने ऐसे मनाया अपना नया साल, देखिए PICS

आपके फेवरेट स्टार्स नए साल में कुछ मस्ती कर रहे हैं। बॉलीवुड के कई बड़े सितारे अपना नया साल शान से मना रहे हैं देखिए ये तस्वीरें।
Shruti Dixit

नया साल शुरू हो गया है और यकीनन आप भी काफी अच्छे से अपना नया साल मना रही होंगी, लेकिन मैं आपको बता दूं कि हमारे बॉलीवुड सेलेब्स भी अपना नया साल काफी अच्छे से मना रहे हैं। बॉलीवुड के कई सितारे किसी न किसी जगह घूमने गए हैं और साथ ही खूब सारी मस्ती भी कर रहे हैं। इन सभी सेलेब्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फोटोज पोस्ट की हैं और यकीनन इनकी मस्ती देखकर शायद आपको थोड़ी सी जलन होगी। तो चलिए आज इन सेलेब्स की मस्ती भी देख ही लेते हैं। 

1 अर्जुन और मलाइका का नया साल-

गोवा में मलाइका अरोड़ा अपने करीबी दोस्तों के साथ मौजूद हैं और नए साल की शुरुआत इन्होंने अपने प्यार यानी अर्जुन कपूर को किस करते हुए की। 

 

10 श्रद्धा का जैकेट स्टाइल-

श्रद्धा कपूर भी इस समय वेकेशन पर हैं और उन्होंने अपनी सन किस्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। एक तस्वीर में वो सूरज की धूप सेक रही हैं और दूसरी में वो अपने यलो जैकेट को सही करती हुई नजर आ रही हैं। 

11 सुहाना खान और अनन्या पांडे का न्यू इयर-

सुहाना खान, आर्यन खान, अनन्या पांडे और उनके दोस्त भी अपना नया साल साथ में ही मना रहे हैं। ये सभी अपने नए साल में काफी खुश नजर आ रहे हैं। 

 

12 तापसी का स्टाइल-

तापसी ने भी समुद्र का किनारा चुना अपना नया साल मनाने के लिए और देखिए वो कितनी खुश नजर आ रही हैं। 

 

13 तापसी और उनकी गैंग-

तापसी अपनी गैंग के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। दोस्तों के साथ नया साल मनाने का मजा ही कुछ और होता है। 

 

14 अनुष्का की सन किस्ड फोटो-

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी Gstaad में ही हैं। अनुष्का की ये फोटो काफी अच्छी लग रही है। 

2 फुल फ्रेम पिक्चर-

मलाइका के साथ उनकी बहन अमृता और सभी दोस्त मौजूद थे। एक फुल फ्रेम पिक्चर के साथ उन्होंने अपने नए साल का आगाज़ किया। 

 

3 जैकलीन की मस्ती-

जैकलीन फर्नांडिज इस समय स्वित्जरलैंड में मौजूद हैं। जी हां, सही समझा आपने ये Gstaad में ही हैं जहां इस समय आधा बॉलीवुड मिल जाएगा। खैर, वो स्कीइंग करते वक्त काफी मस्ती कर रही थीं और वो थोड़ा सा गिर भी गईं।

4 वरुण और जैकलीन की कॉफी-

Gstaad में ही नताशा दलाल के साथ वरुण धवन भी मौजूद हैं। तो जैकलीन, उनकी मां और उनकी बहन के साथ एक कॉफी तो बनती है। 

 

5 सैफ और करीना का स्टाइल-

सैफ अली खान और करीना कपूर तैमूर संग न्यू इयर पार्टी में काफी स्टाइल में दिखे। करीना का ड्रेस हो या सैफ का सूट या फिर नन्हे तैमूल का फॉर्मल गेटअप ये काफी अच्छा लग रहा है। 

6 भूमी का स्विमसूट-

भूमी पेडनेकर को वैसे तो काफी मुश्किल से बिकिनी में देखा जाता है, लेकिन नए साल की शुरुआत इन्होंने भी ऐसे ही की है। फैन्स ने भूमी की काफी तारीफ की है और साथ ही साथ भूमी ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो पानी में खेलते हुए मस्ती कर रही हैं।

7 सारा और इब्राहिम की बॉन्डिंग-

सारा और इब्राहिम नए साल में चिल करते दिखे। सारा अली खान कोच्ची और मालदीव्स की ट्रिप पर थीं। ये तस्वीर मालदीव्स के एक रिजॉर्ट की है। 

 
Bollywood Actress Happy New Year 2020 Year 2020 Malaika Arora Arjun Kapoor Saif Ali Khan Kareena Kapoor Anushka Sharma Sara Ali Khan Bhumi Pednekar Taapsee Pannu Varun Dhawan Jacqueline Fernandez