शादी के इस सीजन में एक ओर शादी की खबर सामने आई है। जी हां साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप दोनों आज ही शादी के बंधन में बंध गए। इस बात का ऐलान उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है। जी हां स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पुरुष बैडमिंटन स्टार पारूपल्ली कश्यप ने शादी कर ली है। हालांकि दोनों ने शादी के लिए 16 दिसंबर का ऐलान किया था। लेकिन वह आज ही यानि 14 दिसंबर को शादी के सात फेरे ले लिए हैं। रिसेप्शन पार्टी 16 दिसंबर को होगी।
दो दिन पहले सभी को सरप्राइज दिया
कुछ समय पहले जब इस रिश्ते को लेकर ऐलान किया था तब सभी लोग इंतजार कर रहे थे कि इन दो खिलाड़ियों की शादी भव्य अंदाज में होगी लेकिन साइना-कश्यप ने कोर्ट मैरिज की। जी हां कुछ ही दिन पहले टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए साइना नेहवाल ने कहा था कि, '20 दिसंबर से मैं प्रीमियर बैडमिंटन लीग में बिजी हो जाऊंगी और उसके बाद टोक्यो गेम्स के लिए क्वालीफायर्स शुरु हो जाएंगे इसलिए 16 दिसंबर का ही दिन है जब हम शादी कर सकते हैं।' लेकिन आज ही दोनों ने बहुत सादगी से शादी की और साइना ने ट्विटर व इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कर सभी को सरप्राइज कर दिया। साइना ने पति कश्यप के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शादी का ऐलान करते हुए लिखा है कि 'मेरे जीवन का सर्वश्रेष्ठ मैच'।
दोनों कैसे करीब आए
कश्यप के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए साइना ने बताया कि वह और पारुपल्ली कश्यप एक दूसरे को 10 साल से जानते हैं और हमेशा एक-दूसरे के साथ कर्म्फेबल महसूस करते हैं। साइना ने कहा था कि, 'साल 2007-08 में हम विदेशी टूर पर एक साथ ट्रेवल करना शुरु किया। हमने एक साथ टूर्नामेंट खेले, ट्रेनिंग ली और एक दूसरे के मैचों को ज्यादा अहमियत देने लगे। एक दूसरे के मैच के बारे में बातें करते-करते दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए फीलिंग्स आनी शुरू हो गईं। हम बड़ी आसानी से एक दूसरे के करीब आ गए।'
Read more: कराटे में ब्राउन बेल्ट साइना नेहवाल बैडमिंटन में रोशन कर रही हैं देश का नाम
साल 2005 में दोनों की मुलाकात तब हुई थी जब उन्होंने पी.गोपीचंद से ट्रेनिंग लेनी शुरू की थी। साइना 20 बड़े टाइटल्स को जीतकर जहां भारतीय बैडमिंटन की सुपरस्टार बन चुकी हैं वहीं कश्यप भी काफी अच्छा खेलते हैं। पी. कश्यप की गिनती देश के सर्वश्रेष्ठ पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ियों में की जाती है। उन्होंने 2014 में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था और उसके बाद ऑस्ट्रिया ओपन जैसे कई बड़े टूर्नामेंट वे अपने नाम कर चुके हैं। बैडमिंटन के कोट से शादी के बंधन में बंधने वाली यह दूसरी जोड़ी है। नेहवाल और कश्यप से पहले ज्वाला गुट्टा और चेतन आनंद शादी के बंधन में बंधने वाली भारतीय बैडमिंटन जोड़ी रही।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों