इतनी बडी दुनिया में हम कई लोगों से मिलते हैं। उनमें से कुछ लोग हमें अच्छे लगते हैं और उनसे दोस्ती हो जाती हैं। इन्हीं लोगों में कोई ऐसा होता है, जो सबसे अलग व खास होता है और कई बार उससे हमारा रिश्ता भी जुड़ जाता है। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि वह व्यक्ति हमारा soulmate ही हो। अगर ऐसा नहीं होता तो रिश्ते में दिक्कतें आती हैं और इतनी अधिक परेशानी होती है कि उनकी राहें जुदा हो जाती हैं।
वैसे ऐसा कहा जाता है कि जन्म से पहले ही हमारा soulmate का नाम निर्धारित कर दिया जाता है। हर soul के लिए एक परफेक्ट soulmate होता है। बस वह आपको कब और कहां मिले, इसके बारे में कहा नहीं जा सकता। एक soulmate आपको पूरा करने में मदद करता है। वैसे ऐसा जरूरी नहीं है कि आपका soulmate पूरी तरह परफेक्ट हो या फिर आपको कठिन परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन कठिन परिस्थितियों में पार्टनर आपका सपोर्ट सिस्टम बनकर सामने आता है।
इसे जरूर पढ़ें-डेट पर इन बातों पर चर्चा करने से बचें वरना डेट हो जाएगी बोरिंग
हालांकि बहुत सी लड़कियों के लिए यह समझ पाना मुश्किल होता है कि आप जिसे पसंद कर रही हैं या जिसके साथ अपना जीवन बिताने के बारे में सोच रही हैं, वह आपका सच्चा जीवनसाथी है भी या नहीं। तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ संकेतों के बारे में बता रहे हैं, जो यह बताते हैं कि आपको आपका सच्चा साथी मिल गया है-
पूछे खुद से
ऐसा कोई टेस्ट नहीं है जो यह बताता है कि आपको अपना सच्चा साथी मिल गया है या नहीं। बस आपको अपनी gut feeling पर भरोसा करना होता है। जब आपको अपना सच्चा साथी मिलता है तो आपको मन ही मन इस बात का अहसास होने लगता है। जब वह आपके साथ होगा तो आप खुद को उर्जावान महसूस करेंगे। उसकी उपस्थिति में आपको काफी अच्छा महसूस होगा। आपको उस कनेक्शन का अहसास होगा जो एक soulmate के मिलने पर होता है।
अच्छी दोस्ती
किसी भी रिश्ते की नींव दोस्ती ही होती है। जब आप अपने सच्चे पार्टनर से मिलती हैं तो आपके बीच दोस्ती का रिश्ता जरूर कायम होता है। अगर आप अपने पार्टनर पर भरोसा करती हैं और उसकी अच्छी दोस्त हैं तो यह वास्तव में अच्छा संकेत है।
कंफर्टेबल फील करना
हर इंसान का अपना एक औरा होता है और जब आप अपने पार्टनर के साथ होती हैं और आपको बेहद calm व comfortable फील होता है तो यह भी एक संकेत है कि वह व्यक्ति आपका सच्चा साथी है। वैसे भी कपल्स एक-दूसरे के साथ काफी समय बिताते हैं और इसलिए उन्हें अपने पार्टनर के साथ रहते हुए कंफर्टेबल फील करना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें-Couple Goals: साथ में करें जिम वजन घटाएं प्यार बढ़ाएं
एक-दूसरे का सम्मान
सम्मान के बिना एक रिलेशन कुछ भी नहीं है। इसलिए अगर आपका साथी आपका सम्मान नहीं करता या फिर आपको आपके कार्यों के लिए admire नहीं करता तो इसका अर्थ है कि वह आपका सच्चा जीवनसाथी नहीं है। एक सच्चे जीवनसाथी को आपकी भावनाओं और विचारों का सम्मान करना चाहिए। उन्हें आपकी सराहना और प्यार करना चाहिए और हमेशा आपके साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों