खत्म हुई फिल्म धड़क की शूटिंग, पार्टी में डिजाइनर सूट में दिखीं जाह्नवी कपूर

उदयपुर में चल रही फिल्म धड़क की शूटिंग खत्म होने के बाद मुम्बई में फिल्म की शानदार रैप अप पार्टी हुई। इस पार्टी में स्टार ऑफ द इवनिंग ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर एक साथ ही नज़र आए। 

 
  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-04-18, 19:33 IST
jahnavi kapoor dhadak party article

उदयपुर में चल रही फिल्म धड़क की शूटिंग खत्म होने के बाद मुम्बई में फिल्म की शानदार रैप अप पार्टी हुई। इस पार्टी में स्टार ऑफ द इवनिंग ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर एक साथ ही नज़र आए।

जाह्नवी इस पार्टी में लॉन्ग चिकन एम्ब्रॉयडरी कुर्ते के साथ प्लाज़ो पहनकर कर आयी थी। बॉलीवुड की हर हीरोइन की तरह जाह्नवी को भी फिल्मी पार्टी में अपनी फिल्म वाले लुक में खुद को कैरी करना बाखूब आता है। इसलिए इस पार्टी में आम सी लड़की बनकर उन्होंने सबके दिलों में खास जगह बना लीं।

jahnavi kapoor dhadak party inside

@ayeshadevitre/Instagram

फिल्म धड़क 20 जुलाई को बड़े पर्दे पर रीलिज़ होने वाली है। डायरेक्टर शशांक खेतान की इस फिल्म में ईशान हीरो हैं और जाह्नवी हीरोइन। ये फिल्म मराठी फिल्म सैराट का रीमेक है।

जाह्नवी कपूर के फैंस को फिल्म की पार्टी में उनका ये इंडियन लुक काफी पसंद आया। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर फिल्म रीलिज़ होने से पहले ही काफी पॉपुलर हो चुकी हैं।

अपनी मम्मी के साथ अकसर पार्टी में हॉट एंड ग्लैमरस अवतार में नज़र आने वाली जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म की रैप अप पार्टी में बिल्कुल ट्रेडिशनल लुक में ही दिखी। जाह्नवी के साथ उनकी फिल्म के हीरो ईशान खट्टर भी नॉर्मल टीशर्ट और पैंट पहनकर ही इस पार्टी में आए थे।

jahnavi kapoor dhadak party inside

Image Courtesy: HerZindagi

फिल्म धड़क से काफी उम्मीद की जा रही हैं। फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही जाह्नवी कपूर इंडियन लुक में ही फिल्म में नज़र आएंगी और यही वजह है कि वो अपनी हर पब्लिक अपीयरंस में भी इंडियन सूट और ट्रेडिशनल लुक ही कैरी कर रही हैं।

जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म की पार्टी में बिना मेकअप के डी-ग्लैम लुक में ही पहुंची थी। पार्टी खत्म होने के बाद जब जाह्नवी घर जाने के लिए बाहर निकली तो उन्हें बाहर उनकी कार तक उनकी फिल्म के हीरो ईशान खट्टर छोड़ने के लिए आए।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP