कहते हैं कि पति पत्नी का रिश्ता अटूट होता है क्योंकि यह प्यार और विश्वास की नीव पर टिका होता है। यही सच भी है, क्योंकि शादी के बाद दोनों में भरपूर प्यार रहता है। लेकिन बीतते समय के साथ इसकी रंगत फीकी पड़ने लगती है और रिश्तों में दूरियां आने लगती हैं। जो इस कदर बढ़ जाती हैं कि एक दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान कम होने लगता है। और ऐसी सिचुऐशन के कुछ डिफाइन रीज़न होते हैं जिनको फिक्स करके आप अपने रिश्ते को फिर से जवां कर सकती है। तो चलिए आपको बताते हैं कि किन बातों का ख्याल रखकर आप अपने रिश्ते को सिक्योर कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:पार्टनर से मनी टॉक करते समय इन छोटी-छोटी बातों को ना करें नजरअंदाज
बिजी लाइफ के हेक्टिक सिड्यूल के चलते एक कपल के बीच दूरियां बढ़ने लगती हैं इसलिए आप अपने पार्टनर के नज़दीक रहने का एक भी मौका हाथ से न जाने दे।किसी भी टॉपिक को लेकर उनसे बात करती रहे हैं। शेयरिंग दूरी करने का सबसे अच्छा ऑप्शन है। अपने ऑफिस का इंट्रेस्टिंग कन्वर्सेशन तो कभी एफ एम रेडियो पर सुना हुआ कोई जोक सुनाकर माहौल को हल्का बनाए।
अपने बीच की किसी बहस को ज्यादा न बढ़ाये हो। लम्बे समय तक नाराज़ रहने से रिश्ते में बेरुखी बढ़ने लगती है। आप ऐसा न करें,आज हुई बहस की नाराज़गी को सुबह इधर उधर की बातों के साथ दरकिनार कर दें। सब बातों को भुला कर दिन की नयी शुरुआत करें।
रिश्ता जब ही फलता फूलता है जब आपकी अक्सेप्टशन कम हो। अपने पार्टनर से सब कुछ मिलने की ही उम्मीद न रखे बल्कि बिना अक्सेप्टशन के उनको वो दे जो आप उनसे पाना चाहती हैं।छोटी छोटी चीज़ें ही हस्बैंड वाइफ के रिश्ते में कमाल का असर कर जाती हैं और आपको पता ही नहीं चलता कि देते देते आपको वो मिलने लगा है जिसकी आपको हमेशा से चाहत थी।
इसे भी पढ़ें:यह संकेत बताते हैं कि आपको मिल गया है अपना Soulmate
आस पास बहुत से लोगों की मौजूदगी के बाद भी अगर आप अकेले महसूस करते हैं तो इसका मतलब साफ़ हैं कि आपके रिलेशन के बीच डिस्टेंस क्रिएट हो रहा है। लेकिन आप अपने पार्टनर के साथ ऐसा बिलकुल न करें उनके स्ट्रगल टाइम पर उनकी साथी बने। अगर वो परेशान हैं तो उनकी हमदर्द बने। जरूरी नहीं कि इससे उनकी प्रॉब्लम सोल्व हो जायेगी लेकिन आपका इमोशनल टच भी उनको एक अलग अहसास देगा और जरूरत पड़ने पर आपको भी वो कंधा मिल जाएगा जिस पर आप सिर रखकर आंसू बहा सके।
Image credit: Google
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों