पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल 'बिग बॉस 13' के घर में अपनी चुलबुली शरारातों और सिडनाज हैशटैग के कारण काफी सुर्खियों में रही हैं। हालांकि शो के विनर सिद्धार्थ शुक्ला रहे, लेकिन फिर भी शो से बारह आने के बाद हर किसी की जुबान पर शहनाज का नाम है। 'बिग बॉस' शो के बाद आजकल शहनाज कलर्स के नए शो 'मुझसे शादी करोगे' में नजर आ रही हैं। इन सबके बावजूद वह अपनों के लिए टाइम निकालने में सफल हो ही जाती हैं। जी हां शहनाज की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें वह एक नन्ही सी परी को प्यार करती दिख रही हैं।
इस फोटो में शहनाज गिल माही विज और जय भानुशाली की बेटी तारा भानुशाली के साथ समय बिताती हुई नजर आ रही हैं। इस खूबसूरत मुलाकात से जुड़ी एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जी हां अपने इस शो 'मुझसे शादी करोगे' की शूटिंग से कुछ वक्त निकालकर मासी शहनाज गिल अपनी भांजी तारा जय भानुशाली के साथ कुछ प्यार भरे पल बिताती हुई नजर आईंं। उनकी मुलाकात से जुड़ी एक फोटो खुद एक्ट्रेस माही विज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
इसे जरूर पढें: दिखना हैं पंजाब की कैटरीना की तरह स्टाइलिश तो अपनाएं ये लुक्स
View this post on Instagram
शेयर की गई फोटो में शहनाज गिल तारा को गोद में लिए हुए उसके गाल पर किस करती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं, तारा हमेशा की तरह बहुुत ही प्यारी और क्यूट नजर आ रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए माही विज ने कैप्शन में लिखा- ''तारा जयभानुशाली अपनी मासी शहनाज गिल के साथ।'' फैंस इस फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर काफी कमेंट भी कर रहे हैं। इस फोटो में शहनाज ने तारा संग खेलते हुए टाइम स्पेंड किया। तारा के साथ मस्ती करते हुए शहनाज गिल का एक बूमेरैंग वीडियो भी सामने आया है।
View this post on Instagram
बिग बॉस 13 की शहनाज गिल को रियलिटी शो के दौरान 'लागी तुझसे लगन' एक्ट्रेस माही विज का काफी सपोर्ट मिला था। माही ने शो के दौरान शहनाज़ का सपोर्ट किया और शहनाज़ और सिद्धार्थ शुक्ला की जोडी सिडनाज़ के लिए उनके प्यार के बारे में काफी मुखर थीं। बिग बॉस 13 में जब भी शहनाज गिल को निशाना बनाया जाता था, तब माही विज अक्सर शहनाज को फेवर करती हुई दिखाई देती थीं। वे सोशल मीडिया पर शहनाज के सपोर्ट में बोला करती थीं। साथ ही बिग बॉस 13 के सेट पर जय और माही विज नजर आ चुके हैं। दोनों शो में सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करने पहुंचे थे।
इसे जरूर पढें: Bigg Boss Season 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल का ये दिलचस्प वीडियो हो रहा है वायरल, जानिए वजह
जय ने माही के साथ एक फोटो भी शेयर की और लिखा, "पहले मैं इस लड़की से # biggboss13 के घर पर मिला था और अब मेरे घर पर @shehnaazgill यह लड़की बहुत मज़ेदार और एनर्जी से भरपूर है # biggboss13 #shehnaazgill #shehnazgill #flipper।"
View this post on Instagram
बालिका वधू एक्टर ने हमेशा शहनाज की तारीफ की और यहां तक कि उनके एक्शन और flipper रवैये का भी बचाव किया। शहनाज के पिता भी फैमिली वीक के दौरान बीबी 13 में जाने से पहले माही-जय से उनके घर पर मिलने गए थे।
शहनाज का शो 'मुझसे शादी करोगे' 17 फरवरी से शहनाज़ और पारस का स्वयंवर शुरू हो चुका है। ये शो कलर्स टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 बजे आता है। इन दिनों शहनाज गिल अपने शो स्वयंवर की शूटिंग में बिजी हैं। दर्शकों को उनका शो 'मुझसे शादी करोगे' काफी पसंद आ रहा है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।