कई बार हमारे सामने कोई ऐसी तस्वीर आ जाती है जिसे समझने के लिए एक बार से ज्यादा देखना पड़ता है। इसे ऑप्टिकल इल्यूजन या नजर का भ्रम भी कहा जाता है। हम तस्वीर को कैसे देखते हैं उससे ज्यादा हमारा दिमाग उसे कैसे समझना है ये मायने रखता है। ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी किसी तस्वीर को देखने से हमारी पर्सनैलिटी के सीक्रेट्स पता चल सकते हैं। आज जिस तस्वीर के बारे में हम बात कर रहे हैं वो आपकी पर्सनैलिटी के सीक्रेट्स बता सकती है।
ऑप्टिकल इल्यूजन को लेकर क्या कहती है साइकोलॉजी?
इस तस्वीर का आंकलन 'Gestalt Theory of Psychology' के हिसाब से किया जा सकता है। इसके बारे में हमें फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट की सीनियर चाइल्ड और क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट और हैप्पीनेस स्टूडियो की फाउंडर डॉक्टर भावना बर्मी ने बताया है।
इसे जरूर पढ़ें- यहां दिखाई गई तस्वीरों में आपको एक नजर में क्या दिख रहा है? इससे जानें कैसी है आपकी पर्सनैलिटी
इस थ्योरी के मुताबिक अगर हम अपने दिमाग में किसी एक तस्वीर को बैठाते हैं, तो उसे दिमाग किस तरह से पढ़ता है ये हमारी पर्सनैलिटी, हाव-भाव, हमारे आस-पास का माहौल और वातावरण तय करता है। हम आंखों से जिस तस्वीर को देख रहे हैं जरूरी नहीं हमारा दिमाग भी उसे वैसे ही समझे।
ऊपर दी गई तस्वीर में सबसे पहले क्या दिखता है उसके बारे में थोड़ी सी बात कर लेते हैं।
अगर सबसे पहले दिखे हैं पेड़...
तस्वीर को पहली नजर देखने पर अगर आपने पेड़ पर ध्यान दिया है तो ये आपकी रिलेशनशिप का आधार हो सकता है। आपको रिश्ते में भरोसा ज्यादा पसंद है। हां, किसी नई रिलेशनशिप में आपको अपने पार्टनर पर ट्रस्ट करने में दिक्कत होती है। आप उन लोगों में से हैं जिन्हें "पहले इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें" वाली फिलॉसफी अच्छी लगती है। ऐसा हो सकता है कि आपको भरोसा टूटने से इतना डर लगता हो कि आप किसी नई रिलेशनशिप में जाने के पहले कम से कम 10 बार सोचती हों।
आप किसी भी चीज के लिए आसानी से कमिट नहीं करतीं। आपको लोगों से खुलने में समय लगता है और इन दो पेड़ों की तरह आप अपनी पर्सनैलिटी को भी छुपाकर रखना पसंद करती हैं।
अगर दिखता है एक डांसिंग जोड़ा...
अगर आपको सबसे पहले डांस करता हुआ जोड़ा दिखता है, तो आप अपनी रिलेशनशिप में बराबरी का दावा करती हैं। आपके हिसाब से आप और आपका पार्टनर दोनों ही बराबर हैं। आपके लिए किसी भी रिलेशनशिप में सबसे जरूरी एलिमेंट ही बराबरी है। उसके बाद ही कुछ और सोचा जा सकता है। अगर आपके रिश्ते में बराबरी नहीं होती है तो वो सही नहीं है। खाने का बिल देने की बात से लेकर घर के काम में हाथ बंटाने तक आपके साथ रहे।
आपके हिसाब से या तो आपको एक हैप्पी रिलेशनशिप चाहिए या फिर आप सिंगल रहना ही पसंद करेंगी। आप उन लोगों में से हैं जिन्हें डिस्ट्रैक्शन पसंद नहीं। जो लक्ष्य है उसकी ही तरफ देखना आपको पसंद है। फिर भले ही आस-पास कुछ भी हो आपका ध्यान नहीं भटकेगा। आपको प्यार की कद्र है और आप अपनी जिंदगी में प्यार चाहती ही हैं।
इसे जरूर पढ़ें- आपकी पर्सनैलिटी की कमी और लव लाइफ के बारे में बता सकता है ये ऑप्टिकल इल्यूजन
अगर दिखता है मूंछ वाला आदमी...
अगर आपको इस तस्वीर में सबसे पहले मूंछ वाले आदमी का चेहरा दिख रहा है तो इसका मतलब कि आपकी जिंदगी में एक खराब दौर चल रहा है। या तो आपका ब्रेकअप हो चुका है या फिर होने वाला है। आपको किसी भी तरह से अपनी जिंदगी में सब कुछ सही चाहिए। आपके हिसाब से जिंदगी का सफर इमोशनल डैमेज के साथ ही चल रहा है। आपको इस इमोशनल ट्रॉमा से दूर रहना है।
मुमकिन है कि आप इस वक्त खुद पर भी ध्यान ना दे पा रही हों। हो सकता है कि आपके दिमाग में सिर्फ और सिर्फ तकलीफ ही चल रही हो। आपको सबसे पहले हील होने की जरूरत है। अगर आप खुद पर ध्यान नहीं देंगी तो आप रोमांटिकली खुद को कहीं भी इन्वॉल्व नहीं कर पाएंगी।
तो आपने इस तस्वीर में सबसे पहले क्या देखा? अपने जवाब हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों