herzindagi

Bigg Boss 13: टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई की स्टाइलिश ड्रेसेस से लीजिए इंस्पिरेशन

रश्मि देसाई बिग बॉस 13 के फिनाले में पहुंच चुकी हैं और विनर बनने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। रश्मि देसाई की इंप्रेसिव पर्सनेलिटी और ग्लैमरस अवतार दर्शकों को बहुत पसंद आता है। भोजपुरी फिल्मों में रश्मि देसाई हिट रही हैं, वहीं उनका शो 'उतरन' भी महिलाओं को बहुत रास आया था। इस शो में रश्मि देसाई लीड रोल में थीं। इसके बाद वह सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपने शो 'दिल से दिल तक' में नजर आईं। जब से वह बिग बॉस के घर में आईं हैं, तभी से उनके इस सीजन के विनर बनने की अटकलें लगाई जा रही हैं। 13 फरवरी अपना बर्थडे मनाने वाली रश्मि देसाई फैशन के मामले में भी अव्वल हैं। चाहें एथनिक वियर हो या फिर वेस्टर्न लुक, रश्मि देसाई हर लुक में कमाल की दिखती हैं। आइए देखते हैं उनके ऐसे ही कुछ खूबसूरत अंदाज-

Saudamini Pandey

Editorial

Updated:- 14 Feb 2020, 20:02 IST

ऑफ शोल्डर गाउन वाला खूबसूरत लुक

Create Image :

यहां रश्मि देसाई ने पेस्टल कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना है। इस गाउन में रश्मि बेहद खूबसूरत लुक दे रही हैं।

एथनिक लुक है लाजवाब

Create Image :

रश्मि देसाई टीवी शोज में कई बार एथनिक लुक्स में नजर आ चुकी हैं और अपने स्टाइलिश अंदाज से उन्होंने हमेशा अपने फैन्स को इंप्रेस किया है। यहां भी रश्मि देसाई का देसी अंदाज इंप्रेसिव लग रहा है। इस ड्रेस के साथ उनका विदाउट स्लीव ब्लाउज काफी दिलचस्प है, जिस पर एक तरफ फ्रिल वर्क नजर आ रहा है। 

कैजुअल लुक है इंप्रेसिव

Create Image :

रश्मि देसाई ने यहां saachivij लेबल की पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी है और इस लुक में वह काफी स्मार्ट लग रही हैं।  बिग बॉस के घर में रश्मि देसाई का यह अंदाज बेहद कूल लग रहा है।

एंब्रॉएड्री वाला गाउन

Create Image :

रश्मि देसाई का यह एंब्रॉएड्रर्ड गाउन वाला लुक ग्लैमरस नजर आ रहा है। rohitkverma लेबल की इस ड्रेस के साथ रश्मि की मैचिंग इयरिंग्स और खुले बाल भी खूबसूरत लुक दे रहे हैं। 

शरवरी के किरदार वाला लुक

Create Image :

रश्मि देसाई को शरवरी के किरदार में बहुत ज्यादा पसंद किया गया था। अपने इसी किरदार वाले लुक की तस्वीरें रश्मि देसाई ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं।

जींस के साथ हाई नेक स्वेटर का कॉम्बिनेशन

Create Image :

बिग बॉस के घर में रश्मि देसाई कई बार बिंदास अंदाज में नजर आईं। यहां उन्होंने जींस के साथ हाई नेक स्वेटर की पेयरिंग की है। saachivj की स्टाइलिंग उन पर खूब फब रही है।

पफ्ड स्लीव्स वाली हाई नेक ड्रेस

Create Image :

पफ्ड स्लीव्स हमेशा ही अट्रैक्टिव नजर आती हैं। यहां रश्मि देसाई ने पफ्ड स्लीव्स और हाई नेक वाली शॉर्ट ड्रेस पहनी है

वन पीस ड्रेस

Create Image :

वन पीस ड्रेस में काफी कंफर्टेबल और रिलैक्सिंग लगती हैं। यहां ब्राउन प्रिंट वाले इस वन पीस ड्रेस में रश्मि देसाई स्टाइलिश लुक दे रही हैं।

ज्योमेट्रिक प्रिंट वाला गाउन

Create Image :

ज्योमेट्रिक प्रिंट्स देखने में काफी आकर्षक लगते हैं। यहां रश्मि देसाई ने ज्योमेट्रिक प्रिंट वाला गाउन पहना हुआ है, जो उनके लुक को अट्रैक्टिव बना रहा है।

ऑफ शोल्डर ड्रेस वाला स्मार्ट लुक

Create Image :

रश्मि देसाई बिग बॉस में बेहद कॉन्फिडेंट नजर आई हैं। यहां रश्मि ने ऑफ शोल्डर वाली ड्रेस पहनी है, जो उनकी पर्सनेलिटी पर फब रही है।