Mujhse Shaadi Karoge: रश्मि देसाई पंजाब की कैटरीना शहनाज गिल के लिए कैसा पार्टनर चाहती हैं, जानिए

रश्मि देसाई से जानिए कि पंजाब की कैटरीना चुलबुली शहनाज गिल के पार्टनर में कौन सी खूबी होनी जरूरी है। 

shehnaaz gill bigg boss  Main

बिग बॉस 13 की कंटेस्‍टेंट शहनाज गिल नेशनल टेलीविजन पर अपना स्वयंवर कर रही हैं। पिछले एपिसोड में, हमने देखा कि बहुत से लोग उसे लुभाने और कंटेस्‍टेंट बनने के लिए उसकी स्वीकृति प्राप्त करने की कोशिश कर रहे थे। कल रात 'मुझसे शादी करोगे' के एपिसोड में बिग बॉस 13 के को-कंटेंस्‍टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई दिखाई दिए और उन्होंने इस बारे में बात की कि वे स्वयंवर के बारे में क्या महसूस करते हैं?

जी हां बिग बॉस-13 के खत्‍म होने के बाद शहनाज गिल कलर्स के शो 'मुझसे शादी करोगे' में अपने लिए पार्टनर की तलाश कर रही हैं। बीते एपिसोड में रश्मि देसाई ने शहनाज गिल की पार्टनर ढूंढने में उनकी मदद की। अब एक इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने ये भी बताया कि शहनाज गिल के पार्टनर में क्या खूबी होनी जरूरी है।

इसे जरूर पढें: सिद्धार्थ शुक्‍ला ने शहनाज गिल से शादी करने आए दूल्‍हों के आगे रखी ये एक शर्त

shehnaaz gill bigg boss  inside

स्पॉटबॉय से बातचीत के दौरान रश्मि देसाई ने बताया कि शहनाज पूरी तरह से बच्ची है। वो सही फैसले लेने में बहुत ज्यादा समय लेती है। इसलिए मैं उसके लिए ऐसा पार्टनर चाहती हूं जो उसे हमेशा खुश रखे। उसकी बहुत इज्जत करें। मेरे ख्याल से रिलेशनशिप में अपने पार्टनर की इज्जत करना सबसे जरूरी होता है। वैसे रश्मि ने ये भी कहा कि चैनल ने उन्हें स्वयंवर के लिए इसलिए अप्रोच नहीं किया क्योंकि वे जानते थे वे ये शो कभी नहीं करेंगी।

आगे रश्मि देसाई ने कहा, '' मैं अभी भी शहनाज गिल को बहुत प्यार करती हूं। वह बहुत ही फनी और क्यूट है। मैं उसे बेहद पसंद करती हूं। शहनाज मुझे बार-बार कहती थी कि अपना तो क्या है वापस पंजाब ही जाना है। तब मैं उसे कहा करती थी कि बेबी तुझे तो पंजाब जाने को ही नहीं मिलेगा। तू तो यहीं रहेगी। तुझे ये लोग नहीं छोड़ेंगे। मेरी ये बात सच निकली।''

रश्मि देसाई ने बताया- ''बिग बॉस खत्म होने के बाद उसे तुरंत ही यह शो मिल गया। सबसे अच्छी बात यह है कि शहनाज हर बात दिल पर नहीं लेती है। केवल एक चीज जो मुझे उसके बारे में पसंद नहीं थी, वह ये कि वह अपनी सेल्‍फ रिस्‍पेक्‍ट नहीं करती थी और मैं उसे कहती थी कि तू अपनी इज्जत न करेगी तो सामने वाला भी नहीं करेगा। मुझे खुशी है कि उसने इस बात को महसूस किया कि समय के साथ इस पर काम भी किया, जिसकी मैं वास्तव में सराहना करती हूं।''

इसे जरूर पढें: सिद्धार्थ शुक्‍ला ने शहनाज गिल को कहा ' बच्‍ची' भविष्‍य में ऐसा होगा इनका रिश्‍ता

मुझसे शादी करोगे के लिए, शहनाज और पारस ने पहले ही उन कंटेस्‍टेंट्स को चुना है जो उनके साथ घर के अंदर बंद हो जाएंगे और उनके दिलों को जीतने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

आपको क्या लगता है कि शहनाज़ गिल के लिए कौन सही होगा?

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP