पेरिस 2024 पैरालिंपिक 28 अगस्त से 9 सितंबर, 2024 तक आयोजित किया जाएगा। भारत द्वारा इन खेलों के लिए 84 एथलीटों के साथ अपना सबसे बड़ा दल भेजेगा। भारतीय एथलीट टोक्यो 2020 से अपने पदक तालिका को पार करने के लिए एक बार फिर से सुमित अंतिल, अवनि लेखारा, मनीष नरवाल और कृष्णा नागर अपने खिताब का बचाव करेंगे और एक बार फिर स्वर्ण पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। पेरिस के लिए, इस दल में 84 एथलीट शामिल किए गए हैं, जिनमें 32 महिलाएं हैं। टोक्यो पैरालिंपिक में भारत ने 19 पदक जीते- पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य। इस लेख में जानते हैं कि पेरिस पैरा-ओंलापिंक में महिलाओं के खेल का क्या शेड्यूल है।
29 अगस्त, गुरुवार को एक्शन में होंगे भारतीय एथलीट
इसे भी पढ़ें- ओलंपिक से कितना अलग होता है पैरालंपिक गेम्स? जानें कौन ले सकता है हिस्सा
एसएल 3 में मनोज सरकार, नितेश कुमार, मानसी जोशी, एसएल 3 में मनदीप कौर, सुहास यतिराज, सुकांत कदम, एसएल 4 में तरूण, एसएल 4 में पलक कोहली, कृष्णा नागर, एसएच 6 में शिवराजन सोलाईमलाई, एसएच 6 में निथ्या श्री सिवन, थुलासिमथी मुरुगेसन, मनीषा रामदास SU5 में. सभी एथलीट फाइनल में एक्शन में दिखेंगे।
एथलीट दीपेश कुमार दोपहर 2:08 बजे एथलेटिक्स में जेवलिन एफ54 फाइनल में, दिलीप गावित दोपहर 2:47 बजे 400 मीटर टी47 राउंड 1 में, प्रवीण कुमार हाई जंप टी64 फाइनल में, सोमन राणा और होकाटो सेमा शॉटपुट एफ57 फाइनल में और भावनाबेन चौधरी। सिमरन भी 200 मीटर टी12 राउंड 1 में एक्शन में। पावरलिफ्टर कस्तूरी राजमणि 67 किग्रा तक के फाइनल में पदक की तलाश में। मुकाबला रात 8:30 बजे। कैनो में यश कुमार कयाक, प्राची यादव और पूजा ओझा कयाक में भाग लेंगे। सोनलबेन पटेल WS3 एकल में एक्शन में।
पूजा ओझा कयाक सिंगल 200 मीटर - केएल1 में एक्शन में
इसे भी पढ़ें- Vinesh Phogat ही नहीं, ये 6 भारतीय एथलीट भी मेडल से रह गए एक कदम दूर.. जानें Paris Olympic 2024 से जुड़े रोचक फैक्ट्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।