बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर, करिश्मा कपूर और उनके भाई एवं एक्टर रणबीर कपूर की फैन हैं तो आपके लिए एक बहुत दुखद खबर है। खबर यह है कि कपूर खानदान पैसों की कमी की वजह से अपनी विरासत को बचा पाने में असमर्थ हो गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं 1948 में बॉलीवुड के शो मैन कहे जाने वाले राज कपूर द्वारा बनवाए आर के स्टूडियो की। कपूर फैमिली इस स्टूडियों के लिए खरीदार खोज रही है क्योंकि इस स्टोडियो का खर्चा अब उनसे नहीं उठ पा रहा।
गौरतलब है, बीते वर्ष 16 सितंबर को आरके स्टूडियो में टीवी शो ‘सुपर डांस’ की शूटिंग के दौरान आग लग गई थी और स्टूडियो का बड़ा हिस्सा जल कर राख हो गया था। तब से यह स्टूडियो बंद पड़ा है। इस स्टूडियो कपूर फैमिली ने दोबारा बनवाने की सोची मगर इसे बनवाने का खर्च इतना था कि कपूर खानदान ने इसे बेचने का फैसला ले लिया है।
वैसे आर के स्टूडियो को बेचने की नौबत पहली बार नहीं आई है। पहले भी एक बार जब राज कपूर की कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस में नहीं चल पा रही थी तब भी स्टूडियो को बेचने जैसी नौबत बन गई थी मगर, तब एक्ट्रेस नरगिस ने अपने सोने के कंगन को बेच कर स्टूडियो को बिकने से बचाया था। इस बात का जिक्र पत्रकार मधु जैन ने अपनी किताब ‘फर्स्ट फैमिली ऑफ इंडियन सिनेमा: द कपूर्स’ में किया है।
फिलहाल आज हम आपको इस स्टूडियो से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताएंगे।
आरके स्टूडियो में पहली फिल्म ‘आग’ शूट हुई थी फिल्म में राज कपूर और नर्गिस पहली बार एक दूसरे के साथ काम कर रहे थे। फिल्म के दौरान ही दोनों के बीच प्यार के अंकुर खिले और नर्गिस का नाम राज कपूर के साथ जुड़ गया।
आरके स्टूडियो का लोगो भी नर्गिस और राज कपूर पर फिल्म बरसात में शूट किए गए एक सीन पर आधारित है। इस सीन में नर्गिस राज कपूर की बाहों में झूल रही हैं और लोगो भी कुछ ऐसा ही है।
जब नर्गिस को इस बात का अहसास हो गया कि राज कपूर उनके लिए अपनी वाइफ कृष्णा को नहीं छोड़ेंगे तो उन्होंने राज कपूर और आरके स्टूडियो दोनों से ही अपनी दूरियां बनाना शुरू कर दिया। 1956 में फिल्म ‘जागते रहो’ की शूटिंग खत्म होने के बाद नर्गिस ने आरके स्टूडियो में कदम नहीं रखे मगर 24 बरस बाद जब राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर की शादी हुई तब आरके स्टूडियो में 20 दिन तक इसका जश्न मनाया गया और इस जश्न में नर्गिस भी सुनील दत्त के साथ शामिल हुईं।
आरके स्टूडियो की होली पूरे बॉलीवुड में फेमस हुआ करती थी। राज कपूर के जाने के बाद रणधीर कपूर और ऋषि कपूर ने भी इस त्योहार के सेलिब्रेश को जारी रखा था मगर लोगों के गलत एटीट्यूड की वजह से कुछ समय पहले ही आरके स्टूडियो मे होली सेलिब्रेशन को बंद कर दिया गया। अब यहां केवल गणपति का पर्व मनाया जाता है, यह भी इस वर्ष आखरी बार मनाया जाएगा।
सुपर हिट फिल्म ‘काला पत्थर’ की शूटिंग भी आरके स्टूडियो में ही हुई थी। इस फिल्म में कोयले की खान का जो सीन है उसका पूरा सेटअप स्टूडियो के अंदर ही तैयार किया गया था।
राज कपूर अपनी फिल्म में जो कपड़े और जूते पहनते थे उसे वह स्टूडियो में ही सहेज कर रखते थे। राज कपूर की डेथ के बाद भी उनके सामान को स्टूडियो से हटाया नहीं गया और न ही स्टूडियो में जब आग लगी तब यह चीजे नष्ट हुई। राज कपूर का सामान आज भी इसी स्टूडियो में है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।