Nargis Dutt Birth Anniversary: नरगिस दत्त के कितने बड़े फैन हैं इस क्विज को खेलें और जानें
खूबसूरत एक्ट्रेस नरगिस हिंदी सिनेमा की शुरूआती दौर में अलग उंचाईयों को छूने वाली एक्ट्रेसेस में से एक है। नरगिस ने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव का सामना किया था लेकिन उनके पति सुनिल दत्त ने उनका साथ नहीं छोड़ा था। नरगिस के बच्चे भी उन्हें बहुत प्यार करते थे। आप भी नरगिस के फैन हैं तो आज नरगिस की बर्थ एनीवर्सरी के मौके पर इस क्विज को खेंले और साबित करें।