Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में इन भारतीय महिलाओं का दिखेगा जलवा, यहां जानें पूरा शेड्यूल

Paris Paralympics 2024: ओलंपिक 2024 खत्म होने के बाद अब पेरिस में 28 अगस्त से पैरालंपिक गेम्स का शंखनाद होने जा रहा है। भारत की तरफ से इस बार पैरालंपिक में 85 सदस्यों का एथलीट ग्रुप हिस्सा लेने के लिए पेरिस पहुंचा है। 

 
India's full schedule for Paris Paralympics

पेरिस 2024 पैरालिंपिक 28 अगस्त से 9 सितंबर, 2024 तक आयोजित किया जाएगा। भारत द्वारा इन खेलों के लिए 84 एथलीटों के साथ अपना सबसे बड़ा दल भेजेगा। भारतीय एथलीट टोक्यो 2020 से अपने पदक तालिका को पार करने के लिए एक बार फिर से सुमित अंतिल, अवनि लेखारा, मनीष नरवाल और कृष्णा नागर अपने खिताब का बचाव करेंगे और एक बार फिर स्वर्ण पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। पेरिस के लिए, इस दल में 84 एथलीट शामिल किए गए हैं, जिनमें 32 महिलाएं हैं। टोक्यो पैरालिंपिक में भारत ने 19 पदक जीते- पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य। इस लेख में जानते हैं कि पेरिस पैरा-ओंलापिंक में महिलाओं के खेल का क्या शेड्यूल है।

29 अगस्त, गुरुवार को एक्शन में होंगे भारतीय एथलीट

  • भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी दोपहर 12:00 बजे से विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेंगे
  • अरुणा ताइक्वांडो में K44 - 47 किग्रा (W) में भाग लेंगी। यह कार्यक्रम भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा।
  • सी-1 3000 मीटर परस्यूट में ज्योति गडेरिया शाम 4:25 बजे साइकिलिंग स्पर्धा में भाग लेंगी। पदक मैच भी उसी दिन निर्धारित हैं।
  • सरिता, शीतल देवी तीरंदाजी में अपना जादू दिखाने उतरेंगी।

30 अगस्त को भारतीय एथलीट एक्शन शेड्यूल

Paris  Opening Ceremony

  • अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल आर2 10 मीटर राइफल शूटिंग इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। क्वालिफिकेशन दोपहर 12:30 बजे होगा।
  • साक्षी कसाना और करम ज्योति डिस्कस F55 फाइनल में पदक जीतने की कोशिश में हैं। फाइनल मुकाबला दोपहर 1:30 बजे IST पर है।
  • भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ग्रुप स्टेज एक्टिव शेड्यूल
  • सरिता और शीतल देवी, राकेश कुमार और श्याम स्वामी तीरंदाजी के नॉकआउट दौर में
  • अनीता और नारायण के. नौकायन में पी.आर. 3 मिश्रित युगल स्कल्स में

31 अगस्त, शनिवार को भारतीय एथलीट का एक्शन शेड्यूल

  • टेबल टेनिस स्टार भाविनाबेन पटेल और सोनलबेन पटेल महिला डबल्स WD10 में आमने-सामने होंगी। सेमीफाइनल दोपहर 1:30 बजे, फाइनल दिन में बाद में होगा।
  • तीरंदाज शीतल देवी और सरिता कम्पाउंड ओपन में भाग लेंगी। प्री-क्वार्टर फाइनल शाम 7:00 बजे शुरू होगा, पदक स्पर्धाएं बाद में होंगी
  • बैडमिंटन में ग्रुप चरण और चुनिंदा क्वार्टर फाइनल भी तय
  • अनीता और नारायण के. दोपहर 2:40 बजे नौकायन में भाग लेंगे

इसे भी पढ़ें-ओलंपिक से कितना अलग होता है पैरालंपिक गेम्स? जानें कौन ले सकता है हिस्सा

1 सितंबर को एक्शन में होंगे भारतीय खिलाड़ी

Indian Athlete

  • निशानेबाज अवनी लेखरा और सिद्धार्थ बाबू आर3 - मिक्स्ड 10 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 में भाग लेंगे। दोपहर 1 बजे क्वालीफिकेशन, दिन में बाद में फाइनल। निशानेबाज श्रीहर्ष रामकृष्ण आर5 - मिक्स्ड 10 मीटर राइफल प्रोन एसएच2 में।
  • प्रीति पाल एथलेटिक्स में 200 मीटर टी35 फ़ाइनल में भाग लेंगी। यह इवेंट रात 11:08 बजे होगा।
  • बैडमिंटन में पदक की भरपूर संभावनाएं हैं। मनोज सरकार, एसएल3 में नितेश कुमार, एसएल3 में मानसी जोशी, मंदीप कौर, सुहास यतिराज, सुकांत कदम, एसएल4 में तरुण, एसएल4 में पलक कोहली, कृष्णा नागर, एसएच6 में शिवराजन सोलामलाई, एसएच6 में निथ्या श्री सिवन, एसयू5 में थुलसिमति मुरुगेसन, मनीषा रामदास। सभी एथलीट सेमीफाइनल में खेलेंगे।

2 सितंबर, सोमवार को एक्शन में होंगे भारतीय एथलीट

एसएल 3 में मनोज सरकार, नितेश कुमार, मानसी जोशी, एसएल 3 में मनदीप कौर, सुहास यतिराज, सुकांत कदम, एसएल 4 में तरूण, एसएल 4 में पलक कोहली, कृष्णा नागर, एसएच 6 में शिवराजन सोलाईमलाई, एसएच 6 में निथ्या श्री सिवन, थुलासिमथी मुरुगेसन, मनीषा रामदास SU5 में. सभी एथलीट फाइनल में एक्शन में दिखेंगे।

  • रक्षिता राजू 1500 मीटर - एथलेटिक्स में टी11 फाइनल
  • राकेश कुमार, शीतल देवी/श्याम स्वामी, सरिता कम्पाउंड ओपन मिश्रित टीम में
  • सुमित अंतिल, संदीप और संदीप सरगर जेवलिन F64 के फाइनल में। सुमित अपना खिताब बचाने उतरेंगे। फाइनल रात 10:30 बजे
  • कंचन लखानी डिस्कस थ्रो फाइनल F53 में एक्शन में
  • दीप्ति जीवनजी 400 मीटर टी20 - एथलेटिक्स में राउंड 1

3 सितंबर, मंगलवार को एक्शन में होंगे भारतीय एथलीट

  • पूजा व्यक्तिगत रिकर्व ओपन में एक्शन में। नॉकआउट और पदक स्पर्धाएं एक ही दिन
  • अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल आर8 - 50 मीटर राइफल 3पी एसएच1 में। क्वालीफिकेशन और फाइनल एक ही दिन
  • शॉटपुट F34 फाइनल में भाग्यश्री जाधव
  • दीप्ति जीवनजी एथलेटिक्स में 400 मीटर टी20 फाइनल में
  • भारतीय हाई जंपर मरियप्पन थंगावेलु, शैलेश कुमार और शरद कुमार टी63 फाइनल में भाग लेंगे। यह इवेंट रात 11:40 बजे होगा।
  • अजीत सिंह, रिंकू, सुंदर सिंह गुर्जर जेवलिन थ्रो F46 के फाइनल में। इवेंट सुबह 12:10 बजे होगा।

4 सितंबर, बुधवार को एक्शन में होंगे भारतीय एथलीट

  • साइकिलिंग में व्यक्तिगत समय परीक्षण में अरशद शेख सी2 में और ज्योति गडेरिया सी1-3 में
  • अमीषा रावत शॉटपुट एफ46 फाइनल में
  • पावरलिफ्टर्स अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। परमजीत कुमार और सकीना खातून क्रमशः 49 किग्रा और 45 किग्रा वर्ग के फाइनल में भाग लेंगे।

5 सितंबर, शुक्रवार को भारतीय एथलीट एक्शन में

  • निशानेबाज मोना अग्रवाल और सिद्धार्थ बाबू आर6 मिक्स्ड 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 में। क्वालीफिकेशन दोपहर 1:00 बजे
  • रिकर्व ओपन में हरविंदर सिंह और पूजा की मिश्रित तीरंदाजी टीम। नॉकआउट दोपहर 1:30 बजे शुरू होंगे, और पदक मैच उसी दिन होंगे।
  • जूडो एथलीट कोकिला और कपिल परमार क्रमशः 48 किग्रा जे2 और 60 किग्रा जे1 में
  • पावरलिफ्टर अशोक 65 किग्रा तक के फाइनल में पदक जीतने की कोशिश में

6 सितंबर, शनिवार को एक्शन में होंगे भारतीय एथलीट

एथलीट दीपेश कुमार दोपहर 2:08 बजे एथलेटिक्स में जेवलिन एफ54 फाइनल में, दिलीप गावित दोपहर 2:47 बजे 400 मीटर टी47 राउंड 1 में, प्रवीण कुमार हाई जंप टी64 फाइनल में, सोमन राणा और होकाटो सेमा शॉटपुट एफ57 फाइनल में और भावनाबेन चौधरी। सिमरन भी 200 मीटर टी12 राउंड 1 में एक्शन में। पावरलिफ्टर कस्तूरी राजमणि 67 किग्रा तक के फाइनल में पदक की तलाश में। मुकाबला रात 8:30 बजे। कैनो में यश कुमार कयाक, प्राची यादव और पूजा ओझा कयाक में भाग लेंगे। सोनलबेन पटेल WS3 एकल में एक्शन में।

7 सितंबर, रविवार को भारतीय एथलीट एक्शन में

  • साइकिलिंग में ज्योति गडेरिया और अरशद शेख
  • भाविनाबेन पटेल WS4 एकल में
  • कैनो में यश कुमार और प्राची यादव एक्शन में
  • एथलेटिक्स में सिमरन 200 मीटर टी12 फाइनल में

8 सितंबर, सोमवार को एक्शन में होंगे भारतीय खिलाड़ी

पूजा ओझा कयाक सिंगल 200 मीटर - केएल1 में एक्शन में

इसे भी पढ़ें-Vinesh Phogat ही नहीं, ये 6 भारतीय एथलीट भी मेडल से रह गए एक कदम दूर.. जानें Paris Olympic 2024 से जुड़े रोचक फैक्ट्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP