बिग बॉस सीजन 13 के खत्म होते ही शहनाज गिल अपने लिए दूल्हा तलाशने में व्यस्त हो गई हैं। अपने दूल्हे की तलाश वह एक रियालिटी शो 'मुझ से शादी करोगे ' में करती नजर आ रही हैं। इस शो में उनसे शादी करने की चाहत रखने वाले कई लड़के आए हुए हैं। फिलहाल इस शो का पहला एपिसोड 17 जनवरी को ऑनएअर हुआ और इस एपिसोड में शहनाज गिल को अपने लिए लड़कों का सलेक्शन करते हुए दिखाया गया। आपको बता दें कि शहनाज से शादी की चाहत लिए इस शो में विपिन साहू भी खिंचे चले आए। यदि आपको याद न हो तो बता दें कि विपिन साहू वही हैं जो कुछ समय पहले अपने पैराग्लाइडिंग के वायर वीडियो से रातों रात लाइमलाइट में आ गए थे।
जी हां, विपिन साहू भी बिग बॉस सीजन 13 की सबसे क्यूट कंटेस्टेंट शहनाज गिल से शादी करना चाहते हैं। हालाकि शहनाज ने विपिन को रिजेक्ट कर दिया है। विपिन शाहू शो में सूट बूट पहन कर शहनाज को इंप्रेस करने आए थे। वह शहनाज के लिए केक और फूल भी लाए थे। मगर, शहनाज को उनकी बातें कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाईं।
इसे जरूर पढ़ें: आखिर क्यों शहनाज गिल के पिता राखी सावंत से कर रहे हैं उनकी तुलना
आखिर में शहनाज ने विपिन को बोला 100-200 मुझसे लेलो मगर, यहां से चले जाओ। गौरतलब है, विपिन साहू ने कुछ समय पहले मनाली में अपना पैराग्लाइडिंग करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में विपिन को ऊंचाई से डरते हुए दिखाया गया था। यह वीडियो जब विपिन सोशल मीडिया पर शेयर किया तो यह रातों रात वायरल हो गया था। 'दोस्त से बढ़ कर है शहनाज' सिद्धार्थ ने खुलेआम किया स्वीकार
इसे जरूर पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल को कहा ' बच्ची' भविष्य में ऐसा होगा इनका रिश्ता
आपको बता दें कि शहनाज से शादी करने के लिए स्टेंडअप कॉमडियन बलराज ने भी शो में हिस्सा लिया है। इस शो को मनीष पॉल अपने अलग ही अंदाज में होस्ट कर रहे हैं। इस शो के पहले ही एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला भी शहनाज की दुल्हा तलाश करने में मदद करने आए थे। सिद्धार्थ को देखते ही शहनाज उनके गले लग गईं। इससे पहले शहनाज की आंखों को बंद कर उनके आगे 4 लड़कों खड़ा कर पूछा गया था कि इनमें से सिद्धार्थ शुक्ला जैसा कौन नजर आ रहा है। शहनाज ने सिद्धार्थ को टच कर के तुरंत ही पहचान लिया। यह टास्क काफी मजेदार था। शहनाज़ गिल के स्वयंवर में आ रहे हैं Bigg Boss 13 Winner सिद्धार्थ शुक्ला, पहले दिन शहनाज़ के लिए आया ये रिश्ता
आपको बता दें 'मुझ से शादी करोगे' एक रियालिटी शो है, जिसमें शहनाज गिल और पारस छाबड़ा की शादी का स्वंयवर रचाया जाएगा। यह शो 17 फरवरी से शुरू हो चुका है और बताया जा रहा है कि यह 13 हफ्ते तक चलेगा।
खास बात यह है कि शो का सेट वहीं लगाया गया है जहां पर बिग बॉस हाउस का सेट था। शादी के लिए चुने गए लोगों के बीच मुकाबला भी होगा । ऐसा अनुमान लगाया जा सकता है कि 'मुझसे शादी करोगे ' के आने वाले एपिसोड्स रोमांच से भरे हो सकते हैं। शहनाज गिल के बारे में ये दिलचस्प बातें नहीं जानती होंगी आप
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों