नरगिस-सुनील दत्‍त की शादी के बाद हर रात रोते थे राज कपूर, जानें क्‍या थी वजह

राज कपूर ने नरगिस को कहा था धोकेबाज। नरगिस की शादी के बाद हर रात क्‍यों रोते थे राज कपूर। जानने के लिए पढ़ें यह आर्टिकल। 

raj kapoor nargis death

भारतीय सिनेमा को दिग्‍गज कलाकार रहे राज कपूर और नरगिस की प्रेम कहानी बेहद फिल्‍मी है। वैसे तो इन दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में हर कोई जानता है मगर, दोनों के अलगाव के कारण और अलगाव होने के बाद दोनों की जिंदगियों पर पड़े असर के बारे में कम लोगों को ही पता है।

एक्ट्रेस नरगिस की आज बर्थ एनिवर्सरी है, इस मौके पर जानते हैं नरगिस और राज कपूर की लव स्टोरी से जुड़े कुछ अनकहे किस्सों के बारे में..। शो मैन राज कपूर और नरगिस की प्रेम कहानी शुरू हुई थी फिल्‍म 'आग' से, शादीशुदा होने के बावजूद नरगिस के मासूम चेहरे को देख राज कपूर पहली ही नजर में उनसे प्‍यार कर बैठे थे। नरगिस भी सजीले राज कपूर की शादी और बच्‍चों के बारे में जानते हुए उन्‍हें अपना दिल दे बैठी थीं। जहां सिनेमा के पर्दे पर दोनों की जोड़ी नए रिकॉर्ड्स बना रही थी वहं वास्‍तविक जीवने में भी इस जोड़ी के रिश्‍तों में नई उमंगें पनप रही थीं। नरगिस के प्‍यार में चूर राज कपूर कई बार इस बात का जिक्र कर चुके थे, 'मेरी बीवी मेरे बच्‍चों की मां है मगर मेरी फिल्‍मों की मां नरगिस है।' नरगिस ने भी राज कपूर और उनकी फिल्‍मों को सुपरहिट बनाने के लिए अपना दिल, आत्‍मा यहां तक की अपना पैसा तक निछावर कर दिया था।

nargis raj kapoor old rare pics

यह जानते हुए कि राज कपूर शादीशुदा है नरगिस उनसे शादी के सपने सजाने लगी थीं। 9 साल तक नरगिस ने राज कपूर का इंतजार किया। मगर, राज कपूर अपनी वाइफ कृष्‍णा राज कपूर से अलग होने के लिए तैयार नहीं थे। कुछ समय बाद नरगिस को ऐसा लगने लगा कि राज कपूर फिल्‍मों में उनके रोल पर भी ज्‍यादा ध्‍यान नहीं दे रहे। वर्ष 1955 में आई फिल्‍म श्री 420 में अपने रोल से नरगिस खुश नहीं थी।न‍रगिस दत्त के कितने बड़े फैन हैं इस क्विज को खेलें और जानें

आरके स्‍टूडियो में नरगिस की यही आखरी फिल्‍म भी थी। इस फिल्‍म के बाद नरगिस ने बिना राज कपूर को बताए फिल्‍म मदर इंडिया साइन कर ली थी। राज कपूर को नरगिस का ऐसा करना बहुत बुरा लगा था। इस फिल्‍म की शूटिंग के दौरान सुनील दत्‍त ने नरगिस को आग से बचाया था। बाद में दोनों ही एक दूसरे को दिल दे बैठे और एक दूसरे से शादी कर ली।कृष्णा राज कपूर ने जिंदगी भर दिया राज कपूर का साथ, जिंदा रहने तक बखूबी निभाई घर की जिम्मेदारियां

इसे जरूर पढ़ें: जिस स्‍टूडियो को बचाने के लिए नर्गिस ने बेच दिए थे अपने सोने के कंगन, सरे बाजार हो रही है उसकी निलामी

raj kapoor death date

एक मीडिया हाउस को दिए पुराने इंटरव्‍यू में राज कपूर की वाइफ कृष्‍णा राज कपूर ने बताया, ' नरगिस की शादी के बाद शायद ही कोई रात ऐसी बीती होगी जब राज कपूर रोए न होंगे। वह घर पर देर से आते थे। शराब के नशे में चूर वह बाथ टब में गिर कर रोते थे। उन्‍हें लगता था कि नरगिस ने उन्‍हें धोका दिया है।'

वर्ष 1986 में खुद राज कपूर ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्‍यू में कहा था कि नरगिस ने उन्‍हें धोका दिया था। यहां तक की नरगिस के निधन पर जब राज कपूर पहुंचे तो वह दरवाजे पर ही खड़े रहे। सभी ने उन्‍हें बुलाया और नरगिस के अंतिम दर्शन के लिए कहा मगर, राज कपूर नरगिस को आखिरी बार देखने से इंकार कर दिया। इस तरह दोनों की प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया।नरगिस की जिंदगी के राज, संजू इसलिए करते थे अपनी मां को बेहद प्यार

Recommended Video

Image Credit: Nargis/pinterest, old-films/pinterest

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP