Shardiya Navratri 2022: त्योहार से पहले पूजा रूम की इस तरह करें सफाई

नवरात्रि शुरू होने से पहले पूजा का रूम साफ करना जरूरी है। इस तरह से मंदिर के एरिया को चमकाएं।

how to clean pooja room

पूजा का कमरा हमारे घर का एक पवित्र और महत्वपूर्ण एरिया होता है। हर सुबह दीया जलाने से पहले कमरे की सफाई की जाती है। मूर्तियों को साफ किया जाता है और सजाया जाता है, जिसके बाद पूजा होती है।

अब चूंकि शारदीय नवरात्रि 26 तारीख से शुरू होने वाली है, ऐसे में मंदिर की सफाई करना बहुत जरूरी है। माता रानी को स्थापित करने से पहले अच्छी तरह हर कोने को साफ करें और तभी उन्हें मंदिर में स्थापित करें।

हालांकि मंदिर को साफ रखना कोई आसान काम नहीं है। इसलिए इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे स्टेप्स बताने जा रहे हैं जो पूजा के रूम की सफाई करने में आपकी मदद करेगा।

1. पूजा काउंटर की सफाई कैसे करें

how to clean puja counter

आपके मंदिर का काउंटर संगमरमर,ग्रेनाइट या लकड़ी का हो तो ध्यान रखें कि उसे रोजाना साफ करें। अगरबत्ती, धूप, दीया जलाने के कारण तेल धीरे-धीरे उसे काला बना देता है। वहां चिपचिपा होने लगता है और कमरा उसकी वजह से ज्यादा गंदा नजर आता है। हर दिन डिटर्जेंट स्प्रे और गर्म पानी से काउंटर को साफ करें और फिर सूखे कपड़े से उसे पोंछ लें ताकि सतह पर कोई धब्बे न रह जाएं।

2. फर्श को कैसे साफ करें

पूजा या मंदिर वाले कमरे का फर्श भी रोजाना फूल, अगरबत्ती और दीये जलाने के कारण गंदा होता है। आपको रोजाना मंदिर के साथ-साथ कमरे के फर्श को भी साफ करना चाहिए। अगर रोजाना पोंछे से उसे साफ कर रही हैं तो हफ्ते में दो दिन उसे बेकिंग सोडा और गर्म पानी से साफ जरूर करें। इससे फर्श हमेशा चमकता रहेगा और माता रानी के आगमन के लिए तैयार रहेगा।

इसे भी पढ़ें: लकड़ी के मंदिर की कैसे करें सफाई

3. मंदिर के स्पेस को करें खाली

declutter mandir area

क्या आपने भी मंदिर को फूलों से, आरती की किताबों से, धूप और अगरबत्तियों से भर दिया है? क्या आपके मंदिर में तमाम मूर्तियां और फ्रेम्स ने जगह घेरी हुई है? सबसे पहले अपने मंदिर के स्पेस को खाली करें। मंदिर में किसी कोने पर एक स्टोरेज बॉक्स बनाएं और कुमकुम के पैकेज, आरती की किताबें और बाकी सारी पूजा की सामग्री उसी में रखें। मूर्तियों और फ्रेम्स को मंदिर से बाहर करें। आप इनमें से कुछ को मंदिर में भी दान कर सकते हैं।

4. मूर्तियों और बर्तनों की सफाई कैसे करें

हमारे मंदिरों में पीतल की मूर्तियां, तांबे के बर्तन और चांदी की प्लेट होती है। भगवान की पूजा अर्चना हम इसी तरह करते हैं, लेकिन वक्त के साथ सब काले पड़ने लगते हैं। अगर आपके पास पीतल की मूर्ति है तो एक बाल्टी में बेकिंग सोडा और गर्म पानी मिलाकर उन्हें कुछ देर उसमें डुबोएं और फिर नींबू से रगड़कर साफ कर लें। इसी तरह तांबे के बर्तनों को नमक और विनेगर के घोल से साफ करें और चांदी की थालियों को राख से चमका लें।

5. मूर्तियों के कपड़ों को साफ करने का तरीका

how to clean gods clothes

हम सब ने भगवानों को सुंदर-सुंदर और रंग बिरंगे कपड़े से सजाया होगा। वक्त के साथ ये कपड़े भी काले पड़ जाते हैं और गंदे हो जाते हैं। महीने में एक बार सारे कपड़ों को जरूर धोएं। इन कपड़ों को डिटर्जेंट में डुबोकर कुछ 40-50 मिनट रखें और फिर हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें। अगर इन कपड़ों में भारी एंब्रॉयडरी या एम्बेलिशमेंट है तो उन्हें धोते हुए खास ध्यान रखें।

इसे भी पढ़ें: Easy Tips: मार्बल का मंदिर हो गया है गंदा तो इन टिप्स से मिनटों में करें साफ़

6. मंदिर को ऐसे सजाएं

माता रानी को लाने से पहले अपने मंदिर के हर कोने को अच्छे से साफ करें और फिर आप पूजा रूम के दरवाजों को गेंदे के फूल से सजा सकते हैं। हो सके तो भगवान की मूर्तियों पर नए कपड़े पहनाकर रखें और दीये और आरती की थाली को साफ करके रखें। नवरात्रि की सुबह एक बार फिर मंदिर को साफ करें और कमरे में के दहलीज पर रंगोली बनाकर माता रानी का स्वागत कर सकते हैं।

अब इस तरह से पूजा के कमरे को चमकाएं और नवरात्रि की तैयारी करें। हमें उम्मीद है ये टिप्स आपके काम आएंगे। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: magnonindia, amazon, pepperfry

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP