आपकी पर्सनैलिटी की कमी और लव लाइफ के बारे में बता सकता है ये ऑप्टिकल इल्यूजन

आपको इस तस्वीर में सबसे पहले क्या दिख रहा है वो ये बता सकता है कि आपकी लव लाइफ कैसी है और उसमें क्या कमी है। 

 
Secrets of love life with optical illusion

इंसानी दिमाग कितना तेज़ हो सकता है और वो किस तरह से किस चीज़ का मतलब निकालेगा ये पता नहीं होता। हमें कोई एक तस्वीर दिखे तो ऐसा हो सकता है कि उस तस्वीर का मतलब दो लोग अलग-अलग निकालें। साइकोलॉजी काफी हद तक आपकी पर्सनैलिटी पर निर्भर करती है। जैसे आपकी पसंद और नापसंद भी आपकी पर्सनैलिटी पर निर्भर करती है जैसे किसी को लाल रंग अच्छा लगता है तो किसी को सफेद भाता है। पर आपकी पर्सनैलिटी किस तरह की है और उसके सीक्रेट्स क्या हैं वो साइकोलॉजी कई तरह से बता सकती है।

उदाहरण के तौर पर ऑप्टिकल इल्यूजन जैसी कोई तस्वीर अगर सामने आती है तो उसमें पहले आपको क्या दिखता है वो इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी पर्सनैलिटी कैसी है?

साइकोलॉजी से कैसे पता चलेगा तस्वीर का हाल?

ऑप्टिकल इल्यूजन के लिए 'Gestalt Theory of Psychology' के हिसाब से डिफाइन किया जाता है। ये थ्योरी बताती है कि हमारे इर्द-गिर्द दुनिया को जिस तरह से हम दिखते हैं, जिस तरह से उसे इंटरप्रिट करते हैं वो हमारी पर्सनैलिटी पर निर्भर करता है और इस तरह से हमारा व्यक्तित्व उभरता है।

अब अगर हम ऊपर दी गई तस्वीर की बात करते हैं तो आपको सबसे पहले क्या दिखा वो बता सकता है कि आपकी पर्सनैलिटी कैसी है।

optical illusion and love life

इसे जरूर पढ़ें- यहां दिखाई गई तस्वीरों में आपको एक नजर में क्या दिख रहा है? इससे जानें कैसी है आपकी पर्सनैलिटी

अगर आपने सबसे पहले मास्क पहने हुए महिला को देखा है तो कैसी है आपकी पर्सनैलिटी?

अगर आपने सबसे पहले एक महिला को देखा है जिसने मास्क पहना हुआ है तो आपको एक समय पर एक इंसान पसंद तो आ सकता है और आप उसके लिए लॉयल भी हो सकते हैं, लेकिन एक समय के बाद आप उस रिश्ते से बोर हो सकते हैं। इसके बाद आपको कोई और पसंद आएगा और आपको उस इंसान के लिए लॉयल होने का मन करेगा। ये आपकी पर्सनैलिटी का हिस्सा हो सकता है और हो सकता है कि आप ऐसे हों जिसे किसी रिश्ते में बंधना सही ना लगता हो।(ऐसे पता करें पार्टनर लॉयल है या नहीं)

आपको रोमांस का शुरुआती दौर बहुत अच्छा लगता है, लेकिन उसके आगे सही नहीं लगता।

अगर दिख रही है खाली नाव तो कैसी है आपकी पर्सनैलिटी?

अगर आपको खाली नाव देखने का मतलब है कि किसी अनजान चीज़ की ओर आकर्षित होना। आपको प्यार में पड़ने का और अनजान लोगों को जानने का मन करता है। कुछ लोग अनजान चीज़ों और लोगों से डरते हैं, लेकिन आप नहीं। आपके हिसाब से किसी अनजान से मिलकर उसके प्यार में पड़ना बहुत ही डरावना हो सकता है और इसलिए ही ये आपको ज्यादा रोमांचक लग सकता है।(भाग्यांक 3 वालों की लव लाइफ)

हालांकि, नया एडवेंचर ढूंढने के चक्कर में ऐसा हो सकता है कि किसी को आपसे थोड़ी सी परेशानी हो जाए। नए लोगों से मिलना बहुत अच्छा होता है, लेकिन असल में वो लोग ही होते हैं और उन्हें इंसान समझना चाहिए एडवेंचर नहीं।

अगर आपको सबसे पहले एक कपल दिखा है तो कैसी है आपकी पर्सनैलिटी?

आपके लिए प्यार का मतलब सिक्योरिटी होता है। आपकी जिंदगी का सबसे खुशनुमा अंदाज ही सिक्योरिटी हो सकता है। अगर आपने इसे देखा है और एक जोड़ा दिखता है तो इसका मतलब आपको भरोसा, प्यार और लंबा साथ चाहिए। आप हर रिश्ते में यही ढूंढते हैं और इसके साथ ही आपको अपनी जिंदगी कुछ नई तरह से जीना तो होता है, लेकिन आपकी कमी ये है कि इस फीलिंग को आप छोड़ नहीं सकते हैं।

आपको शुरुआती दौर से ही सिक्योरिटी चाहिए और आप उसके लिए इंतज़ार करने को तैयार नहीं हैं। सिक्योरिटी टाइम के साथ ही आती है और इसका मतलब ये नहीं कि आप शुरुआती दौर में ही ये बातें सोचने लगें। हालांकि, सिक्योरिटी अच्छी होती है, लेकिन आपको थोड़ा इंतज़ार करना सीखना पड़ेगा।

इसे जरूर पढ़ें- तस्वीर में सबसे पहले क्या दिखा इससे खुल सकते हैं आपकी लव लाइफ के सीक्रेट्स

अगर आपको नाव चलाने वाला दिखा है तो कैसी है आपकी पर्सनैलिटी?

अगर आपको नाव चलाने वाला दिखता है तो इसका मतलब आप अपनी जिंदगी की परेशानियां और इनसिक्योरिटीज को रोजाना जीते हैं और उनसे लड़ते हैं। ये बहुत ही अच्छा हो सकता है कि आप अपनी जिंदगी के इस हिस्से को भी देखें। अगर आपको ऐसा कोई मिलता है जो आपकी इनसिक्योरिटी को कम कर सकता है तो आपको ये बहुत अच्छा लगता है।

आप अपने इमोशन्स को कंट्रोल करने में थोड़ा समय लगाते हैं और यही कारण है कि कई बार आपके इमोशनसआपको परेशान कर देते हैं। आपको ये ध्यान रखना है कि अगर आपको दिल खोलना है किसी के लिए तो कोई अपेक्षा ना रखें।

आपने इस तस्वीर में सबसे पहले क्या देखा? हमें इसके बारे में आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP