herzindagi
sidharth shukla shehnaz gill new show

Mujhse Shaadi Karoge: सिद्धार्थ शुक्‍ला ने शहनाज गिल से शादी करने आए दूल्‍हों के आगे रखी ये एक शर्त

रियालिटी शो 'मुझ से शादी करोगे' शहनाज गिल के लिए दूल्‍हा तलाशने के अब उनके खास दोस्‍त सिद्धार्थ ने रखी है एक शर्त, आप भी जानें। 
Editorial
Updated:- 2020-02-19, 15:50 IST

बिग बॉस सीजन 13 खत्‍म होने के बाद बिग बॉस हाउस के सबसे क्‍यूट कंटेस्‍टेंट शहनाज गिल आजकल वेडिंग रियालिटी शो 'मुझ से शादी करोगे' में नजर आ रही हैं। शहनाज गिल इस रियालिटी शो में दुल्‍हन बनी हैं और वह अपने लिए दूल्‍हा तलाश रही हैं। शहनाज गिल के लिए दूल्‍हा तलाशने के लिए अब उनके सबसे करीबी दोस्‍त सिद्धार्थ शुक्‍ला भी शो में आ गए हैं। सिद्धार्थ शुक्‍ला अपनी प्‍यारी दोस्‍त शहनाज के लिए दूल्‍हा चुनने में उनकी मदद करने आए हैं। 

गौरतलब है, रियालिटी शो 'मुझ से शादी करोगे' के अभी दो ही एपिसोड ऑन एअर हुए हैं। इस शो में शहनाज ने अब तक केवल 2 दूल्‍हे ही पसंद किए हैं। एक दूल्‍हा सिद्धार्थ ने खुद ही शहनाज के लिए पसंद किया है। सिद्धार्थ ने शहनाज से शादी करने की इच्‍छा रखने वाले लड़कों के आगे शर्त रखी है। सिद्धार्थ ने रियालिटी शो 'मुझ से शादी करोगे' के सेट पर आते ही सबसे पहले तो शहनाज की तारीफ की। उन्‍होंने कहा,'शहनाज बहुत ही प्‍यारी लड़की है। ये मेरी इतनी अच्‍छी दोस्‍त है कि अगर रात में 12 बजे भी इसका फोन आएगा तो मैं इसके लिए हाजिर हो जाउंगा। शहनाज की लाइफ का यह इतना बड़ा मौका है। ऐसा हो ही नहीं सकता था कि इसमें मैं न शामिल हूं। शहनाज के लिए लड़का तलाश करने में मैं उसकी पूरी मदद करुंगा'

इसे जरूर पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्‍ला ने शहनाज गिल को कहा ' बच्‍ची' भविष्‍य में ऐसा होगा इनका रिश्‍ता

siddharth shukla  on mujhse shaadi karoge  set

इतना ही नहीं शहनाज के लिए दूल्‍हा चुनने के लिए सिद्धार्थ शुक्‍ला ने लड़कों के आगे एक शर्त भी रखी है। सिद्धार्थ शुक्‍ला ने कहा है कि शहनाज से शादी करने वाले लड़के अंदर उसे झेलने की क्षमता होनी चाहिए।शहनाज गिल ने रश्मि देसाई से कहा, सिद्धार्थ शुक्ला से करती हूं प्यार

 

सिद्धार्थ शुक्‍ला ने कहा कि 4 महीने उन्‍होंने शहनाज को कैसे झेला है वही जानते हैं इसलिए हर लड़के को पहले 'झेलो मीटर' पर भांपा जाएगा कि उसकी शहनाज को झलने की क्षमता कितनी है। उस टेस्‍ट में जब वो पास हो जाएगा तब ही उसे दूल्‍हे के तौर पर चुना जाएगा। 'दोस्‍त से बढ़ कर है शहनाज' सिद्धार्थ ने खुलेआम किया स्‍वीकार

इसे जरूर पढ़ें: शहनाज़ गिल के स्वयंवर में आ रहे हैं Bigg Boss 13 Winner सिद्धार्थ शुक्ला, पहले दिन शहनाज़ के लिए आया ये रिश्ता

mujhse shaadi karoge  new episode

गौरतलब है, सिद्धार्थ और शहनाज दोनों ही बिग बॉस हाउस के अंदर एक दूसरे का सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्‍टम थे। दोनों के बीच की झगड़े और प्‍यारी-प्‍यारी बातें दर्शकों को भी बहुत पसंद आती थीं। शहनाज ने आखिरी तक सिद्धार्थ को सपोर्ट किया है और सिद्धार्थ भी इस बात को स्‍वीकार करते हैं कि शहनाज के होने से उनके लिए उस घर में रहना आसान हो गया था। चलिए अब देखते हैं कि सिद्धार्थ शुक्‍ला अपनी दोस्‍त शहनाज के लिए कैसा दूल्‍हा खोज कर लाते हैं। शहनाज गिल के बारे में ये दिलचस्प बातें नहीं जानती होंगी आप

 

वैसे वेडिंग रियालिटी शो 'मुझ से शादी करोगे' में शहनाज के अलावा पारास छाबड़ा भी हैं। वह शो में दूल्‍हा बने हैं और अपने लिए दुल्‍हन तलाश रहे हैं। पारस ने अब तक दो लड़कियों को दुल्‍हन के तौर पर चुना है। देखते हैं कि वेडिंग रियालिटी शो 'मुझ से शादी करोगे' में पारस और शहनाज को उनके मनपसंद दूल्‍हा-दुल्‍हन मिलते हैं या नहीं। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।