herzindagi
suhana khan musical chair main

पापा शाहरुख खान की स्टारडम ने बेटी सुहाना को बनाया सुपरस्टार

सुहाना खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना भी अपने पापा की तरह ही अब स्टारडम के करीब आती जा रही हैं। सुहाना भी बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग करके नाम और शोहरत कमाना चाहती हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-25, 17:08 IST

सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना भी अपने पापा की तरह ही अब स्टारडम के करीब आती जा रही हैं। सोशल मीडिया पर जैसे ही सुहाना का कोई वीडियो रीलिज़ होता है कुछ ही घंटों पर में वो वायरल हो जाता है। पापा की तरह ही उनकी बेटी की भी फैन फोलोइंग जबरदस्त है। मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक सुहाना भी अपने पापा की तरह फिल्मों में काम करना चाहती हैं। वो भी बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग करके नाम और शोहरत कमाना चाहती हैं। हालांकि शाहरुख खान की बेटी को लेकर तो इंडस्ट्री में कोई भी फिल्म बनाने के लिए तैयार हो जाएगा लेकिन पापा शाहरुख खान अपनी बेटी को यूं ही हीरोइन नहीं बनने देंगें। 

 

I love this game so much -musical chair my suhana did it love you so much girl well she's lovely and that laugh it's so cute i think she wonned cause she stayed till the end ?💙 #suhanakhan @suhanakhan2

A post shared by SUHANIAN (Suhana's Fans❤) (@suhanakhanx) onApr 29, 2018 at 7:13am PDT

हाल ही में सोशल मीडिया पर सुहाना खान एक वीडियो अपलोड हुआ। इस वीडियो में सुहाना अपनी दोस्तों के साथ म्युज़िकल चेयर खेल रही हैं। अब ये तो सब जानते हैं कि इस गेम के रूल क्या होते हैं। जब तक म्युज़िक बजता है भागना होता है और म्युज़िक के रुकते ही चेयर पर बैठ जाना होता है जो नहीं बैठा वो आउट और जो सबसे लास्ट में रह जाए वो विनर और वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुहाना म्युज़िकल चेयर के आखिरी राउंड तक सुहाना किस तरह से अपनी दोस्त के साथ ये कॉम्पिटीशन कर रही हैं। 

Read more: ऐसी luxury लाइफ जीती हैं शाहरुख की बेटी सुहाना, सभी Star kids हैं पीछे

सुहाना खान हालांकि बॉलीवुड फिल्मों में आने का मन बना रही हैं लेकिन पापा शाहरुख खान ने अपनी बेटी से ये साफ कह दिया है कि पहले वो अपनी पढ़ाई पूरी करें ग्रेज्युएशन करने के बाद अगर वो एक्टिंग करना चाहती हैं तो स्पेशली पहले उसके लिए थिएटर और एक्टिंग कोर्स करें फिर फिल्मों में आने के बारे में सोचे। शाहरुख चाहते हैं कि उनके बच्चे अपनी मेहनत से अपना नाम बनाए ना कि वो शाहरुख खान के बच्चे हैं इसलिए उन्हे फिल्में मिले। 

Read more: सुहाना का ये गोल्डन अवतार देख आप हो जाएंगी हैरान, पीछे रह गईं बॉलीवुड की सारी actresses

बड़ी हो रही सुहाना को भी अपनी मम्मी की तरह मेकअप करना बहुत ही पसंद है। मेकअप करवाने के बाद जब सुहाना ने अपना ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था कब ये वीडियो भी उनके और उनके फैंस को बहुत पसंद आया था 

 

Look at her smile at the end guys how couldn't I post after seeing this adorable baby it's the last day of the year 2k17 guys so here's wishing you a happy new year ahead ly Lot's suhana and thank you guys(cutie)for being such nice followers commenting good things that probably make's her smile I really appreciate that ❤❤❤ • @suhanakhan2 ❤❤

A post shared by SUHANIAN (Suhana's Fans❤) (@suhanakhanx) onDec 31, 2017 at 5:52am PST

सुहाना खान अभी विदेश में पढ़ाई कर रही हैं और वहां पर अपने दोस्तों के साथ आम बच्चों की तरह ही मस्ती करती हैं। अब वो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जब घर लौटेंगी तब वो कैसे बॉलीवुड की फिल्मों में काम करेंगी ये जानने के इंतज़ार को शाहरुख के फैंस को भी रहेगा।

Read more: किंग खान की स्‍टाइलिश बेटी सुहाना की एक और तस्‍वीर हुई वायरल

suhana khan cooking

Image Courtesy: @Suhanakhanx/Instagram

वैसे आपको ये भी बता दें कि सुहाना खान को कुकिंग करने का भी शौक है। हालांकि वो ज्यादा कुछ बनाना नहीं जानती लेकिन सुहाना खान कभी कभी अपनी पसंद की छोटी मोटी डिश बना लेती हैं।  हालांकि पापा शाहरुख खान मीडिया में अपने बच्चों के बारे में कई बार ये बात कर चुके हैं कि जिस तरह से उन्हें मीडिया के साथ मिलकर काम करने की आदत है उनके बच्चे मीडिया को देखकर ऐसा महसूस नहीं करते। अगर मीडिया उन्हें फोलो करती हैं तो उनके बच्चे असहज महसूस करने लगते हैं। 

Read more: देखिए कितना खूबसूरत दिखता है शाहरुख खान का अलीबाग वाला बंगला

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।