सिद्धार्थ के साथ उनके परिवार का भी दिल जीत रही हैं शहनाज गिल, बहन संग शेयर की फोटो

बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्‍ला के साथ ही नहीं बल्कि उनकी बहन के साथ भी 'मुझसे शादी करोगे' की शहनाज गिल की दोस्‍ती बढ़ रही है, आइए तस्‍वीर देखें।

shehnaz shukla bigg boss  mujhse shaadhi karoge Main

बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला और कंटेस्‍टेंट शहनाज गिल की जोड़ी इस सीजन की मुख्य विशेषताओं में से एक थी। इस जोड़ी को शो में बहुत पसंद किया गया था और अपनी केमिस्ट्री से यह फैंस का मनोरंजन भी करती थी। हालांकि, हमने पहले कुछ तस्‍वीरों में सिद्धार्थ की शहनाज़ के पिता के साथ बॉन्डिंग को देखा था, अब एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें शहनाज को सिद्धार्थ की बहन के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। जी हां सभी सिडनाज के फैंस इस तस्‍वीर को देखकर बहुत खुश हो रहे हैं क्‍योंकि इस तस्‍वीर से साफ है कि शहनाज और सिद्धार्थ का बॉन्ड अभी भी बना हुआ है। पिछले दिनों सिद्धार्थ 'मुझसे शादी करोगे' के सेट पर पहुंचे थे। यहां सिड को देखते ही शहनाज रो पड़ी थीं।

इसे जरूर पढ़ें:Bigg Boss 13: शहनाज गिल घर से निकलने के बाद इस नन्‍ही परी से मिलीं, देखें वायरल फोटो

shehnaz shukla bigg boss  mujhse shaadhi karoge inside

बिग बॉस 13 में अपनी अदाओं और चुलबुली व्‍यवहार से फैंस की चहेती बनने वाली शहनाज गिल अब नए शो 'मुझसे शादी करोगे' में नजर आ रही हैं। जिसमें वह एक जीवन साथी की तलाश में है, लेकिन शहनाज का दिल अभी भी सिद्धार्थ शुक्ला में लगा हुआ है। वह शो के दौरान ये बात कई बार बोल चुकी हैं। जब सिद्धार्थ शो में एक स्‍पेशल गेस्‍ट के रूप में शहनाज को उनका साथी को खोजने में हेल्‍प करने के लिए आये थे तब पंजाबी एक्‍ट्रेस सिद्धार्थ को देखकर भावुक हो गई थीं और उन्हें गले लगाकर रोने लगी थी। हाल ही में शहनाज की सिद्धार्थ की बहन के साथ एक तस्वीर वायरल हो रही है। दरअसल, शहनाज, सिद्धार्थ की बहन से मिलने पहुंचीं थीं।

वास्तव में, शहनाज के फैंस की मांग है कि निर्माताओं को नए शो मुझसे शादी करोगे को बंद करना चाहिए, जिसमें पारस छाबड़ा भी हैं क्योंकि वे केवल सिद्धार्थ के साथ ही शहनाज को देखना चाहते हैं।

shehnaz shukla bigg boss  mujhse shaadhi karoge inisde

सिद्धार्थ और शहनाज अक्सर शो में यह स्पष्ट करते थे कि वे एक स्‍पेशल बॉड शेयर करते हैं जिसे शब्दों में वर्णित नहीं किया जा सकता है। सिद्धार्थ ने भी शहनाज के प्रति अपना स्नेह कबूल कर लिया था और बिग बॉस 13 पर कई बार कहा था कि जब भी उसे जिदगी में जरूरत होगी, वह शहनाज़ के लिए वहां रहेगा। शहनाज शो में बालिका वधू एक्‍टर को लेकर काफी पोजेसिव थीं और उन्होंने उन्हें किसी के साथ शेयर करने से मना कर दिया था। शहनाज और सिद्धार्थ की यह बॉन्डिंग कई टीवी स्‍टार्स को पसंद थी।

इसे जरूर पढ़ें: Mujhse Shaadi Karoge: रश्मि देसाई पंजाब की कैटरीना शहनाज गिल के लिए कैसा पार्टनर चाहती हैं, जानिए

shehnaz shukla bigg boss  mujhse shaadhi karoge inside

इसके अलावा पिछले दिनों सिद्धार्थ और शहनाज की भी एक तस्वीर वायरल हो रही थी। जिसमें दोनों सेल्फी लेते नजर आए थे। दरअसल, बिग बॉस से निकलते ही शहनाज टीवी की फेमस जोड़ी माही गिल और जय भानुशाली के घर पहुंची थीं। शहनाज ने उनकी बेटी तारा से मुलाकात की। ये तस्वीर उसी दौरान की है। बता दें कि माही और जय, सिद्धार्थ के अच्छे दोस्त हैं। बिग बॉस 13 के दौरान दोनों सिद्धार्थ का सपोर्ट करने भी पहुंचे थे। शो खत्म होने के बाद भी शहनाज और सिद्धार्थ की दोस्ती कायम है।

Image Credit: Instagram (@shehnaazgill)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP