बिग बॉस सीजन 13 खत्म हो चुका है और इस सीजन में हिस्सा लेने वाला लगभग हर कंटेस्टेंट अब अपनी लाइफ में बिजी हो गया है। इस सीजन में टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने भी हिस्सा लिया था। बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद रश्मि देसाई भी अपनी लाइफ में बिजी हैं। वह अपने दोस्तों से मिल रही हैं और उनके साथ लंच करते हुए भी नजर आ रही हैं। मगर, खबर आ रही है कि वह जल्द ही एक और रियालिटी शो में नजर आएंगी। ऐसी खबर है कि रश्मि देसाई जल्द ही रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी' के नए सीजन में नजर आएंगी।
गौरतलब है, रश्मि देसाई से पहले बिग बॉस सीजना 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लिया जा रहा था कि वह 'खतरों के खिलाड़ी' के नए सीजन में नजर आएंगे। मगर, अब चर्चा है कि इस शो में किसी भी पुराने विनर को नहीं लिया जाएगा। दरअसल, सिद्धार्थ वर्ष 2016 में आए 'खतरों के खिलाड़ी' के सीजन 7 में भाग ले चुके हैं और इस सीजन में विनर भी वही थे। वहीं रश्मि देसाई भी 'खतरों के खिलाड़ी' के सीजन 6 की कॉन्टेस्टेंट रह चुकी हैं। मगर, रश्मि देसाई ने यह शो जीता नहीं थी। ऐसे में रश्मि देसाई को एक बार फिर से इस शो में देखा जा सकता है। बिग बॉस हाउस से निकलते ही रश्मि देसाई ने अरहान खान से ब्रेकअप करने की जगह किया यह काम, वीडियो हो रहा वायरल
इसे जरूर पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला के लिए बदल गए हैं रश्मि देसाई के विचार, कर रही हैं तारीफ
View this post on Instagram
वैसे रश्मि देसाई बिग बॉस सीजन 13 की तीसरी रनरअप थीं। बिग बॉस हाउस के अंदर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई मुद्दों को लेकर वह चर्चा में रहीं। बिग बॉस हाउस के अंदर रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच हुए झगड़े मशहूर हैं वहीं रश्मि देसाई और उनके एक्स बॉयफ्रेंड अरहान खान का ब्रेकअप भी इस सीजन की हाइलाइट रहा।
इसे जरूर पढ़ें: चल रही है रश्मि देसाई की शादी की चर्चा, आसिम रियाज के भाई उमर रियाज को पसंद कर रहे हैं फैंस
रश्मि देसाई कई रियालिटी शो में हिस्सा ले चुकी हैं। वह वर्ष 2012 में आए ' झलक दिखला जा सीजना 5' में नजर आई थीं। वह शो की रनरअप भी रही थीं। । वहीं वर्ष 2015 में रश्मि देसाई डांस रियालिटी शो 'नच बलिए सीजन 7' में अपने एक्स हसबैंड नंदिश के साथ नजर आई थीं और इस शो में भी वह रनरअप रही थीं। रश्मि देसाई को कॉमेडी शो में भी देखा जा चुका है । वेडिंग रियालिटी शो 'मुझ से शादी करोगी' में भी रश्मि देसाई को गेस्ट के तौर पर देखा गया था। इस शो में वह पारस छाबड़ा के लिए दुल्हन का चुनाव करने आई थीं। टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की स्टाइलिश ड्रेसेस से लीजिए इंस्पिरेशन
रश्मि देसाई अब तक कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। मगर, उनके द्वारा किए टीवी सीरियल 'उतरन' और 'दिल से दिल तक' में उनकी भूमिका को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। टीवी सीरियल 'दिल से दिल तक' में उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ काम किया था। यह शो रश्मि और सिद्धार्थ के झगड़ों की वजह से बीच में ही बंद हो गया था। इस शो के बाद रश्मि देसाई सीधे 'बिग बॉस 13' में ही नजर आई थीं। देखें रश्मि देसाई के खूबसूरत घर की 'Unseen Pictures'
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।