अगर आपके महीने के खर्च बहुत ज्यादा हैं और इसी वजह से आप बड़ी सेविंग्स नहीं कर पा रही हैं तो आपको अफसोस करने की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर आपको लगता है कि हर महीने आपको एक बड़ी रकम की बचत करनी चाहिए और 500 या 1000 रुपये तक बचत नहीं की तो कोई फायदा नहीं है तो अपने सोचने का नजरिया बदलिए, क्योंकि बचत की शुरुआत आप महज 10 रुपये से भी कर सकती हैं।
अगर आप वर्किंग हैं और आप पर कई तरह की जिम्मेदारियां हैं तो मुमकिन है कि आपके पास भविष्य के लिए सेविंग करने के लिए आपके पास बड़ी रकम ना बचती हो। ऐसे में आप जैसे घर की गुल्लक में पैसे जमा करती हैं, वैसे रोज के खर्च में से थोड़े-थोड़े पैसे बचाकर बचत करना शुरू कर सकती हैं, इस तरह से अपनी छोटी बचत को आप कुछ समय बाद बड़ी बचत में तब्दील कर सकती हैं। इसके लिए पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट की स्कीम आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, जो छोटी बचत को बड़ा करने में काफी मददगार है। इस स्कीम के तहत आपको हर अंतराल पर पैसे जमा करने की जरूरत पड़ती है।
बैंक के रेकरिंग डिपॉसिट से ज्यादा फायदेमंद
पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट यानी RD में अब सालाना ब्याज 7.3 फीसदी मिलता है। इसकी तुलना में एसबीआई (6.80 - 6.85 फीसदी ), कोटक बैंक (6.50 - 7.30 फीसदी), बैंक ऑफ बड़ौदा (5.75 - 6.85 फीसदी ), आईडीबीआई बैंक (6.00 - 7.05 फीसदी) ब्याज दे रहे हैं। यानी बैंकों की आरडी से ज्यादा फायदेमंद है पोस्ट ऑफिस का रेकरिंग डिपॉजिट। वहीं अगर आप इन पैसों को बैंक के बचत खाते में रखते हैं तो ज्यादातर बैंक इस 4 फीसदी तक ही ब्याज देते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: पीपीएफ या ईएलएसएस, किसमें निवेश से मिलेगा बेहतर रिटर्न जानिए
10 रुपये से खुलता है अकाउंट
पोस्ट ऑफिस की आरडी के लिए महज 10 रुपये की जरूरत होती है। इसमें हर महीने कम से कम 10 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 5 के मल्टिपल में कितनी भी रकम जमा कर सकती हैं। इस छोटी बचत से आप पर किसी तरह का फाइनेंशियल प्रेशर भी नहीं पड़ता और आप आसानी से हर महीने थोड़ा-थोड़ा करके बड़ी मात्रा में धनराशि इकट्ठा करने में भी कामयाब होती हैं।
गुल्लक की तरह करें बचत
जिस तरह महिलाएं घर में रखें किसी बटुए या पिगी बैंक में रोज कुछ न कुछ बचत करके डाल देती हैं हैं, उसी तरह से इस स्कीम से आप सेविंग कर सकती हैं और इस पर ब्याज भी पा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:अभी से ही सिखाएं अपने लाडले को पैसों की एबीसीडी
कैसे फायदेमंद है ये स्कीम
अगर आप पोस्ट ऑफिस की इस रेकरिंग डिपॉजिट की स्कीम में अपने खर्च से कुछ न कुछ बचाकर रोजाना 100 रुपये जमा कर देती हैं, तो इस लिहाज से आपकी मासिक बचत आरडी में 3000 रुपये की हो जाएगी। इससे 5 साल में आपका करीब 2.25 लाख रुपये का फंड तैयार हो जाएगा। इस तरह से 5 साल में कुल जमा पर आपको करीब 43,000 रुपये का अतिरिक्त फायदा होगा। 3000 रुपये हर महीने जमा करने पर आपको इस तरह से फायदा होता है (कुल वैल्यू की राशि में ब्याज दर के हिसाब से थोड़ा-बहुत फर्क हो सकता है) -
समय निवेश कुल वैल्यू
पहला साल 3000 रु 38628 रु
दूसरा साल 6000 रु 80076 रु
तीसरा साल 9000 रु 124559 रु
चौथा साल 12000 रु 172269 रु
पांचवा साल 15000 रु 223473 रु
कैसे खुलता है खाता
आप आरडी अकाउंट किसी भी पास के पोस्ट ऑफिस में 10 रुपये की छोटी रकम जमा करने के साथ खोल सकती हैं। अच्छी बात ये है कि आप एक या एक से ज्यादा अकाउंट भी खोल सकती हैं। छोटे बच्चों के नाम पर भी यह अकाउंट खोला जा सकता है। 10 साल या उससे अधिक उम्र होने पर बच्चे इसे खुद ऑपरेट कर सकते हैं। इसमें दो लोग मिलकर ज्वाइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:एफडी में निवेश बेहतर है या पीपीएफ में, एक्सपर्ट से जानिए
आरडी खाते से मिलते हैं ये फायदे
Recommended Video
- रेकरिंग डिपॉजिट में फायदा निवेश की हुई रकम के आधार पर मिलता है। हर महीने एक तय राशि का निवेश इसमें निवेश किया जा सकता है। आरडी के लॉक-इन फीचर के तहत रकम जमा होने की शुरुआत से आखिर तक ब्याज दर एक समान रहती है और डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट शुरुआत में ही लॉक इन हो जाता है। यानी ब्याज दर कम होने पर आरडी में पैसे जमा करना फायदेमंद रहता है।
- रेकरिंग डिपॉजिट से सेविंग मैनेजमेंट आसान होता है और बार-बार फिक्स डिपॉजिट के बजाय इसमें झंझट कम होता है।
- आरडी में छोटे फाइनेंशियल गोल्स के लिए रकम इकट्ठा की जा सकती है।
- आरडी आप 10 साल तक के लिए कर सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों