Saina Nehwal Lovestory इंडियन बैडमिंटन की आइकन और ओलंपिक मेडल विनर साइना नेहवाल ने रविवार, 13 जुलाई की रात सोशल मीडिया पर फैंस को अपने लेटेस्ट पोस्ट से हैरान और परेशान कर दिया है। साइना नेहवाल ने पोस्ट शेयर कर पति परुपल्ली कश्यप से सेपरेशन अनाउंस किया है। साइना नेहवाल और उनके पति कश्यप ने सात साल की शादी के बाद यह फैसला लिया है। बैडमिंटन स्टार कपल के सेपरेशन की खबर सामने आने के बाद से फैंस चौंक गए हैं, क्योंकि दोनों खिलाड़ियों की लव स्टोरी बहुत ही प्यारी रही है।
बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर अपना पति परुपल्ली कश्यप से सेपरेशन अनाउंस किया है। साइना ने पोस्ट में लिखा, 'जिंदगी में हमें कभी-कभी अलग दिशाओं में ले जाती है। कफी सोच और विचार के बाद मैंने और पारुपल्ली कश्यप ने अलग होने का फैसला किया है। हम दोनों और एक-दूसरे के लिए सुकून, तरक्की और हीलिंग चुन रहे हैं। मैं यादों के लिए शुक्रगुजार हूं और आगे बढ़ने के साथ अच्छे की कामना करती हूं। इस समय पर हमारी प्राइवेसी समझने और उसका सम्मान करने के लिए शुक्रिया।'
साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप, दोनों ही बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। साइना और कश्यप एक-दूसरे को साल 1997 में एक कैंप से जानते रहे हैं। लेकिन, हैदराबाद में साल 2002 में ट्रेनिंग के समय से दोनों ने एक-दूसरे से रेगुलर मिलना शुरू किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2004 में दोनों ने अपनी दोस्ती को एक कदम आगे बढ़ाया और डेट करना शुरू कर दिया था। समय के साथ दोनों का रिश्ता मजबूत होता गया। साइना और कश्यप, एक-दूसरे के ट्रेनिंग सेशन्स से लेकर इंटरनेशनल टूर्नामेंट ट्रिप्स पर साथ रहने लगे।
इसे भी पढ़ें: साइना नेहवाल के जन्म पर दादी ने 1 महीने तक क्यों नहीं देखा था चेहरा?
एक तरफ साइना और कश्यप का रिश्ता आगे बढ़ रहा था। तो दूसरी ही तरफ साइना ने बैडमिंटन करियर में सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ना शुरू कर दिया, जहां वह ओलंपिक में ब्रोन्ज मेडल जीतीं और बैडमिंटन आइकन बन गईं। वहीं, साल 2015 तक आते-आते साइना और कश्यप की लवस्टोरी सबके सामने आ गई और उनकी शादी के चर्चे शुरू हो गए। करियर और लव लाइफ को एक साथ मैनेज करते हुए साइना नेहवाल और कश्यप ने साल 2018 में शादी कर ली।
View this post on Instagram
साइना नेहवाल के एक्स हस्बैंड परुपल्ली कश्यप एक पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी है। वह हैदराबाद से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने कंप्यूटर साइंस में UPES, देहरादून से डिग्री ली है। परुपल्ली कश्यप ने 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रोन्ज मेडल जीता था। इसके अलावा लंदन 2012 ओलंपिक क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले वह पहले भारतीय पुरुष शटलर थे। इतना ही नहीं, कश्यप ने 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था और भारत के लिए 32 साल का सूखा खत्म किया था।
इसे भी पढ़ें: बैडमिंटन में देश को पहला ओलंपिक पदक दिलाने वाली साइना नेहवाल के बारे में जानें
एक बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ-साथ परुपल्ली कश्यप ने साइना के कोच का रोल भी निभाया है। साल 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स तक कश्यप और साइना के बीच कोच और ट्रेनी का रिश्ता भी रहा है। कॉमनवेल्थ गेम्स में पीवी सिंधु को हराने के बाद साइना का करियर आसमान को छूने लगा। इसके बाद ही साइना और कश्यप ने अपनी दोस्ती, प्यार और कोच के रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया और 2018 में शादी कर ली थी। बता दें, शादी के सात साल के बाद साइना और कश्यप ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है। हालांकि, दोनों की शादी टूटने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Parupalli Kashyap
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।