herzindagi
shehnaz gill biography

आखिर क्‍यों शहनाज गिल के पिता राखी सावंत से कर रहे हैं उनकी तुलना

शहनाज गिल के पिता उनके नए शो 'मुझसे शादी करोगी?' को लेकर काफी नाराज हैं। इस शो को लेकर उन्‍होंने कह दी हैं बड़ी-बड़ी बातें। 
Editorial
Updated:- 2020-02-17, 14:31 IST

बिग बॉस सीजन 13 खत्‍म हो चुका है और इस शो के खत्‍म होने के साथ ही शो के सभी कंटेस्‍टेंट्स अपनी-अपनी लाइफ में बिजी हो गए हैं। इस शो का हिस्‍सा रहीं शहनाज गिल भी अपने नए शो 'मुझ से शादी करोगी ?' की शूटिंग में बिजी हैं। यह शो 17 फरवरी से शुरू होने वाला है। इस शो के चर्चे बिग बॉस हाउस के अंदर से ही शुरू हो चुके थे। इस रियालिटी शो में शहनाज के साथ पारस छाबड़ा भी हैं। इस शो में जहां शहनाज दुल्‍हन बनी हैं वहीं पारस छाबड़ा दूल्‍हा बने हैं। दोनों ही अलग-अलग शादी कर रहे हैं। इस शो को लेकर शहनाज गिल के फैंस में उत्‍सुक्‍ता बनी हुई हैं मगर, शहनाज गिल की फैमिली शायद इससे खुश नहीं हैं। 

खासतौर पर शहनाज गिल के पिता इस बात से काफी नाराज हैं कि चैनल ने उनकी बेटी पर 'मुझसे शादी करोगी?' रियालिटी शो को करने का प्रेशर बनाया है। यह हम नहीं कह रहे है खुद शहनाज गिल के पिता ने एक लीडिंग मीडिया हाउस को इंटरव्‍यू में कहा है। 

इसे जरूर पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्‍ला ने शहनाज गिल को कहा ' बच्‍ची' भविष्‍य में ऐसा होगा इनका रिश्‍ता

Shehnaz Gill Bigg Boss  Contestant  Father pics

गौरतलब है, शहनाज गिल ने बिग बॉस के ही एक ऐपिसोड में अपने आने वाले शो 'मुझ से शादी करोगी ? ' का प्रमोशन किया था और अपनी शादी के कार्ड बांटे थे। इस शो में उनके साथ पारस छाबड़ा भी है। जहां पारस और शहनाज इस बात को लेकर खुश है कि बिग बॉस से मिली गुड विल के जारिए उन्‍हें बिग बॉस हाउस से निकलते ही एक शो करने को मिल रहा है वहीं शहनाज के पिता को इस बात से एतराज है। उनका कहना है कि इस शो से शहनाज की इमेज डाउन होगी और वह इस शो को प्रसारित नहीं होनें देंगे। शहनाज गिल के बारे में ये दिलचस्प बातें नहीं जानती होंगी आप

इसे जरूर पढ़ें: 'दोस्‍त से बढ़ कर है शहनाज' सिद्धार्थ ने खुलेआम किया स्‍वीकार

shehnaz gill  wikipedia images

शहनाज को बिग बॉस शो के लिए मिले पैसों को लेकर भी उनके पिता दुखी हैं। शहनाज के पिता का कहना है, 'इस रियालिटी शो के लिए मैंने शहनाज को स्‍वीकृति नहीं दी है। लगता है यह बिग बॉस का ही अगला भाग है। मेरी बेटी का करियर इससे प्रभावित होगा। उसे पंजाब की कैटरीना कैफ का टाइटल दिया गया है मगर यह वेडिंग रियालिटी शो उसे राखी सावंत की इमेज देगा। मैं इस शो को प्रसारित नहीं होने दूंगा। राजनेताओं की मदद लूंगा कुछ नहीं बन सका तो शिव सेना का सहारा लूंगा। ' सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार में पागल हुईं शहनाज गिल, लेकिन पापा ने जताया रिश्ते पर ऐतराज

 

शहनाज के पिता ने यह भी कहा, 'मेरी बेटी बिग बॉस सीजन 13 के टॉप 3 फाइनलिस्‍ट में से एक रही है। वह शो जीतने की भी क्षमता रखती थी। इस शो के प्रोमो को इसी लिए लाया गया कि उसके फैंस का मांइड डाइवर्ट किया जा सके और उसके वोट सिद्धार्थ को मिल जाएं।' शहनाज के पिता ने यह भी कहा है कि बिग बॉस में चीटिंग हुई है। वह कहते हैं, 'मेरी बेटी ने इतनी मेहनत की है । वह शो जीत सकती थी। अब उसे मुआवजे के रूप में केवल 10 लाख रुपए दिए जा रहे हैं। वहीं कुछ कंटेस्‍टेंट्स को 2 करोड़ रुपए दिए गए हैं, जबकि उन्‍होंने शो में कुछ किया भी नहीं है।  इस नए रियालिटी शो का ऑफर देकर तो उसे पागल ही बनाया जा रहा है।' शहनाज खुद को क्‍यों कहती हैं पंजाब की कैटरीना, ये TikTok वीडियो देखें और जानें

 

शहनाज के पिता की बातें सुन कर यह बात तो तय हो गई है कि वह शहनाज के इस फैसले से खुश नहीं हैं। अब देखना यह है कि यह शो 17 फरवरी से शुरू हो पाता है या नहीं। सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को हुआ प्यार, विकास गुप्ता ने किया ऐलान

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।