किसी भी रिलेशनशिप में लॉयलटी बहुत ज्यादा जरूरी होती है। अगर किसी रिश्ते में ट्रस्ट नहीं है तो वो रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल सकता है। हमारे सामने ना जाने कितने ऐसे किस्से आते हैं जहां पर रिलेशनशिप में चीटिंग करने की बात सामने आती है। पति ने पत्नी को धोखा दिया, पत्नी प्रेमी के साथ भाग गई, गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को चीट किया ऐसी खबरों से टीवी और न्यूजपेपर भरे रहते हैं, लेकिन समझने वाली बात ये है कि एक लॉयल पार्टनर कैसे खोजा जाए?
आखिर कैसे ये पता किया जा सकता है कि एक पार्टनर आपके लिए लॉयल है या नहीं है? अगर साइकोलॉजी के हिसाब से देखा जाए तो क्या साइंस ऐसे कुछ लक्षण बता सकती है जो एक लॉयल पार्टनर ढूंढने में मदद कर सकें?
हमने इसके बारे में जानने के लिए फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट की सीनियर चाइल्ड और क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट और हैप्पीनेस स्टूडियो की फाउंडर डॉक्टर भावना बर्मी से बात की।
डॉक्टर भावना का कहना है कि किसी भी रिश्ते में वफादारी और इज्ज़त एक साथ होती है। अगर आपके दिल में किसी के प्रति रिस्पेक्ट नहीं है तो वफादारी की उम्मीद करना मुश्किल है। किसी भी रिश्ते की पहली स्टेप ही यही होती है कि उसमें रिस्पेक्ट होनी चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें- Relationship Tips: रिलेशनशिप को बनाना चाहती हैं मजबूत तो इन छोटी-छोटी गलतियों से बचें
डॉक्टर भावना के हिसाब से लॉयल पार्टनर की पर्सनालिटी में कुछ ऐसे लक्षण हो सकते हैं-
फ्यूचर के बारे में बात करना
कोई पार्टनर अगर फ्यूचर के बारे में बात नहीं करता है तो इसका मतलब ये निकाला जा सकता है कि वो आपके प्रेजेंट में भी ठीक तरह से इन्वेस्टेड नहीं है। अगर कोई लंबे समय तक आपके साथ नहीं रहना चाहता है तो वो आपके लिए मौजूदा समय में भी सही नहीं होगा। एक लॉयल पार्टनर फ्यूचर की बातों को कभी इग्नोर नहीं करेगा और हमेशा उसके फ्यूचर में आप रहेंगी।
रिलेशनशिप में इन्वेस्ट रहना
डॉक्टर भावना के मुताबिक अगर कोई एक रिलेशनशिप को ऐसे ट्रीट कर रहा है जैसे वो उसका काम हो और बस काम की तरह ही मिलना है, रोजाना बात करनी है और एक्स्ट्रा कुछ भी करने को तैयार नहीं है तो वो इंसान रिलेशनशिप को लेकर सीरियस नहीं है। वो आपके साथ होते हुए भी आपके साथ नहीं रहते हैं। पर एक लॉयल पार्टनर हमेशा रिलेशनशिप में इन्वेस्ट रहेगा और आपकी तरह ही उसे इसकी कद्र होगी।
बाकी लोगों के साथ फ्लर्ट ना करना
आपके साथ होते हुए भी किसी और से फ्लर्ट करना और आपके पीठ-पीछे इस तरह की हरकतों को और ज्यादा करना ये कभी भी एक लॉयल पार्टनर का लक्षण नहीं हो सकता है। अगर आप उनकी इस हरकत से कंफर्टेबल नहीं हैं तो भी वो इंसान इस तरह की हरकतों को बंद नहीं करता। ऐसे में आपका पार्टनर की लॉयलटी पर शक करना वाजिब है। एक लॉयल पार्टनर ये समझेगा कि आपको किस चीज़ से परेशानी है और उसे कभी भी नहीं करेगा।
आपको प्राथमिकता देना
आपके आगे अगर पार्टनर हमेशा अन्य चीज़ों को चुनता है जैसे दोस्त, ईवेंट, पार्टी और लगभग हर बार आपको उनके इंटरेस्ट के लिए लड़ना पड़ता है तो पार्टनर की लॉयल नहीं हो सकता। हां, ऐसे मामलों में ये हो सकता है कि पार्टनर का इंटरेस्ट आप पर से हट रहा है या फिर वो कहीं और इन्वॉल्व हो गया है। एक लॉयल पार्टनर हमेशा आपको प्राथमिकता देगा और कभी भी आपको हर्ट करने के बारे में नहीं सोचेगा।(पार्टनर के साथ बढ़ती हुई दूरियों को कैसे कम करें)
हमेशा केयर करते रहना
पार्टनर पहले आपकी बहुत केयर करता था, लेकिन अब धीरे-धीरे उसकी केयर कम हो रही है। अब धीरे-धीरे पार्टनर आपके साथ उस तरह का व्यवहार नहीं कर रहा है जिस तरह का उसे करना चाहिए। किसी रिलेशनशिप की शुरुआत में तो ये ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे आप उसके लिए मायने नहीं रखती हैं। एक लॉयल पार्टनर हमेशा केयर करेगा और रिलेशनशिप की शुरुआत में आप पर जितना ध्यान दिया जा रहा था उतना ही ध्यान अब भी दिया जा रहा होगा।
इसे जरूर पढ़ें- दिखने लगे हैं ये लक्षण तो समझें कि आपकी रिलेशनशिप होने वाली है खत्म
पार्टनर आपसे चीज़ें नहीं छुपाता है
किसी चीज़ को लेकर सीक्रेटिव रहना, सवाल करने पर गुस्सा करना, बिना किसी बात के बहस करना या फिर अपनी बातों को छुपाना लॉयल पार्टनर की निशानी नहीं है। अगर पार्टनर लॉयल होगा तो वो चीज़ों को लेकर आपसे बहाने नहीं बनाएगा।
उसने कभी किसी और के साथ चीट नहीं किया होगा
लॉयल पार्टनर कभी चीट नहीं कर सकता है। अगर किसी ने पहले आपके साथ चीटिंग की है तो ट्रस्ट इश्यू होना यकीनन वाजिब है। धोखा देना कभी गलती नहीं बल्कि हमेशा च्वॉइस होती है।
Recommended Video
किसी रिश्ते में अगर पार्टनर बार-बार आपकी बेइज्जती करता है, आपको पसंद ना होने के बाद भी बार-बार वो हरकतें कर रहा है तो आपको एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए। रिलेशनशिप की समस्याओं को बिल्कुल इग्नोर नहीं करना चाहिए। आपका इस मामले में क्या लगता है इसके बारे में हमें आर्टिकल के नीचे मौजूद कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों