चारदीवारी से बाहर निकलकर निवेश करने लगी महिलाएं, कमा रहे कई गुना पैसा

महिलाओं की बढ़ती जागरुकता का ही नतीजा है कि महिलाएं एफडी, आरडी से बाहर निकलकर म्यूचुअल फंड तक में पैसा जमा करने लगी हैं और अच्छा रिटर्न कमा रही हैं।

women are  earning good  returns by saving tips

महिलाओं की इमेज हमेशा खर्च करने वाली की रही है। जबकि देखा जाए तो बचत करने में पुरुषों के मुकाबले महिलाएं आगे हैं। सर्वे से पता चला है कि बचत के मामले में महिलाएं पुरुषों से अधिक जागरुक हैं। इतना ही नहीं, इस सर्वे में यह भी चौकाने वाली बात पता चली कि महिलाएं अब बैंक से लेकर म्यूचुअल फंड तक में पैसा जमा कर बचत कर रही हैं।

महिलाओं की भागीदारी पहले घर तक ही सीमित थी, इसलिए पहले महिलाएं पैसे घर में कहीं छुपाकर रखती थी। अब सब काफी बदल गया है। अब महिलाएं पैसे घर पर नहीं बचत खातों में पैसा जमा कर रही हैं। महिलाओं को यह बात समझ आ गई है कि घर में पैसे रखने से पैसे उतने के उतने ही रहते हैं जबकि इन पैसों को बैंक में जमा कर अधिक पैसा कमाया जा सकता है

इसे जरूर पढ़ें-शादी के बाद सेविंग के लिए आजमाएं ये 5 तरीके, कुछ ही साल में बन जाएंगी लखपति

महिलाओं के पास आमतौर पर बचत का एक सबसे आसान तरीका है वो है कि मोहल्ले की कुछ महिलाएं महीने में कुछ पैसा जमा करती हैं, जिसे उनमें से किसी एक महिला को इन पैसों को दिया जाता है। अधिकतर समय देखा गया कि महिलाएं इन पैसों से अपने लिए ज्वेलरी बना लेती हैं। लेकिन इस तरह के बचत तरीकों में कुछ खामियां भी हैं। हो सकता है कोई महिला अगली बार पैसे देने में असमर्थ हो, हो सकता है कोई बिना बताएं मोहल्ला छोड़कर चली जाए। इसलिए सबसे अच्छा है कि पैसा बैंक में रखा जाए। बैंक कुछ हद तक भरोसा करने लायक होते हैं।

smart tips for money saving ()

सेविंग अकाउंट

ममता ने बताया कि उन्हें उनके पति हर महीने हजार रुपये खर्च के लिए देते थे जिन्हें वह घर में ही संभालकर रखती थी। जब कभी जरुरत होती तो कोई सामान खरीद लेती। लेकिन जब उसे पता चला कि पड़ोसन रानी ने बैंक में पैसा जमा कर काफी पैसा बना लिया है, तो उसे भी बैंक में पैसा जमा करना शुरु किया। अब ममता को घर में पैसे रखने और बैंक में पैसे जमा करने के फायदे समझ आ गया।

नियमित आय नहीं होने पर आप बैंक में सेविंग अकाउंट (बचत खाता) खोल सकते हैं इसमें थोड़ा बहुत ब्याज मिल जाता है। अगर आप हर महीने कुछ नियमित पैसा डाल सकते हैं तो बचत खाते से अधिक ब्याज पा सकते हैं। इसके लिए आरडी (आवर्ती जमा) अकाउंट खोलना होगा। इतना ही नहीं त्योहार या किसी खास मौकों पर मिलने वाली रकम को बैंक के एफडी (फिक्स डिपॉजिट) अकाउंट में जमा कर सकते हैं जिस पर आरडी से भी ज्यादा ब्याज मिलता है।

smart tips for money saving

म्यूचुअल फंड

कुछ दिनों बाद ममता को पता चला कि उनकी ननद पिंकी म्यूचुअल फंड में पैसा जमा कर उनसे भी ज्यादा कमाती है। ममता को लगा कि वह जॉब करती हैं इसलिए ननद तो पैसा जमा कर सकती हैं लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकती। एक दिन ननद से कुछ इसी तरह बात हो रही थी तो ननद ने बताया कि नहीं भाबी, आप भी पैसा जमा कर सकती हैं वो भी मात्र 500 रुपये से शुरु कर। आपको तो भाई महीने के हजार रुपये देते हैं। फिर कुछ आप ट्यूशन से भी कमा लेती हो। बीच-बीच में आपको आपके भाई लोग भी पैसा देकर चले जाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-अभी से ही सिखाएं अपने लाडले को पैसों की एबीसीडी

पिंकी ने अपनी भाबी को म्यूचुअल फंड के बारे में समझाया। उन्होंने बताया कि हर महीने पांच सौ रुपये जमा करने से दस साल में आपका पैसा बढ़कर सवा से डेढ़ लाख रुपये तक हो जाएगा। जबकि अगर आपने घर में रखे होते तो सिर्फ ये साठ हजार ही जमा होते। फिर त्योहार पर आपको भाई लोग बहुत सारा पैसा देते हैं आप उन्हें भी जमा कर सकती हैं। जहां तक बात रही निकालने की तो वो भी दिक्कत की बात नहीं है। जब चाहो, जितना चाहो उतना पैसा निकाल लो। कोई आरडी और एफडी थोड़ा है कि पूरी की पूरी तोड़नी पड़ेगी।

ममता को यह बात कुछ समझ में आई। उसने पति को बताया कि वह भविष्य में उनकी आर्थिक मदद करेगी बस उसके लिए उन्हें हर महीने एक हजार की जगह कुछ ज्यादा पैसे देने होंगे।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP