बिग बॉस के इतिहास में इस साल उनका सबसे सफल सीजन रहा है। बिग बॉस 13 सीजन का फिनाले यकीनन बहुत ही अनोखा था और जहां लोग बिग बॉस के फिनाले से पहले रश्मि देसाई, असीम रियाज़ और सिद्धार्थ शुक्ला को टॉप थ्री मान रहे थे। वहीं लोगों की उम्मीदों से अलग शहनाज गिल टॉप 3 में आईं और रश्मि देसाई को चौथे स्थान से ही संतोष करना पड़ा। बिग बॉस के घर में रश्मि और सिद्धार्थ की नोक-झोंक भी बहुत ज्यादा रही। वहीं इस बार सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज की जोड़ी को भी लोगों ने खूब पसंद किया। उन्हें फैन्स ने SidNaaz नाम भी दे दिया। अब ये जोड़ी लोगों को इतनी पसंद है तो सिडनाज़ की तस्वीर तो वायरल होगी ही। हाल ही में शहनाज गिल ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला भी मौजूद हैं।
पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल फिलहाल अपने स्वयंवर के कार्यक्रम में व्यस्त हैं। शहनाज गिल के साथ-साथ पारस छाबड़ा भी इस शो का हिस्सा हैं और वो भी अपने लिए दुल्हनिया ढूंढ रहे हैं। शहनाज गिल के स्वयंवर में सिद्धार्थ शुक्ला भी आए और उनका दूल्हा चुनने में मदद की। खैर, शहनाज और सिद्धार्थ की दोस्ती फैन्स को बहुत पसंद आती है और अब शायद शहनाज की ये तस्वीर भी पसंद आए।
इसे जरूर पढ़ें- Shehnaz Gill : दिखना हैं पंजाब की कैटरीना की तरह स्टाइलिश तो अपनाएं ये लुक्स
शहनाज ने अपने 'कुल्लू' यानी सिद्धार्थ शुक्ला की तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर बिग बॉस के घर की है। सना के कुल्लू यानी सिद्धार्थ इस तस्वीर में फोटो बॉम्ब करते नजर आ रहे हैं। शहनाज गिल वैसे भी बहुत क्यूट लग रही हैं। तस्वीर में शहनाज खुलकर हंसती हुई नजर आ रही हैं और वहीं उनके पीछे एक आइना लगा हुआ है जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला की शक्ल दिख रही है। इस फोटो की क्यूटनेस शहनाज गिल के कैप्शन ने और भी ज्यादा बढ़ा दी है। तस्वीर शेयर करते हुए शहनाज ने लिखा, 'पीछे देखो कौन है, मेरा कुल्लू'.. यानी कुल्लू सिद्धार्थ का निक नेम है जो शहनाज ने उन्हें दिया है।
इसे जरूर पढ़ें- Bigg Boss Season 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल का ये दिलचस्प वीडियो हो रहा है वायरल, जानिए वजह
सिद्धार्थ और शहनाज की ये तस्वीर वाकई बहुत क्यूट है। जैसे ही शहनाज ने ये तस्वीर शेयर की वैसे ही SidNaaz के फैन्स ने कमेंट्स कर तारीफ करना शुरू कर दिया। कई लोगों ने तो इसे 'जोड़ी नंबर 1' भी कहा।
बिग बॉस 13 सबसे सक्सेसफुल सीजन रहा है। 15 फरवरी को ये सीजन खत्म होती ही सिद्धार्थ शुक्ला को बिग बॉस विनर बना दिया गया। जहां कई लोग सिद्धार्थ शुक्ला के बिग बॉस का विनर बनने से खुश हैं वहीं दूसरी ओर फैन्स को ये बुरा भी लग रहा है कि बिग बॉस खत्म हो गया है। अब भी बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स की हर अपडेट शेयर की जा रही है और इसलिए शहनाज और सिद्धार्थ की ये तस्वीर देखकर भी फैन्स खुश हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों