herzindagi
shehnaz gill rejects vipin sahu paragliding funny viral video guy

Mujhse Shaadi karoge: शहनाज गिल ने शादी के लिए इस Viral Video वाले लड़के को किया रिजेक्‍ट

रियालिटी शो 'मुझ से शादी करोगे ' के पहले एपिसोड में शहनाज गिल ने शादी के लिए किसे कहा हां और किसे कहा न। आइए जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2020-02-18, 14:44 IST

बिग बॉस सीजन 13 के खत्‍म होते ही शहनाज गिल अपने लिए दूल्‍हा तलाशने में व्‍यस्‍त हो गई हैं। अपने दूल्‍हे की तलाश वह एक रियालिटी शो 'मुझ से शादी करोगे ' में करती नजर आ रही हैं।  इस शो में उनसे शादी करने की चाहत रखने वाले कई लड़के आए हुए हैं। फिलहाल इस शो का पहला एपिसोड 17 जनवरी को ऑनएअर हुआ और इस एपिसोड में शहनाज गिल को अपने लिए लड़कों का सलेक्‍शन करते हुए दिखाया गया। आपको बता दें कि शहनाज से शादी की चाहत लिए इस शो में विपिन साहू भी खिंचे चले आए। यदि आपको याद न हो तो बता दें कि विपिन साहू वही हैं जो कुछ समय पहले अपने पैराग्‍लाइडिंग के वायर वीडियो से रातों रात लाइमलाइट में आ गए थे। 

जी हां, विपिन साहू भी बिग बॉस सीजन 13 की सबसे क्‍यूट कंटेस्‍टेंट शहनाज गिल से शादी करना चाहते हैं। हालाकि शहनाज ने विपिन को रिजेक्‍ट कर दिया है। विपिन शाहू शो में सूट बूट पहन कर शहनाज को इंप्रेस करने आए थे। वह शहनाज के लिए केक और फूल भी लाए थे। मगर, शहनाज को उनकी बातें कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाईं। 

इसे जरूर पढ़ें: आखिर क्‍यों शहनाज गिल के पिता राखी सावंत से कर रहे हैं उनकी तुलना

 

 

 

View this post on Instagram

Full video is here👇 https://youtu.be/nouePnN1rY8 Log kahte hai Ki tu Apna Majaak Banwa raha hai ....HAAN BILKUL sahi hai...lekin Humare isss ek Mazaak ki wajah se Kitne laakh Logo ke Face par smile aa rahi uska kisi ke pass Hisaab hai kya😍 Lo Bhaiya .....On people Demand....apne Insta par bhi Daal hi de rahe.....Karna To nhi chahte The ye....magar Apne Bhaiyo ka apne YAARO KA DIL bhi Nhi tod sakte..... Lo full Has lo Bilkul LOT POT HO JAAO

A post shared by Vipin Sahu (@thinkervipin) onSep 14, 2019 at 2:06am PDT

आखिर में शहनाज ने विपिन को बोला 100-200 मुझसे लेलो मगर, यहां से चले जाओ। गौरतलब है, विपिन साहू ने कुछ समय पहले मनाली में अपना पैराग्‍लाइडिंग करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में विपिन को ऊंचाई से डरते हुए दिखाया गया था। यह वीडियो जब विपिन सोशल मीडिया पर शेयर किया तो यह रातों रात वायरल हो गया था। 'दोस्‍त से बढ़ कर है शहनाज' सिद्धार्थ ने खुलेआम किया स्‍वीकार 

इसे जरूर पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्‍ला ने शहनाज गिल को कहा ' बच्‍ची' भविष्‍य में ऐसा होगा इनका रिश्‍ता

 

 

 

View this post on Instagram

Agar isko raat 12 baje be yaad ayi tho I WILL BE THEIR FOR HER💖 THAT PURE BOND😇 . i gained hope on LOVE just after seeing them.💞 . #sidnaaz #sidnaazians . ON THE SETS!! . @realsidharthshukla @shehnaazgill @badeshashehbaz @imrashamidesai @parasvchhabrra . . . @sukhpardhanbeas @lostboyjourney @asimriaz77.official @vindusingh @panjabikamya @sambhavnasethofficial @jasminbhasin2806 @jaybhansaliofficial @mahhivij @officialmahirasharma @devoleena @shefalibaggaofficial @shefalijariwala @musicmanmalik @khesari_yadav @sidharthdey1 @hindustanibhau @madhurimatuli @vishalsingh713 @kaurdalljiet @artisingh5 @iamhimanshikhurana @colorstv @beingsalmankhan @manieshpaul #sid #siddharthshukla #sidnaaz❤️ #sidnaazisback #sidnaazreunion #mujhseshaadikaroge #colors @she_dreams_ellereve 💖 ALL RIGHTS GO TO @colorstv

A post shared by @ superconsious onFeb 18, 2020 at 12:04am PST

 

आपको बता दें कि शहनाज से शादी करने के लिए स्‍टेंडअप कॉमडियन बलराज ने भी शो में हिस्‍सा लिया है। इस शो को मनीष पॉल अपने अलग ही अंदाज में होस्‍ट कर रहे हैं। इस शो के पहले ही एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्‍ला भी शहनाज की दुल्‍हा तलाश करने में मदद करने आए थे। सिद्धार्थ को देखते ही शहनाज उनके गले लग गईं। इससे पहले शहनाज की आंखों को बंद कर उनके आगे 4 लड़कों खड़ा कर पूछा गया था कि इनमें से सिद्धार्थ शुक्‍ला जैसा कौन नजर आ रहा है। शहनाज ने सिद्धार्थ को टच कर के तुरंत ही पहचान लिया। यह टास्‍क काफी मजेदार था। शहनाज़ गिल के स्वयंवर में आ रहे हैं Bigg Boss 13 Winner सिद्धार्थ शुक्ला, पहले दिन शहनाज़ के लिए आया ये रिश्ता 

 

आपको बता दें 'मुझ से शादी करोगे' एक रियालिटी शो है, जिसमें शहनाज गिल और पारस छाबड़ा की शादी का स्‍वंयवर रचाया जाएगा। यह शो 17 फरवरी से शुरू हो चुका है और बताया जा रहा है कि यह 13 हफ्ते तक चलेगा।

 

खास बात यह है कि शो का सेट वहीं लगाया गया है  जहां पर बिग बॉस हाउस का सेट था। शादी के लिए चुने गए लोगों के बीच मुकाबला भी होगा । ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि  'मुझसे शादी करोगे ' के आने वाले एपिसोड्स रोमांच से भरे हो सकते हैं। शहनाज गिल के बारे में ये दिलचस्प बातें नहीं जानती होंगी आप 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।