सिद्धार्थ शुक्‍ला के लिए बदल गए हैं रश्मि देसाई के विचार, कर रही हैं तारीफ

क्‍या सच में रश्मि देसाई करने लगी हैं सिद्धार्थ शुक्‍ला को पसंद। उनका वायरल वीडियो कर रहा है इस ओर इशारा। 

bigg boss  house memories

बिग बॉस सीजन 13 को खत्‍म हुए 2 हफ्ते बीत चुके हैं। इस सीजन में सबसे ज्‍यादा चर्चा सिद्धार्थ शुक्‍ला और रश्मि देसाई के झगड़ों की रही है। दोनों ही पूरा सीजन एक दूसरे से लड़ते झगड़ते रहे। दोनों ही हर टास्‍क में एक दूसरे पर निशाना साधते रहे। एक वक्‍त ऐसा भी आया जब दोनों के बीच की नोक-झोक हंसी मजाक में बदल गई मगर, एक दूसरे के लिए विचार नहीं बदले। मगर, बिग बॉस सीजन 13 के खत्‍म होने के बाद ऐसा लग रहा है कि रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्‍ला के बीच जो दोस्‍ती दर्शक बिग बॉस हाउस के अंदर देखना चाहते थे वह दोस्‍ती उन्‍हें अब घर के बाहर देखने को मिल सकती है।

दरअसल, रश्मि देसाई जब से बिग बॉस हाउस के बाहर आई हैं तब से वह अपने दोस्‍तों से मिल रही हैं और नए-नए वीडियो और तस्‍वीरें अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर कर रही हैं। सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई का एक टिकटॉक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो Trendgyann नाम के इंस्‍टाग्राम पेज पर भी मौजूद है। इस टिकटॉक वीडियो में रश्मि #sidra को प्रमोट करते नजर आ रही हैं।

इसे जरूर पढ़ें: बिग बॉस हाउस से निकलते ही रश्मि देसाई ने अरहान खान से ब्रेकअप करने की जगह किया यह काम, वीडियो हो रहा वायरल

वीडियो में रश्मि देसाई एक फैन के कमेंट करने पर उसे जवाब दे रही हैं 'या या या #sidra रॉक्‍स, थैंक्‍यू ' देखा जाए तो रश्मि देसाई नाम सिद्धार्थ शुक्‍ला के साथ जोड़ा जा रहा है और रश्मि ऐसा होने पर खुश नजर आ रही है। वीडियो को देख कर लग रहा है कि बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद रश्मि देसाई के विचार सिद्धार्थ शुक्‍ला के लिए बदल रहे हैं। गौरतलब है, सिद्धार्थ शुक्‍ला का नाम शहनाज गिल के साथ भी जोड़ा गया था। #sidnaaz काफी पॉपुलर हुआ था। मगर, अब सोशल मीडिया पर #sidra भी पॉपुलर हो रहा है। गौरतलब है, सिद्धार्थ शुक्‍ला और रश्मि देसाई दोनों ही एक साथ फेमस टीवी सीरियल 'दिल से दिल तक' में काम कर चुके हैं। इस टीवी सीरियल में दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था।सिद्धार्थ शुक्ला-रश्मि देसाई एक बार फिर से रोमांटिक हुए

इसे जरूर पढ़ें: मैनेजर ने खोला राज ' रश्मि देसाई कभी नहीं हुई थीं Bankrupt'

sidharth shukla viral video

मगर, बिग बॉस हाउस में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्‍ला के बेची दर्शकों ने गंदी लड़ाई देखी गई है। हालाकि आखिरी के कुछ दिनों में दोनों के बीच के रिश्‍तों में सुधार आया था मगर, दोस्‍त वह तब भी नहीं बने थे। बिग बॉस हाउस के बाहर आने के बाद जब सिद्धार्थ से पूछा गया कि रश्मि देसाई के साथ अब उनके रिश्‍ते कैसे होंगे तो उनका जवाब था कि जैसा रश्मि उनके साथ रखेंगी वो भी वैसा ही रखेंगे वहीं रश्मि देसाई ने भी कुछ ऐसा ही जवाब दिया था।देखें रश्मि देसाई के खूबसूरत घर की 'Unseen Pictures'

गौरतलब है, बिग बॉस हाउस के अंदर रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्‍ला दोनों ने ही इस इस बात को कबूल किया था कि एक समय था जब वह दोनों ही एक दूसरे को बहुत पसंद करते थे। मगर, रश्मि देसाई ने घरवालों को बताया था कि सिद्धार्थ उन्‍हें सेट पर गलत बात बोलते थे इसलिए उनका रिश्‍ता खराब हो गया। वहीं सिद्धार्थ शुक्‍ला ने कहा कि रश्मि देसाई ने उनके अगेंस्‍ट झूठी खबर मीडिया में फैलाई थी और तब से दोनों के बीच अलगाव हो गया।सिद्धार्थ ने किया कनफेस, 'बहुत पसंद करता था रश्मि देसाई को'

इतना ही नहीं बिग बॉस हाउस के अंदर रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्‍ला के उपर गरम चाय भी फेकी थी वहीं सिद्धार्थ ने भी रश्मि देसाई 'ऐसी लड़की' कह कर खूबस परेशान किया था।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP