सिद्धार्थ शुक्‍ला- शहनाज गिल दोबारा नजर आएंगे साथ, देखें उनका रोमांटिक डांस वीडियो

सिद्धार्थ शुक्‍ला और शहनाज गिल के रोमांटिक अंदाज में किए गाए डांस का नया वीडियो हो रहा है वायरल। आप भी देखें। 

Sidharth shukla shehnaaz gill back again

क्‍या आपको भी सिडनाज की जोड़ी पसंद है? अगर हां, तो आपके लिए एक गुड न्‍यूज है। अपकी फेवरेट शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी एक बार फिर से वापिस आ रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है और इस वीडियो में सिद्धार्थ शुक्‍ला और शहनाज गिल को डांस करते हुए साफ देखा जा सकता है। दोनों ही बेहद रोमोंटिक पोज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल, एक लीडिंग इंटरटेनमेंट वेबसाइट के अनुसार सिद्धार्थ शुक्‍ला और शहनाज गिल जल्‍द ही मिर्च म्‍यूजिक अवॉर्ड 2020 में एक साथ परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। जो वीडियो वायरल हा रहा है उसमें सिद्धार्थ शुक्‍ला और शहनाज गिल डांस रिहर्सल करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सिद्धार्थ शुक्‍ला और शहनाज गिल को एक दूसरे का हाथ पकड़ कर डांस करते हुए देखा जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्‍ला के लिए बदल गए हैं रश्मि देसाई के विचार, कर रही हैं तारीफ

View this post on Instagram

Back Again #myfirstpost

A post shared by Sidharth Shukla (@realsidharthshukla) onFeb 25, 2020 at 2:03pm PST

आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्‍ला ने अपने इंस्‍टाग्राम पर भी एक इमेज शेयर की है। इस तस्‍वीर में वह शहनाज के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्‍वीर पर उन्‍हों लिखा है 'Back Again #myfirstpost' इससे साफ जाहिर होता है कि इंस्‍टाग्राम पर सिद्धार्थ शुक्‍ला ने पहली बार कोई तस्‍वीर पोस्‍ट की है। सिद्धार्थ शुक्‍ला ने पहली तस्‍वीर भी वही पोस्‍ट की है जिसमें वह शहनाज गिल के साथ नजर आ रहे हैं। जाहिर है शहनाज ही नहीं सिद्धार्थ शुक्‍ला भी शहनाज को बहुत लाइक करते हैं। शहनाज गिल ने शेयर की अपने 'कुल्लू' की फोटो, सिद्धार्थ शुक्ला संग लग रही हैं बहुत क्यूट

ऐसी ही एक तस्‍वीर शहनाज गिल ने भी अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर शेयर की है। इस तस्‍वीर में सिद्धार्थ और शहनाज दोनों ही कोजी नजर आ रहे हैं। यह तस्‍वीर शहनाज के शो 'मुझ से शादी करोगी' की है। इस शो में शहनाज और पारस अपने लिए लाइफ पार्टनर तलाशने आए हैं। मगर, इस शो को दर्शकों का ज्‍यादा अटेंशन नहीं मिल रहा है। दर्शक चाहते हैं कि शो में पारस की जगह सिद्धार्थ शुक्‍ला को लाया जाए। बिग बॉस सीजन 13 में #sidnaaz का जो हैंगओवर दर्शकों को हुआ था वह अभी तक नहीं उतरा है।सिद्धार्थ के साथ उनके परिवार का भी दिल जीत रही हैं शहनाज गिल, बहन संग शेयर की फोटो

इसे जरूर पढ़ें: रश्मि देसाई को नहीं लगता खतरों से डर, इस रियालिटी शो में आएंगी फिर से नजर

मिर्ची म्‍यूजिक 2020 अवॉर्ड फंक्‍शन में एक बार सिद्धार्थ और शहनाज को फिर से रोमांटिक अंदाज में देखने के लिए उनके फैंस बेताब हैं। सिद्धार्थ शुक्‍ला और शहनाज गिल पहली बार रोमांटिक अंदाज में डांस करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं बल्कि वह बिग बॉस सीजन 13 में भी कई बार रोमांटिक अंदाज में डांस करते हुए नजर आए थे। यहां तक कि बिग बॉस फिनाले में भी दोनों का बहुत ही खूबसूरत परफॉर्मेंस दिखाया गया था।

बिग बॉस सीजन 13 में सिद्धार्थ शुक्‍ला और शहनाज की क्‍यूट कैमिस्‍ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। बिग बॉस के खत्‍म होने के बाद भी दर्शक सिद्धार्थ और शहनाज को साथ में दखना चाहते हैं। हालाकि, दोनों को 'मुझ से शादी करोगी' रियालिटी शो में भी साथ देखा जा चुका है। इस शो के दूसरे एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्‍ला शहनाज के लिए दूल्‍हा चुनने में मदद करने आए थे। मगर, इस शो दर्शक पसंद नहीं कर रहे हैं। सिद्धार्थ और शहनाज के फैंस तो उन्‍हें ही साथ में देखना चाहते हैं।सिद्धार्थ शुक्‍ला ने शहनाज गिल से शादी करने आए दूल्‍हों के आगे रखी ये एक शर्त

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP