जिस स्‍टूडियो को बचाने के लिए नर्गिस ने बेच दिए थे अपने सोने के कंगन, सरे बाजार हो रही है उसकी निलामी

बॉलवुड का की फर्स्‍ट फैमिली का दर्जा राज कपूर के परिवार को दिया गया है। मगर कपूर फैमिली अपनी अनमोल विरासत आरेके स्‍टूडियो को बेचने जा रही है। आइए जानते हैं स्‍टूडियो से जुड़ी रोचक बातें। 

 
Kareena kapoor family have no money to save rk studio from sale

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस करीना कपूर, करिश्‍मा कपूर और उनके भाई एवं एक्‍टर रणबीर कपूर की फैन हैं तो आपके लिए एक बहुत दुखद खबर है। खबर यह है कि कपूर खानदान पैसों की कमी की वजह से अपनी विरासत को बचा पाने में असमर्थ हो गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं 1948 में बॉलीवुड के शो मैन कहे जाने वाले राज कपूर द्वारा बनवाए आर के स्‍टूडियो की। कपूर फैमिली इस स्‍टूडियों के लिए खरीदार खोज रही है क्‍योंकि इस स्‍टोडियो का खर्चा अब उनसे नहीं उठ पा रहा।

गौरतलब है, बीते वर्ष 16 सितंबर को आरके स्‍टूडियो में टीवी शो ‘सुपर डांस’ की शूटिंग के दौरान आग लग गई थी और स्‍टूडियो का बड़ा हिस्‍सा जल कर राख हो गया था। तब से यह स्‍टूडियो बंद पड़ा है। इस स्‍टूडियो कपूर फैमिली ने दोबारा बनवाने की सोची मगर इसे बनवाने का खर्च इतना था कि कपूर खानदान ने इसे बेचने का फैसला ले लिया है।

वैसे आर के स्‍टूडियो को बेचने की नौबत पहली बार नहीं आई है। पहले भी एक बार जब राज कपूर की कोई फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस में नहीं चल पा रही थी तब भी स्‍टूडियो को बेचने जैसी नौबत बन गई थी मगर, तब एक्‍ट्रेस नरगिस ने अपने सोने के कंगन को बेच कर स्‍टूडियो को बिकने से बचाया था। इस बात का जिक्र पत्रकार मधु जैन ने अपनी किताब ‘फर्स्‍ट फैमिली ऑफ इंडियन सिनेमा: द कपूर्स’ में किया है।

फिलहाल आज हम आपको इस स्‍टूडियो से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताएंगे।

Kareena kapoor family have no money to save rk studio from sale

राज और नर्गिस की लव स्‍टोरी की नीव था स्‍टूडियो

आरके स्‍टूडियो में पहली फिल्‍म ‘आग’ शूट हुई थी फिल्‍म में राज कपूर और नर्गिस पहली बार एक दूसरे के साथ काम कर रहे थे। फिल्‍म के दौरान ही दोनों के बीच प्‍यार के अंकुर खिले और नर्गिस का नाम राज कपूर के साथ जुड़ गया।

आरके स्‍टूडियो के लोगो का राज

आरके स्‍टूडियो का लोगो भी नर्गिस और राज कपूर पर फिल्‍म बरसात में शूट किए गए एक सीन पर आधारित है। इस सीन में नर्गिस राज कपूर की बाहों में झूल रही हैं और लोगो भी कुछ ऐसा ही है।

Kareena kapoor family have no money to save rk studio from sale

24 साल बाद जब नर्गिस ने स्‍टूडियो में रखे कदम

जब नर्गिस को इस बात का अहसास हो गया कि राज कपूर उनके लिए अपनी वाइफ कृष्‍णा को नहीं छोड़ेंगे तो उन्‍होंने राज कपूर और आरके स्‍टूडियो दोनों से ही अपनी दूरियां बनाना शुरू कर दिया। 1956 में फिल्‍म ‘जागते रहो’ की शूटिंग खत्‍म होने के बाद नर्गिस ने आरके स्‍टूडियो में कदम नहीं रखे मगर 24 बरस बाद जब राज कपूर के बेटे ऋषि कपूर की शादी हुई तब आरके स्‍टूडियो में 20 दिन तक इसका जश्‍न मनाया गया और इस जश्‍न में नर्गिस भी सुनील दत्‍त के साथ शामिल हुईं।

आरके स्‍टूडियो की होली

आरके स्‍टूडियो की होली पूरे बॉलीवुड में फेमस हुआ करती थी। राज कपूर के जाने के बाद रणधीर कपूर और ऋषि कपूर ने भी इस त्‍योहार के सेलिब्रेश को जारी रखा था मगर लोगों के गलत एटीट्यूड की वजह से कुछ समय पहले ही आरके स्‍टूडियो मे होली सेलिब्रेशन को बंद कर दिया गया। अब यहां केवल गणपति का पर्व मनाया जाता है, यह भी इस वर्ष आखरी बार मनाया जाएगा।

Kareena kapoor family have no money to save rk studio from sale

स्‍टूडियो मे बनाई गई थी कोयले की खान

सुपर हिट फिल्‍म ‘काला पत्‍थर’ की शूटिंग भी आरके स्‍टूडियो में ही हुई थी। इस फिल्‍म में कोयले की खान का जो सीन है उसका पूरा सेटअप स्‍टूडियो के अंदर ही तैयार किया गया था।

राज कपूर के कपड़े

राज कपूर अपनी फिल्‍म में जो कपड़े और जूते पहनते थे उसे वह स्‍टूडियो में ही सहेज कर रखते थे। राज कपूर की डेथ के बाद भी उनके सामान को स्‍टूडियो से हटाया नहीं गया और न ही स्‍टूडियो में जब आग लगी तब यह चीजे नष्‍ट हुई। राज कपूर का सामान आज भी इसी स्‍टूडियो में है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP