Nargis Dutt Birth Anniversary: नरगिस ने राजकपूर के प्‍यार में किए थे ये 3 काम

नरगिस दत्त और राज कपूर के अफेयर के बारे में बहुत सी बातें होती हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि नरगिस ने राज कपूर के लिए कितने त्याग किए थे। 

how affair of nargis and raj kapoor came into light

एक दौर था जब भारतीय सिनेमा में ऑन स्‍क्रीन पसंद की जाने वाली एक जोड़ी को ऑफ स्क्रीन भी एक दूसरे प्यार हो गया था। मगर दोनों की मोहब्बत किसी अंजाम तक न पहुंच सकी। बात हो रही है शोमैन राज कपूर और नरगिस दत्त की। इन दोनों की लव स्टोरी के बारे में आप सभी लोग कई बार सुन चुके होंगे। भारतीय सिनेमा के इतिहास में राजकपूर और नरगिस की प्रेम कहानी अमर है। दोनों ही एक दूसरे से प्यार करते थे इस बात की पुष्टि खुद राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर ने अपनी किताब 'खुल्‍लम-खुल्‍ला' में की है। यह किताब 2017 में लॉन्च की गई थी। इस किताब में राज कपूर और नरगिस के बारे में काफी कुछ लिखा था।

वैसे तो इस किताब में ऋषि कपूर ने बहुत सारे राज खोले हैं मगर, जो एक बड़ा राज खोला है वह यह कि नरगिस और राज कपूर की मोहब्बत महज एक अफवाह नहीं थी बल्कि हकीकत में दोनों एक दूसरे सच्‍ची मोहब्‍बत करते थे। मगर, जहां एक तरफ राज कपूर के पैरों में कृष्‍णा राज कपूर से शादी के बंधन में बंधे होने की बेडि़यां बंधी थीं वहीं नरगिस ने मोहब्‍बत में हमेशा देना ही सीखा कभी राज कपूर से कुछ मिलने की उम्मीद नहीं रखी।

1 जून को नरगिस दत्त की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर हम इसी बारे में कुछ बातें आपको बताते हैं कि आखिर नरगिस ने अपने प्यार के लिए क्या-क्या किया।

nargis dutt death real date

फिल्‍म को सफल बनाने के लिए बिकिनी पहनी थी

वैसे तो राज कपूर और नरगिस की पहली फिल्‍म 'आग' थी मगर, राज कपूर और नरगिस की पहली मुलाकात नरगिस के घर पर हुई थी। राज कपूर एक स्टूडियो बनाना चाहते थे और इसलिए वह नरगिस दत्त की मां जद्दनबाई से मिलने उनके घर पहुंचे थे। राज कपूर को पहली ही नजर में नरगिस के मासूमियत भरे चेहरे से प्यार हो गया था। मगर फिल्म 'बरसात' की शूटिंग के दौरान दोनों के प्यार के चर्चे हर किसी के मुंह पर थे।

जद्दनबाई को बेटी नरगिस का यूं एक शादीशुदा आदमी से अफेयर बिलकुल रास नहीं आ रहा था। इसलिए वह अब हर फिल्‍म में दखल देने लगी थीं। मगर, नरगिस के मन में राज कपूर के लिए जो मोहब्बत पल रही थी उसे रोक पाना उनके लिए कठिन था। फिल्म 'आवारा' की शूटिंग के दौरान राज कपूर ने 12 लाख रुपए का बजट तय किया था। मगर, फिल्‍म के एक गाने के लिए उन्होंने 8 लाख रुपए खर्च कर दिए थे। इस फिल्‍म को सफल बनाना राज कपूर के लिए जरूरी ही नहीं मजबूरी भी हो गया था। तब उस दौर में नरगिस ने फिल्‍म को सफल बनाने के बिकिनी पहनी थी। यह फिल्म सुपरहिट हुई थी।

इसे जरूर पढ़ें:कृष्णा राज कपूर ने जिंदगी भर दिया राज कपूर का साथ, जिंदा रहने तक बखूबी निभाई घर की जिम्मेदारियां

raj kapoor nargis sacrifices real

आरके स्‍टूडियो के लिए गहने बेच दिए थे

पत्रकार मधु जैन ने अपनी किताब ‘फर्स्‍ट फैमिली ऑफ इंडियन सिनेमा: द कपूर्स’ में इस बात का जिक्र किया है कि जब राज कपूर आर्थिक संकट से गुजर रहे थे और आरके स्टूडियो को बेचने की नौबत आ गई थी तब नरगिस दत्त ही थीं जिन्होंने अपने सोने कंगन बेच आरके स्‍टूडियो को बिकने से बचा लिया था। किताब में यह भी बताया गया है कि राज कपूर नरगिस के बारे में कहते थे, 'मेरे बीवी मेरे बच्‍चों की मां है मगर मेरी फिल्‍मों की मां नरगिस है।''

raj kapoor nargis love story pics

मांगी थी कृष्‍णा राज कपूर से माफी

ऋषि कपूर की किताब ही नहीं बल्कि मधु जैन ने भी अपनी किताब में इस बात जिक्र किया है कि नरगिस और राज कपूर के अफेयर का कृष्‍णा राज कपूर पर क्या असर पड़ा था। कृष्‍णा राज कपूर ने खुद मधु जैन की किताब ‘फर्स्‍ट फैमिली ऑफ इंडियन सिनेमा: द कपूर्स’ में बताया है कि राज कपूर और नरगिस के अफेयर के दिनों में वह पलंग पर लेट कर रेडियो चला लेती थी और गाना सुनाती थीं 'आजा रे अब मेरा दिल पुकारे' कृष्‍णा ने यह भी कहा था कि, 'यह गाना तो जैसे मेरे लिए ही बना है। मैं पलंग पर लेट कर हमेशा यही सोचती थी कि वो घर कब आएंगे।' ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला- ऋषि कपूर अनसेंसर्ड' में बताया है कि फिल्म 'जागते रहो' की शूटिंग के खत्म होने के बाद नरगिस जी ने आरके स्‍टूडियो से अपना रिश्ता तोड़ लिया था। राजकपूर और नरगिस के बीच हुई एक छोटी सी तकरार ने बड़ा रूप ले लिया था।

मगर 24 साल बाद ऋषि कपूर की संगीत सेरेमनी के लिए कृष्‍णा राज कपूर ने खुद नरगिस को पूरे परिवार के साथ आमंत्रित किया था। बेहद हिचकिचाहट के साथ उन्होंने आरके स्‍टूडियो में कदम रखे थे। गौरतलब है कि ऋषि कपूर की शादी के सारे फंक्शन आरके स्‍टूडियो में हुए थे और 7 दिन तक शादी जलसा मनाया गया था। ऋषि कपूर ने किताब में लिखा है, 'मेरी मां नरगिस जी की हिचकिचाहट को समझ रही थीं। इसलिए उन्हें अलग लेकर गई और कहा 'मेरे पति सजीले और रोमांटिक हैं। उनसे आकर्षित होना जाहिर है। अपने ऊपर अतीत को हावी न होने दें। आप मेरे घर खुशी के मौके पर आई है। आज हम दोस्तों की तरह यहां मौजूद हैं।'' तब नरगिस ने कृष्‍णा राज कपूर से माफी मांगी। इस कृष्‍णा राज कपूर ने उनसे कहा, 'वह सारी बातें अब खत्म हो चुकी हैं उन्हें दोबारा याद न करें।'

Recommended Video

तो ये थी राज कपूर और नरगिस की कहानी। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP