सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल की केमेस्ट्री बिग बॉस 13 के सेट पर तो दर्शकों को पसंद आई और साथ ही साथ सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ को फैन्स ने SidNaaz का नाम भी दे दिया। यकीनन सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज को फैन्स एक साथ देखना चाहते हैं। Bigg Boss 13 Winner तो सिद्धार्थ शुक्ला बन गए, लेकिन अब शहनाज़ के स्वयंवर की बारी है। शहनाज़ का शो अब लाइव हो गया है और इसका पहला एपिसोड हाल ही में टेलिकास्ट हुआ है। इस शो को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब इसमें सिद्धार्थ शुक्ला को लाने की बात भी सामने आ रही है। दरअसल, सिद्धार्थ शुक्ला इस शो का हिस्सा बनेंगे उससे जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है।
सिद्धार्थ बनेंगे शहनाज़ के स्वयंवर का हिस्सा-
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल को फैन्स एक साथ देखना तो चाहते हैं, लेकिन फिर भी अभी तक ये कनफर्म नहीं हो पा रहा था कि शहनाज़ के स्वयंवर में सिद्धार्थ हिस्सा लेंगे या नहीं। अब फैन्स को एक सबूत मिल गया है जो ये बताता है कि वाकई बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला कर्लस टीवी के अगले शो का हिस्सा भी हैं। पहले एपिसोड में ही सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज़ गिल को सपोर्ट करने आए थे। पहले एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला ने कुछ खास नहीं किया वो सिर्फ शहनाज़ के लिए लड़का चुनने आए थे।
इसे जरूर पढ़ें- Bigg Boss Season 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल का ये दिलचस्प वीडियो हो रहा है वायरल, जानिए वजह
पर आगे भी हो सकते हैं शहनाज़ गिल के शो का हिस्सा..
सिद्धार्थ शुक्ला के एक फैन पेज पर इस बात का खुलासा हुआ है। शोभित सिन्हा जो 'मुझसे शादी करोगे' के मेन राइटर में से एक हैं उन्होंने ट्विटर पर ये न्यूज कनफर्म कर दी है कि सिद्धार्थ शुक्ला किसी न किसी तरह से इस शो का हिस्सा रहने वाले हैं। अब इसे सिर्फ पहले एपिसोड तक ही सीमित रखा जाएगा या सिद्धार्थ शुक्ला आगे के एपिसोड में और अहम रोल में आएंगे ये तो वक्त ही बताएगा।
He is writer of #MujhseShaadiKaroge
— Sidharth Shukla Fans (@Siddians) February 17, 2020
According to sources
It'll be a fun / comedy show for entertainment only!
But sid kis tarah se iss show ka part hoga Yeh dekhne k baad pta chalega!#SidharthShukla#HistoricWinnerSid pic.twitter.com/R3nnxnFRml
इस ट्वीट के अनुसार अभी ये तय नहीं है कि सिद्धार्थ शुक्ला किस तरह से इस शो का हिस्सा होंगे, क्या वो शहनाज़ के शो को होस्ट करेंगे या वो सिर्फ किसी गेस्ट अपीयरेंस में आएंगे या कुछ और, लेकिन यकीनन इस शो का हिस्सा वो जरूर होंगें।
मज़े की बात ये है कि इस न्यूज को ब्रेक करने के बाद शोभित का अकाउंट डीएक्टिवेट हो गया है और अब ट्विटर पर वो मौजूद नहीं हैं।
ये भी बातें चल रही थीं कि सिद्धार्थ शुक्ला इस शो को होस्ट करेंगे, लेकिन अब जब पहला एपिसोड टेलिकास्ट हो गया है तब ये साफ है कि सिद्धार्थ शुक्ला नहीं बल्कि मनीष पॉल इस शो के होस्ट हैं।
शोभित इसके पहले 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ', 'कॉमेडी सर्कस', 'एंटरटेनमेंट की रात' जैसे शो के राइटर रह चुके हैं। अब इस बात का अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि शायद शहनाज़ गिल का स्वयंवर भी एक कॉमेडी शो हो।
पहले एपिसोड में तो कुछ कॉमेडी भी हुई।
#ParitoshTripathi bhi aaye hain banne #ShehnaazGill ke to be hubby. 😅
— COLORS (@ColorsTV) February 17, 2020
Dekhiye hota hai kya fun #MujhseShaadiKaroge mein, aaj se, Mon-Fri raat 10:30 baje sirf #Colors par.#ShehnaazKiShaadi pic.twitter.com/khhWvF6KM1
इस वीडियो को देखिए बाकायदा इस शो में स्टैंडअप कॉमेडी हुई है।
इसे जरूर पढ़ें- शिल्पा शिंदे का दावा: Bigg Boss 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला थे उनके Ex-Boyfriend, उन्हें मारते-पीटते थे सिद्धार्थ
कुछ ऐसे आया शहनाज़ के लिए पहला रिश्ता-
शहनाज़ गिल के लिए पहला रिश्ता भी कुछ ऐसे ही आया है। उनके लिए स्टैंडअप कॉमेडी करने वाले बलराज का रिश्ता आया है।
Comedy karna koi inse seekhe. 😂#BalrajSyal ke love confession ka kya jawaab diya #ShehnaazGill ne, dekhiye #MujhseShaadiKaroge mein, aaj se, Mon-Fri raat 10:30 baje sirf #Colors par. #ShehnaazKiShaadi pic.twitter.com/X4lcg4hJlw
— COLORS (@ColorsTV) February 17, 2020
वीडियो में खुद ही देख लीजिए शो में क्या चल रहा है।
इतना ही नहीं, पारस छाबड़ा के लिए पहला रिश्ता कौन सा आया है ।
#ParashChhabra ne di hai #HinaPanchal ko ghar mein entry ki permission. #MujhseShaadiKaroge #ParasKiShaadi
— COLORS (@ColorsTV) February 17, 2020
अब देखना ये है कि पारस का एपिसोड कैसा रहता। फिलहाल तो इस शो के लिए बिग बॉस 13 की टीआरपी को पूरा करना बहुत ही मुश्किल है, लेकिन हो सकता है कि सिद्धार्थ, शहनाज़ और पारस के फैन्स को ये शो काफी अच्छा लगे।
सिद्धार्थ ने 'स्वयंवर' पर दिया था ऐसा रिएक्शन-
सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज़ के शो के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा था, 'मैं बहुत खुश हूं कि वो शादी करने जा रही है। मैं उम्मीद करता हूं कि उसकी जिंदगी काफी अच्छी होगी।'
कर्लस टीवी का मुझसे शादी करोगे सोमवार 17 फरवरी को टेलिकास्ट होना शुरू हुआ है। ये शो सोमवार से शुक्रवार रात 10.30 बजे आता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों