herzindagi
saina nehwal parupalli kashyap get married main

Sania Nehwal Wedding First Photo: साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप दोनों शादी के बंधन में बंध गए

साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने सादगी से शादी कर ली है और इस बात का ऐलान उन्‍होंने सोशल मीडिया पर किया है।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-12-14, 20:13 IST

शादी के इस सीजन में एक ओर शादी की खबर सामने आई है। जी हां साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप दोनों आज ही शादी के बंधन में बंध गए। इस बात का ऐलान उन्‍होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है। जी हां स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पुरुष बैडमिंटन स्टार पारूपल्ली कश्यप ने शादी कर ली है। हालांकि दोनों ने शादी के लिए 16 दिसंबर का ऐलान किया था। लेकिन वह आज ही यानि 14 दिसंबर को शादी के सात फेरे ले लिए हैं। रिसेप्शन पार्टी 16 दिसंबर को होगी।

Read more: साइना नेहवाल ही नहीं, इन खिलाड़ियों ने भी रोमांस के मामले में मारी बाजी

saina nehwal parupalli kashyap get married inside 

दो दिन पहले सभी को सरप्राइज दिया

कुछ समय पहले जब इस रिश्ते को लेकर ऐलान किया था तब सभी लोग इंतजार कर रहे थे कि इन दो खिलाड़ियों की शादी भव्य अंदाज में होगी लेकिन साइना-कश्यप ने कोर्ट मैरिज की। जी हां कुछ ही दिन पहले टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए साइना नेहवाल ने कहा था कि, '20 दिसंबर से मैं प्रीमियर बैडमिंटन लीग में बिजी हो जाऊंगी और उसके बाद टोक्यो गेम्स के लिए क्वालीफायर्स शुरु हो जाएंगे इसलिए 16 दिसंबर का ही दिन है जब हम शादी कर सकते हैं।' लेकिन आज ही दोनों ने बहुत सादगी से शादी की और साइना ने ट्विटर व इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कर सभी को सरप्राइज कर दिया। साइना ने पति कश्‍यप के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शादी का ऐलान करते हुए लिखा है कि 'मेरे जीवन का सर्वश्रेष्ठ मैच'।

saina nehwal parupalli kashyap get married inside

दोनों कैसे करीब आए

कश्यप के साथ अपने रिश्‍ते के बारे में बात करते हुए साइना ने बताया कि वह और पारुपल्ली कश्यप एक दूसरे को 10 साल से जानते हैं और हमेशा एक-दूसरे के साथ कर्म्‍फेबल महसूस करते हैं। साइना ने कहा था कि, 'साल 2007-08 में हम विदेशी टूर पर एक साथ ट्रेवल करना शुरु किया। हमने एक साथ टूर्नामेंट खेले, ट्रेनिंग ली और एक दूसरे के मैचों को ज्यादा अहमियत देने लगे। एक दूसरे के मैच के बारे में बातें करते-करते दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए फीलिंग्स आनी शुरू हो गईं। हम बड़ी आसानी से एक दूसरे के करीब आ गए।'

Read more: कराटे में ब्राउन बेल्ट साइना नेहवाल बैडमिंटन में रोशन कर रही हैं देश का नाम

saina nehwal parupalli kashyap get married insdie

साल 2005 में दोनों की मुलाकात तब हुई थी जब उन्होंने पी.गोपीचंद से ट्रेनिंग लेनी शुरू की थी। साइना 20 बड़े टाइटल्स को जीतकर जहां भारतीय बैडमिंटन की सुपरस्टार बन चुकी हैं वहीं कश्यप भी काफी अच्छा खेलते हैं। पी. कश्यप की गिनती देश के सर्वश्रेष्ठ पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ियों में की जाती है। उन्होंने 2014 में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था और उसके बाद ऑस्ट्रिया ओपन जैसे कई बड़े टूर्नामेंट वे अपने नाम कर चुके हैं। बैडमिंटन के कोट से शादी के बंधन में बंधने वाली यह दूसरी जोड़ी है। नेहवाल और कश्यप से पहले ज्वाला गुट्टा और चेतन आनंद शादी के बंधन में बंधने वाली भारतीय बैडमिंटन जोड़ी रही।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।