herzindagi
rashami desai  umar riaz  memes

चल रही है रश्मि देसाई की शादी की चर्चा, आसिम रियाज के भाई उमर रियाज को पसंद कर रहे हैं फैंस

अरहान खान के साथ ब्रेकअप होने के बाद रश्मि देसाई का नाम आसिम रियाज के भाई उमर रियाज के साथ जोड़ा जा रहा है। क्‍या आपको भी दोनों की जोड़ी पसंद ?
Editorial
Updated:- 2020-02-19, 13:36 IST

टीवी इंडस्‍ट्री की फेमस एक्‍ट्रेस रश्मि देसाई की लाइफ में इस वक्‍त काफ हलचल चल रही है। रश्मि बिग बॉस हाउस के बाहर जब से आई हैं तब से वह काफी लाइमलाइट में हैं। सबसे ज्‍यादा सुर्खियां रश्मि देसाई को उनके बॉयफ्रेंड अरहान खान के साथ ब्रेकअप से मिली हैं।

रश्मि देसाई इस बात को ऑफीशियली घोषित कर चुकी हैं कि वह अब अरहान के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं। रश्मि देसाई के फैंस भी इस बात से बहुत खुश हैं और वह चाहते हैं कि रश्मि देसाई जल्‍द ही मिंगल हो जाएं। रश्मि देसाई के फैंस ने तो उनके लिए एक लड़का भी पंसद किया है। 

इसे जरूर पढ़ें: बिग बॉस हाउस से निकलते ही रश्मि देसाई ने अरहान खान से ब्रेकअप करने की जगह किया यह काम, वीडियो हो रहा वायरल

siddharth shukla fever

इस लड़के को आप अच्‍छी तरह से जानते हैं। दरअसल, रश्मि देसाई के लिए उनके फैंस ने आसिम रियाज के भाई उमर रियाज को पसंद किया है। सोशल मीडिया पर तो #UmRash काफी ट्रेंड कर रहा है। रश्मि के फैंस यह तक कह रहे हैं कि रश्मि को आसिम के साथ अपनी दोस्‍ती को रिश्‍ते में बदल लेना चाहिए और उमर रियाज से शादी कर उनकी भाभी बन जाना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: सिद्धार्थ शुक्ला-रश्मि देसाई एक बार फिर से रोमांटिक हुए

rashami desai  umar riaz  viral video

इतना ही नहीं रश्मि के फैंस तो आसिम रियाज के पिता से इस बात के लिए सिफारिश भी कर रहे हैं कि वह रश्मि को अपने घर की बहू बना लें। सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई और उमर रियाज को लेकर बहुत सारे मीम भी बनाए जा रहे हैं। मैनेजर ने खोला राज ' रश्मि देसाई कभी नहीं हुई थीं Bankrupt'

 

 

 

 

View this post on Instagram

Koi gyan mat dena mujhe 🙏🙈🙈🙈 #umrash #RashamiDesai #UmarRiaz

A post shared by biggboss13 (@biggbosskhabri13) onFeb 16, 2020 at 11:42pm PST

आपको बता दें कि आसिम रियाज और रश्मि देसाई बिग बॉस हाउस के अंदर काफी अच्‍छी बॉन्डिंग शेयर करते थे। जब फैमिली वीक में आसिम रियाज के भाई उमर रियाज घर पर आसिम से मिलने आए थे तब उन्‍होंने रश्मि देसाई को गले लगाने से पहले पूछा था कि क्‍या वह उन्‍हें गले लगा सकते हैं। उमर ने रश्मि देसाई को आसिम का सपोर्ट करने के लिए धन्‍यवाद भी कहा था। नंदीश से शादी से लेकर अरहान संग डेटिंग, रश्मि देसाई की लव लाइफ रही है खास

 

 

 

View this post on Instagram

Presenting you the Riaz family 😂😂 #asimanshi #umrash Follow @biggbossseasonteda for all the latest masala updates from #biggbosshouse. #biggboss #biggbossseason13 #biggbossinstagram #biggbossepisodes #biggboss2019 #biggbossseason #biggbossishere #salmankhan #beingsalmankhan #asimriaz #umrash #asimanshi

A post shared by Bigg Boss official Page (@biggbossseasonteda) onFeb 18, 2020 at 11:06am PST

 

वहीं बिग बॉस हाउस के बाहर आते ही रश्मि देसाई अपने दोस्‍त आसिम रियाज से मिलने पहुंची। यहां उमर और हिमांशी खुराना भी मौजूद थे। रश्मि देसाई ने उमर और असिम के साथ डांस किया। यह वीडियो भी काफी वायरल हुआ और इस पर रश्मि देसाई के फैंस ने उन्‍हें उमर रियाज से शादी करने के लिए कहा। वहीं रश्मि देसाई के कुछ फैंस ने यह भी कहा कि रश्मि देसाई और उमर की जोड़ी बहुत अच्‍छी लगती हैं। देखें रश्मि देसाई के खूबसूरत घर की 'Unseen Pictures'

 

गौरतलब है, आसिम के भाई उमर पेशे से सर्जन हैं। वह आसिम की तरह ही हैंडसम नजर आते हैं। रश्मि देसाई का हालहि में अरहान खान के साथ ब्रेकअप भी हुआ था। ऐसे में रश्मि देसाई अगर फिर से मिंगल होना चाहती हैं तो वह उमर रियाज के बारे में सोच सकती हैं। रिश्‍म देसाई ने अरहान खान से इसलिए ब्रेकअप किया था क्‍योंकि उन्‍होंने रश्मि से अपनी निजि जीवन के बड़े रहस्‍यों को छुपाया था। रश्मि देसाई ने किया स्‍वीकार, सिद्धार्थ शुक्‍ला से है दिल का रिश्‍ता

 

अरहान शादीशुदा थे उनके एक बच्‍चा भी था तब भी वह रश्मि देसाई से शादी करने के सपने देख रहे थे। रश्मि देसाई नें बिग बॉस हाउस के अंदर रहते ही इस बात का एलान कर दिया था कि वह अरहान के साथ अपने रिश्‍ते को लेकर आगे नहीं बढ़ेंगी। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।