बिग बॉस 13 खत्म हो चुका है । इस सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला को विनर बनाया गया है। सिद्धार्थ शुक्ला टीवी इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक हैं। बिग बॉस हाउस में सिद्धार्थ शुक्ला की जर्नी बेहद खास रही है। सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस हाउस में लड़ते-झगड़ते, हंसी-मजाक करते और अपनी खराब सेहत से जूझते देखा गया है। सिद्धार्थ के अच्छे और बुरे वक्त में बिग बॉस हाउस के अंदर कुछ लोग उनके साथी बने तो कुछ लोगों ने वक्त का फायदा उठा सिद्धार्थ को खूब सताया। हालाकि, अब बिग बॉस 13 खत्म हो चुका है और सभी कंटेस्टेंट अपनी लाइफ में बिजी हो चुके हैं।
बिग बॉस हाउस से बाहर निकलते हुए हर कोई सिद्धार्थ शुक्ला से यह जानना चाहता है कि क्या उनकी शहनाज गिल के साथ क्यूट कैमिस्ट्री दर्शकों को घर के बाहर भी देखने को मिलेगी? क्या सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस हाउस के अंदर अपनी सबसे बड़ी दुश्मन रश्मि देसाई के साथ पैचअप करेंगे? सिद्धार्थ शुक्ला ने इन सभी सवालों का जवाब एक लीडिंग इंटरटेनमेंट वेबसाइट को इंटरव्यू में दिया है।
इसे जरूर पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला- शहनाज गिल दोबारा नजर आएंगे साथ, देखें उनका रोमांटिक डांस वीडियो
सिद्धार्थ शुक्ला से जब पूछा गया कि घर से बाहर आने के बाद वह किस-किस से बातचीत और बॉन्ड बना कर रखना चाहते हैं। इस पर सिद्धार्थ का जवाब था, 'घर में मेरे साथ जो भी सदस्य थे उनमें से मैं किसी के लिए भी नकारात्मक सोच नहीं रखता हूं। मैं हर उस सदस्य से बात करुंगा जो मेरे से बात करेंगा और संपर्क में रहेगा। हां, मैं खुद से किसी के साथ टच में नहीं रहूंगा। मेरा नेचर ऐसा है ही नहीं। कोई मुझे जब तक खुद फोन नहीं करेगा मैं उससे बात नहीं करुंगा' इतना ही नहीं सिद्धार्थ ने यह भी बताया, 'मेरी 18-19 साल पुरानी बेस्ट फ्रेंड है। मैं उसे कभी कॉल नहीं करता हूं। वहीं हमेशा मुझे कॉल करती है। मैं उसे साल में खुद से केवल एक बार कॉल करता हूं। जब उसका बर्थ डे आता है तो मैं उस दिन उसे कॉल करता हूं। बाकी टाइम वही मुझे कॉल करती है। दरअसल, मेरा नेचर गॉसिप करने वाला नहीं है। मुझे ज्यादा किसी से बात करना नहीं पसंद है। मैं हमेशा से ही ऐसा हूं। जो खुद से मेरे संपर्क में रहता है मै उसके साथ हमेशा जुड़ा रहता हूं। जब खाली समय होता है तो मुझे फोन पर किसी से बात करने की जगह न्यूज देख कर टाइम पास करना अच्छा लगता है।'सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल से शादी करने आए दूल्हों के आगे रखी ये एक शर्त
इसे जरूर पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला के लिए बदल गए हैं रश्मि देसाई के विचार, कर रही हैं तारीफ
गौरतलब है, बिग बॉस हाउस के अंदर जब रजत शर्मा की अदालत वाला एपिसोड आया था तब रजत शर्मा ने सिद्धार्थ शुक्ला से शहनाज गिल का फोन रिसीव करने की बात कही थी। तब सिद्धार्थ शुक्ला ने बताया था, 'मैं जब जिम में होता हूं या फिर शूट कर रहा होता हूं तब फोन अपने पास नहीं रखता। जब मेरा काम पूरा हो जाता है तब मैं बात करता हूं। शहनाज का फोन मैं जरूर पिक करुंगा।'सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, शहनाज गिल और इन 2 बिग बॉस फाइनलिस्ट की बचपन की तस्वीरें देखें
बिग बॉस 13 के खत्म होने के बाद शहनाज गिल का शो 'मुझसे शादी करोगी' जब शुरू हुआ तब एक एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला भी उसमें शहनाज के लिए लड़का चुनने के लिए आए थे। तब भी उन्होंने कहा था, 'शहनाज गिल बहुत ही अच्छी लड़की है। यह मेरी बहुत ही अच्छी दोस्त है और अगर आधी रात में भी शहनाज मुझे कॉल करेगी तो मैं उसके लिए खड़ा हो जाउंगा।'सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल को कहा ' बच्ची' भविष्य में ऐसा होगा इनका रिश्ता
सिद्धार्थ शुक्ला के इस इंटरव्यू से एक बात से साफ हो गई है कि बिग बॉस सीजन 13 के सभी कंटेस्टेंट्स में से केवल शहनाज गिल ही हैं जिनके साथ सिद्धार्थ शुक्ला को बॉन्ड आगे भी देखने को मिल सकता है। बाकी सदस्यों के साथ सिद्धार्थ शुक्ला शायद ही कोई संपर्क रखना चाहेंगे।
इसे जरूर पढ़ें: Shiddharth Shukla Controversies: केवल रश्मि देसाई ही नहीं इनसे भी रह चुके हैं सिद्धार्थ शुक्ला के पंगे
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों