बॉलिवुड के किंग और हर लड़की का पहला प्यार यानि कि शाहरुख खान तो हर किसी के दिल में बसते हैं। शाहरुख खान जितनी स्मार्ट, कूल और luxury लाइफ टीवी पर जीते हैं उतनी ही रियल लाइफ में भी जीते हैं। इस रेस में सिर्फ शाहरुख ही नहीं बल्कि उनकी लाडली बेटी सुहाना खान भी आगे हैं। सुहाना अपनी पर्सनल लाइफ में काफी शानो शौकत से रहती हैं। फैशन के मामले में भी सुहाना किसी से पीछे नहीं हैं।
अगर सुहाना के आउटफिट की बात करें तो इसका अंदाजा पिछलेे दिनों गौरी खान द्धारा डिज्ञाइन एक restro की launch पार्टी से ही लिया जा सकता है। इस पार्टी में सुहाना ने रेड कलर की ड्रेस पहनकर पार्टी में मौजूद सभी बड़ी हसीनाओं की छुट्टी कर दी थी। सुहाना की ये ड्रेस करीब 65 हजार रुपये की थी।
इसी तरह लैक्मे फैशन वीक की पार्टी में भी सुहाना ने काफी महंगे जूते पहने थे ऐसा क्लच कैरी किया था, जो काफी महंगा था। सुहाना ने अपने लग्जरी आइटम और सेक्सी अदाओं से पार्टी में मौजूद स्टार किड्स को पीछे कर दिया था।
अगर सुहाना के शूज की cost की बात करें तो वो करीब 83 हजार के थे। ये शूज Saint Laurent ब्रांड के थे। लेदर के इन शूज में एंकल इस्ट्रेप और क्रास राउंड चैन लगी थी। इस शूज की हील 4.1 इंच है। वहीं, जो क्लच सुहाना ने कैरी किया था वो Jimmy Choo का था। जिसकी cost करीब 35 हजार रुपए थी।
इस पार्टी से अलग भी सुहाना कहीं जाती हैं तो बहुत महंगे आउटफिट कैरी करना पसंद करती हैं। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक सुहाना की हर ड्रेस की cost लगभग 20 हजार से तो ऊपर ही होती है। इसी तरह वो फुटवियर और मेकअप भी महंगा ही यूज करती हैं। सुहाना gucci, armani और jimmi choo जैसे perfume लगाती हैं।
सुहाना का क्रेजी स्टाइल
सुहाना की tone भले ही dusky है, लेकिन अगर स्टाइल की बात करें तो सुहाना जमे जमाए सेलेब्स को भी पीछे छोड़ देती हैं। सुहाना कपड़ों के सलेक्शन के मामले में बहुत बारीक हैं। रिपोर्ट्स बताती हैं कि सुहाना कपड़े खरीदते वक्त डिजाइन के बारे में सबसे ज्यादा सोचती हैं। उन्हें different और स्टाइलिश दिखना बहुत पसंद हैं। अगर सुहाना को कोई डिजाइन पसंद है तो वो पैसों के साथ compromise नहीं करती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों