किंग खान की स्‍टाइलिश बेटी सुहाना की एक और तस्‍वीर हुई वायरल

आईपीएल के मैच से लेकर बॉलीवुड वेडिंग तक में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के फैशन सेंस को सराहा जा रहा है। आप भी देखिए उनकी कुछ स्‍टाइलिश तस्‍वीरें।  

Shahrukh khan daughter suhana khan is not only popular star kid but also a big fashion diva ()

बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में वैसे तो कई एक्‍टर्स हैं और लगातार नए एक्‍टर्स की भी एंट्री होती जा रही हैं मगर बात जब सबसे ज्‍यादा फैन फॉलोविंग की आती है तो किंग खान यानी शाहरुख खान हर बार इसमें बाजी मार लेते हैं। मजेदार बात तो यह है कि शाहरुख खान ही नहीं बल्कि उनकी फैमिली का हर सदस्‍य लोकप्रिय है। फिर चाहे उनकी वाइफ गौरी खान हो , बेटा आर्यन खान या अबराम हो या फिर बेटी सुहाना खान हो। शाहरुख खान और उनकी फैमिली से जुड़ी हर एक्टिविटी को उनके फैंस हर वक्‍त नोटिस करते रहते हैं। खासतौर पर आजकल शाहुरुख की प्रिंसिस सुहाना को काफी नोटिस किया जा रहा है।

Shahrukh khan daughter suhana khan is not only popular star kid but also a big fashion diva ()

Image Credit: Herzindagi

सुहाना दिन पर दिन बड़ी और खूबसूरत होती जा रही हैं। इस‍के साथ ही वह बहुत ही स्‍टाइलिश भी हैं। बीते कुछ दिनों से तो उनकी स्‍टाइल और लुक्‍स को कुछ ज्‍यादा ही नोटिस किया जा रहा है। साथ ही अपने फादर यानी शाहरुख जैसा दिखने की वजह से उनकी भी फैन फॉलोविंग बढ़ती जा रही है। बीते दिनों गौरी खान ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट में बेटी सुहाना की तस्‍वीर पोस्‍ट की थी। इस तस्‍वीर पर लोगों ने उन्‍हें काफी अच्‍छे कमेंट किए हैं। किसी ने उन्‍हें कार्बन कॉपी बोला है तो किसी ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की है। इतना ही नहीं सुहाना की इस तस्‍वीर में उनके कई फैंस ने यह भी पूछा कि बिग स्‍क्रीन पर उन्‍हें देखने का मौका उन्‍हें कब मिलेगा।

दरअसल इन दिनों कई फिल्‍म स्‍टार्स के बच्‍चे बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं। जिनमें स्वर्गीय एक्‍ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जहानवी कपूर, शाहिद कपूर का भाई ईशान खट्टर, सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान और चंकी पांडे की बेटी अनन्‍या पांडे का नाम शामिल है। ऐसे में लोगों को इंतजार है कि उन्‍हें किंग खान की बेटी सुहाना के एंक्टिंग के हुनर को देखने का मौका कब मिलेगा। हालाकि शाहरुख खान की तरफ से अ‍भी तक ऐसी कोई बात सामने नहीं आई जिसमें उन्‍हें ने सुहाना के बॉलीवुड में एंट्री करने की बात को स्‍वीकारा हो, मगर सोशल मीडिया में आए दिन सुहाना की वायरल होती तस्‍वरों से लोग अलग अलग कयास जरूर लगाने लग गए हैं।

Read More: ऐसी luxury लाइफ जीती हैं शाहरुख की बेटी सुहाना, सभी Star kids हैं पीछे

Shahrukh khan daughter suhana khan is not only popular star kid but also a big fashion diva ()

Image Credit: Herzindagi

फिलहाल सुहान अपनी आगे की पढ़ाई लंदन के एक फेमस स्‍कूल से पूरी कर रही हैं। यहां वह फिल्‍म मेकिंग विषय पर पढ़ाई कर रही हैं। एक इंटरव्‍यू के दौरान शाहरुख खान से जब सुहाना की बॉलीवुड एंट्री के बारे में सवाल किया गया था तो उन्‍होंने कहा था, ‘ सुहाना अभी पढ़ाई कर रही हैं और उनका झुकावा फिल्‍मों की जगह नाटकों के लिए ज्‍यादा है। फिल्‍मों में सुहाना तब ही काम करेंगी जब उन्‍हें मुझसे ज्‍यादा फीस मिलेगी और मेरी जितनी महनत भी नहीं करनी पड़ेगी।

आपको बता दें कि बॉलीवुड स्‍टार्स के पॉप्‍युलर किड्स की लिस्‍ट में सुहाना का नाम टॉप पर है और मात्र 17 साल की उम्र में ही उनके लुक्‍स और फैशन सेंस एक टॉप बॉलीवुड एक्‍ट्रेस जैसा है। अपने अच्‍छे फैशन सैंस के साथ ही सुहाना और भी कई कारणों से सुर्खियों में छाई रहती हैं। बीतें दिनों सुहाना अपने लंदन के कुछ दोस्‍तों के साथ ताजमहल विजिट करने गईं थी। इस विजिट के दौरान उन्‍होंने अपने मां गौरी खाना का एक पुराना कुर्ता ब्‍लू डेनिम के साथ पहना था। सुहाना की इस तस्‍वीर को भी उनके फैंस ने काफी पसंद किया था। वहीं अपनी दोस्‍तों के साथ स्‍वीमिंग पूल में मस्‍ती करते हुए बिकिनी में उनके फोटोज भी काफी वायरल हुए थे।

Shahrukh khan daughter suhana khan is not only popular star kid but also a big fashion diva ()

Image Credit: Herzindagi

इन सब के अलावा आजकल सुहाना के अफेयर के भी चर्चे चल रहे हैं। उन्‍हें जिस स्‍टार किड के साथ देख लिया जाता है उसी के साथ उनका नाम जोड़ दिया जाता है। बीते दिनों एक पार्टी में उन्‍हें अमिताभ बच्‍चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ देखा गया था। उस दौरान उनकी एक पिकचर सोशल मीडिया में काफी वायरल हुई थी।

कुल मिला कर कहा जा सकता है कि सुहाना खान से जुड़ी हर खबर पर उनके फैंस की नजर टिकी हुई है और सभी को इंतजार है कि वो कब बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP