अवनी लेखरा पैरालंपिक खेलों में निशानेबाजी (shooting) से संबंधित हैं। वह एक भारतीय पैरा शूटर हैं जिन्होंने टोक्यो 2020 पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। अवनी लेखरा पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं।
12 साल की उम्र में एक सड़क हादसे में अवनी लेखरा की रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी, जिसके कारण उन्हें पैरालंपिक खेलों में भाग लेने का फैसला करना पड़ा। अवनी लेखरा युवाओं के लिए एक प्रेरणा हैं और उन्होंने दिखाया है कि विकलांगता किसी के सपनों को पूरा करने में बाधा नहीं बन सकती है।
अवनी लेखरा ने राजस्थान में कानून की पढ़ाई की
अवनी लेखरा ने जयपुर के केंद्रीय विद्यालय से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और इसके बाद राजस्थान में कानून की पढ़ाई की। उन्होंने अपने खेल के शानदार प्रदर्शन के लिए कई पुरस्कार जीते हैं। उनकी उपलब्धियों को मान्यता देते हुए, राजस्थान सरकार ने उन्हें सहायक वन संरक्षक के रूप में आउट ऑफ टर्न नियुक्त किया है। अवनी लेखरा को पैरा निशानेबाजी में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जाना जाता है, और उन्होंने देश के लिए कई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं, जिसमें टोक्यो पैरालंपिक 2020 में स्वर्ण पदक भी शामिल है।
आपको बता दें कि पेरिस पैरालंपिक का उद्घाटन हो चुका है और भारतीय दल के 100 से अधिक सदस्य इसमें भाग ले रहे हैं। इस बार 84 भारतीय पैरा एथलीट्स अलग-अलग स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेंगे। पिछली बार भारतीय पैरा एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 पदक जीते थे, जिससे भारत अंक तालिका में 24वें स्थान पर रहा था। इस बार भी भारतीय खिलाड़ियों से पदक जीतने की काफी उम्मीदें हैं, और वे अपनी शानदार तैयारी और समर्पण के साथ देश का मान बढ़ाने के लिए कोशिश कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में इन भारतीय महिलाओं का दिखेगा जलवा, यहां जानें पूरा शेड्यूल
2024 पेरिस पैरालंपिक का भारत के लिए पूरा कार्यक्रम
- अगस्त 29, पैरा तीरंदाजी: हरविंदर सिंह, पूजा
- अगस्त 30, पैरा तैराकी: सुयश जाधव
- अगस्त 31, पैरा एथलेटिक्स: सुमित अंतिल, भाग्यश्री जाधव
- सितंबर 01, पैरा टेबल टेनिस: भाविना पटेल, सोनलबेन पटेल
- सितंबर 02, पैरा बैडमिंटन: कृष्णा नगर, सुहास यतिराज
- सितंबर 03, पैरा शूटिंग: अवनि लेखरा, मनीष नरवाल
- सितंबर 04, पैरा रोइंग: अनिता, के. नारायण
- सितंबर 05, पैरा साइकिलिंग: अरशद शेख, ज्योति गजेरिया
- सितंबर 06, ब्लाइंड जूडो: कपिल परमार, कोकिला
- सितंबर 07, व्हीलचेयर फेंसिंग: चंदीप सिंह
कब और कहां देखें 2024 पेरिस पैरालंपिक गेम
2024 पेरिस पैरालिंपिक 28 अगस्त से 9 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें भारत के 84 एथलीट 12 खेलों में भाग लेंगे। भारत में इसका सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
इसे भी पढ़ें: ओलंपिक से कितना अलग होता है पैरालंपिक गेम्स? जानें कौन ले सकता है हिस्सा
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों