साल 2019 में इन स्कीमों में निवेश करने से मिलेगा गारंटी के साथ रिटर्न

अगर आप निवेश करने में किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती तो साल 2019 में आपको इन टॉप स्कीम्स में जरूर निवेश करना चाहिए, जिनमें गारंटी के साथ मिलता है रिटर्न।

 
top investment schemes in year  to get guarantee on return main

महिलाएं सही मायने में अपनी स्थिति तभी मजबूत कर सकती हैं, जब वे फाइनेंशियली मजबूत हों। इसके लिए बहुत जरूरी है कि महिलाएं ऐसी स्कीम्स में निवेश करें, जो पूरी तरह से सुरक्षित हों और जिनमें गारंटी के साथ रिटर्न मिले। नया साल वो मौका होता है, जब महिलाएं नए सिरे से अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग करती हैं और फाइनेंशियल रिजोल्यूशन भी लेती हैं ताकि फ्यूचर को सिक्योर बनाया जा सके। साल 2019 आपके लिए अच्छा रहे, इसके लिए अभी से ही आपको सही तरह की सेविंग्स में इन्वेस्ट करने की जरूरत है। तो आइए जानते हैं कि कौन सी ऐसी टॉप स्कीम्स, जिनमें आपको मिलेगी निश्चित रिटर्न्स की गारंटी -

रेकरिंग डिपॉजिट से डालें बचत की आदत

top investment schemes in year  to get guarantee on return

रेकरिंग डिपॉसिट में आपको हर महीने एक निश्चित रकम रेकरिंग खाते में जमा करनी होती है। आमतौर पर सेविंग नहीं करने पर पैसे फिजूल में खर्च हो जाते हैं। लेकिन रेकरिंग डिपॉजिट में सेविंग करने पर आपको रेगुलर बेसिस पर सेविंग करने की आदत पड़ जाती है। इससे आप एक निश्चित समयावधि के बाद एक बड़ी रकम इकट्ठी कर सकती हैं और इस पर आपको फिक्स्ड इंट्रस्ट भी मिलता है।

मुश्किल वक्त में राहत देता है फिक्स्ड डिपॉजिट

top investment schemes in year  to get guarantee on return inside

सेविंग्स स्कीम्स में इसे सबसे सुरक्षित किस्म का इन्वेस्टमेंट माना जाता है, क्योंकि टाइम पीरियड खत्म होने के बाद भी इसमें रिटर्न मिलने की गारंटी रहती है। इससे आपकी टैक्स सेविंग की हैबिट पड़ती है, साथ ही इसमें सामान्य बचत खाते से ज्यादा इंट्रस्ट भी मिलता है। फिक्स्ड डिपॉजिट का एक और फायदा यह भी है कि बहुत ज्यादा फाइनेंशियल क्राइसिस होने पर आप इन पैसों का इस्तेमाल कर सकती हैं। खास तौर पर वर्किंग महिलाएं इस फंड को इमरजेंसी जैसी स्थितियों में यूज कर सकती हैं। इससे आपको लोन लेने या किसी से उधार मांगने जैसी स्थितियों का सामना नहीं करना पड़ता।

Read more :अभी से ही सिखाएं अपने लाडले को पैसों की एबीसीडी

PPFलॉन्ग टर्म के लिए बेस्ट ऑप्शन

top investment schemes in year  to get guarantee on return inside

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) इन्वेस्टमेंट के सबसे सेफ ऑप्शन्स में से एक है। लंबी अवधि में इसमें रिटर्न भी अच्छा मिलता है, लेकिन इसमें लिमिटेशन यह है कि 15 साल का लॉक-इन पीरियड होने की वजह से आप इसमें बीच में पैसे नहीं निकाल सकतीं। PPF में लंबी अवधि के लिए पैसों का निवेश करने पर आप अपने बच्चे की उच्च शिक्षा, बेटी की शादी या घर खरीद जैसे कामों में आपको काफी राहत मिलती है। सरकार की यह स्कीम बैंकों और डाकघरों की तरफ से चलाई जाती है। इसमें खाता खुलवाने के लिए आपका नौकरी पेशा होना जरूरी नहीं है। इसमें खाता खुलवाने पर 7.8 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इसमें मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का होता है, लेकिन आप 5 साल बाद जमा की हुई रकम का कुछ हिस्सा निकाल सकती हैं।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट्स (NSCs)

top investment schemes in year  to get guarantee on return inside

NSC सर्टिफिकेट आप पोस्ट ऑफिस से खरीद सकती हैं। इससे बचत का लाभ उठाने के साथ इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स में भी छूट मिलती है। इसमें लॉक-इन पीरियड पांच साल का होता है। ऐसे में आप शॉर्ट टर्म के लिए इसमें सेविंग कर सकती हैं और उसे समय-समय पर होने वाले खर्चों जैसे की बच्चों की फीस, घर के निर्माण या घर की किसी अहम जरूरत पर खर्च कर सकती हैं।

मंथली सेविंग स्कीम (MIS)

top investment schemes in year  to get guarantee on return inside

यह खाता भी पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है और इसमें पांच साल का लॉक-इन पीरियड होता है। 1500 रुपये से इस खाते की शुरुआत की जा सकती है। इस खाते में अधिकतम 4.5 लाख रुपये तक निवेश किए जा सकते हैं, वहीं जॉइंट अकाउंट के लिए सीमा 9 लाख रुपये की है। इस स्कीम में निवेश करके आप थोड़ा-थोड़ा करके एक बड़ी राशि इकट्ठी कर सकती हैं और अपनी इमरजेंसी सिचुएशन में उसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP