पार्टनर से मनी टॉक करते समय इन छोटी-छोटी बातों को ना करें नजरअंदाज

पैसों जैसे संवेदनशील मुद्दे पर पार्टनर से बात करते समय आपको इन छोटी-छोटी बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। 

talk to partner about money m

पैसों का मुद्दा जितना अहम् होता है, उतना ही संवेदनशील भी। रिश्ता सिर्फ प्यार पर ही नहीं टिकता, बल्कि पैसे भी इसमें उतना ही अहम् रोल अदा करते हैं। कई बार दो कपल्स सिर्फ पैसों के मुद्दे को लेकर एक-दूसरे से जुदा हो जाते हैं। रिश्ते के शुरूआत में भले ही कपल्स इस ओर ध्यान ना दें, लेकिन धीरे-धीरे आमदनी से लेकर पैसों की सेविंग और खर्च को लेकर उनके बीच झगड़े शुरू हो जाते हैं। जिस तरह हर व्यक्ति का स्वभाव व उसके सोचने का तरीका अलग होता है, ठीक उसी तरह मनी मैनेजमेंट को लेकर भी व्यक्ति काफी अलग होता है। जहां एक ओर महिलाएं स्वभाव से बचत करने में विश्वास रखती हैं, वहीं पुरूषों का स्वभाव थोड़ा खर्चीला होता है।

अगर एक कपल्स के बीच पैसों की सेविंग और खर्च को लेकर स्वभाव एकदम विपरीत हो तो इससे उनके बीच तनाव हमेशा ही बना रहता है। हालांकि इस समस्या से निपटना इतना भी मुश्किल नहीं है। कई बार लड़कियां इस बात को लेकर भी कशमकश में रहती हैं कि वह अपने पार्टनर से पैसों की बात कैसे करें। अगर आप भी ऐसी ही किसी उलझन में हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको अपने पार्टनर से मनी टॉक करने के स्मार्ट तरीकों के बारे में बता रहे हैं-

शुरूआत में ही करें बात

talk to partner about money talk initially

मनी टॉक करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप रिलेशन की शुरूआत में ही इस बारे में बात कर लें। अक्सर कपल्स शुरूआत में इस बारे में बात करने से बचते हैं और जब उनके बीच -- शुरू होते हैं, तब वह एक-दूसरे पर ब्लेम गेम खेलते हैं। जिसके कारण रिश्ते में कड़वाहट पैदा होती है। इसलिए अगर आप किसी के साथ जुड़ रही हैं तो उसकी अन्य आदतों के अलावा मनी हैबिट्स के बारे में भी जान लें।

इसे जरूर पढ़ें-शादी के बाद सेविंग के लिए आजमाएं ये 5 तरीके, कुछ ही साल में बन जाएंगी लखपति

उठाएं छोटे-छोटे कदम

talk to partner about money small steps

मनी टॉक करते समय आपको बड़े कदमों की जगह छोटे-छोटे कदम उठाने चाहिए। मसलन, आप दोनों बैठकर रिटायरमेंट के बारे में बात करने की जगह छोटे-छोटे खर्चों व छोटी-छोटी सेविंग को लेकर चर्चा करें। ध्यान रखें कि आपका मनी मैनेजमेंट ऐसा होना चाहिए, जिसमें दोनों की खुशी शामिल हों।

जानें राय

talk to partner about money taking opinion

जब आप मनी टॉक कर रही हैं तो जजमेंटल बिल्कुल भी ना हों। मसलन, आप क्या चाहती हैं। कितना खर्च और कितना सेव करना चाहती हैं, इसके बारे में ही बात करें। बल्कि सामने वाले व्यक्ति से भी जानें कि वह पैसों का प्रबंधन कैसा करना चाहता है।

इसे जरूर पढ़ें-ट्रैवलिंग के दौरान पैसे बचाने में आपके काम आएंगे यह टिप्स

अगर वह कोई ऐसी बात कहता है, जो आपको पसंद नहीं है ते आप पूरी तरह मना करने की जगह उससे पूछें कि क्या हो, अगर हम ऐसा करें या फिर अगर उस तरह से मनी मैनेजमेंट किया जाए तो कैसा रहेगा। इस तरह दोनों की खुशी व सहमति से ही कोई कदम आगे बढ़ाएं।

सेट करें मनी गोल्स

talk to partner about money set money goals

मनी टॉक करते समय आप दोनों को मिलकर कुछ मनी गोल्स सेट करने चाहिए। जिसे पूरा करने के लिए आप दोनों ही जिम्मेदार होंगे। जब आप दोनों के मनी गोल्स सेट करेंगे तो इससे आपको बचत करने में आसानी होगी। साथ ही जब आप दोनों के गोल्स एक ही होंगे, तो इससे आपके बीच पैसों को लेकर किसी तरह की अनबन नहीं होगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP