अपने रिलेशन में Spark बनाए रखने के लिए मैरिड कपल्स करते हैं यह छोटी-छोटी चीजें

अगर आप चाहती हैं कि आपकी मैरिड लाइफ में हमेशा एक स्पार्क बना रहे तो आप अपने पार्टनर के साथ यह छोटी-छोटी चीजें कर सकती हैं।

get spark in married life m

मैरिज भले ही एक रिलेशन को मजबूती देती हैं, लेकिन शादी के सात फेरे रिश्ते के खुशहाल होने की गारंटी नहीं हो सकते। जब आप लंबे वक्त तक एक व्यक्ति के साथ रहते हैं तो भले ही आप उसे बेहतर तरीके से समझने लग जाएं या फिर आपका आपसी बॉन्ड मजबूत होता चला जाए, लेकिन रिश्ते का वह स्पार्क कहीं ना कहीं खत्म सा होने लगता है। आप चाहे माने या ना माने, लेकिन शादी के बाद हनीमून पीरियड में रिलेशन में जो स्पार्क होता है, वह शादी के कुछ सालों बाद गायब सा होने लगता है।

वैसे आपको अपने आसपास ऐसे भी कुछ जोड़े देखने को मिलेंगे, जो शादी के 10-20 सालों बाद भी उतने ही रोमांटिक दिखते हैं। ऐसे कपल्स को देखकर लोग सोचते हैं कि आखिरकार इनके रिश्ते में ऐसा क्या खास है, जो इतना लंबा वक्त बीत जाने के बाद भी इनके रिश्ते का स्पार्क बना हुआ है।

इसे जरूर पढ़ें-Love-Marriage Horoscope 2020: नए वर्ष में कैसे होंगे आपके प्रेम एंव विवाह संबंध, पंडितजी से जानें

दरअसल, ऐसे कपल्स कुछ ऐसे छोटे-छोटे काम करते हैं, जिसके कारण इनके रिश्ते का नयापन बना रहता है। तो चलिए जानते हैं ऐसी ही छोटी-छोटी बातों के बारे में-

गुड नाइट किस

how to get spark in married life

कहते हैं कि एक रिलेशन में expression of love बेहद जरूरी होता है। इससे आपसी प्यार हमेशा बना रहता है। इसलिए आप भले ही कितनी भी थकी हुई हों, लेकिन अपने पार्टनर को सोने से पहले good night kiss जरूर करें। ऐसा जरूरी नहीं है कि वह किस french हो। बस आप सोने से पहले अपने पार्टनर के माथे को प्यार से चूमें और उन्हें गुड नाइट कहकर सो जाएं।

मसाज

how to get spark in married life ()

यह भी रिलेशन में केयर व प्यार दर्शाता है। साथ ही कुछ नया करने से आपके रिश्ते में भी नएपन का अहसास होता है। अपना प्यार जताने के लिए हर वक्त सेक्स नहीं किया जा सकता। लेकिन अगर आपका पार्टनर बेहद थका हुआ है तो उसे बॉडी मसाज देने से ना सिर्फ उसकी थकान दूर होती है, बल्कि आपका प्यार भी हमेशा जवां बना रहता है।

साथ में चाय

how to get spark in married life ()

यूं तो भारतीय घरों में दिन की शुरूआत चाय के साथ ही होती है, लेकिन अगर आप वह चाय अपने पार्टनर के साथ पीती हैं तो यकीनन उस वक्त का आनंद अलग ही होता है। आप रात को सोने से पहले या फिर सुबह उठने के बाद पहली चाय अपने पार्टनर के साथ पीएं और उस वक्त कुछ बातें करें। यह एक ऐसी फीलिंग है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

स्वीट नोट्स

how to get spark in married life ()

आज के समय में भले ही लोग एक-दूसरे को फोन या वाट्सएप पर मैसेज भेजते हों, लेकिन लव नोट्स का जो -- है, वह किसी फोन के मैसेज में नहीं होता। हाथ से लिखा प्यारा सा लव नोट आपके रिश्ते में प्यार को कभी भी fade नहीं होने देता।

इसे जरूर पढ़ें-इन संकेतों से पहचानें कि सही व्यक्ति से शादी कर रही हैं आप

रोमांटिक मूवीज

how to get spark in married life ()

वीकेंड पर पार्टनर के साथ एक कम्बल में बैठकर रोमांटिक मूवी देखने का मजा कुछ और ही है। जरूरी नहीं है कि आप मूवी देखने के लिए मूवी हॉल में ही जाएं। आप फुरसत के पलों में प्यार से बैठकर कोई सीरियल या मूवी साथ में एन्जॉय कर सकते हैं। इस तरह की एक्टिविटी भी रिलेशन में नयापन बनाए रखती है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP